इन दिनों ब्लैक आउटफिट्स पहनने का काफी क्रेज देखा जा रहा है क्योंकि ब्लैक कलर न सिर्फ चेहरे पर जंचता है बल्कि हमें क्लासी लुक भी देने का काम करता है। हालांकि, महिलाओं के वार्डरोब में कई तरह के ब्लैक आउटफिट्स मौजूद होते हैं, लेकिन अधिकतर महिलाएं किसी खास ओकेजन पर ब्लैक साड़ी वियर करना ही पसंद करती हैं।
क्योंकि ब्लैक साड़ी में महिलाएं काफी अट्रैक्टिव लगती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो ट्रेंडी ब्लाउज से अपनी साड़ी को और खूबसूरत बना सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लाउज आपके ओवर ऑल लुक में एक्स फैक्टर एड करता है और आपको पार्टी रेडी लुक देता है।
यही वजह है कि महिलाएं अपनी साड़ी से ज्यादा ब्लाउज पर काफी ध्यान देती हैं जैसे- ब्लाउज का डिजाइन, ब्लाउज का कलर आदि। हालांकि, कॉटन की साड़ी के साथ हर तरह के ब्लाउज चल जाते हैं, लेकिन नेट की साड़ी के ब्लाउज पर काफी फोकस करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपके लिए फुल स्लीव्स ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप नेट की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
अगर आप थोड़ी स्टाइलिश टाइप की हैं और साड़ी में एक ट्रेंडी लुक पाना चाहती हैं, तो आप सिंपल नेट का ब्लाउज सेलेक्ट कर सकती हैं। आप ब्लाउज का कपड़ा अपनी साड़ी के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं।
हालांकि, नेट ब्लाउज में आपको कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे जैसे- आप ब्लाउज के पीछे डोरी लगावा सकती हैं या फिर सिंपल डीप नेक डिजाइन करवा सकती हैं। बेहतर होगा कि आप ब्लाउज की लेंथ छोटी ही रखें।
इसे ज़रूर पढ़ें- ब्लैक साड़ी कुछ इस तरह करें स्टाइल
डीप नेक ब्लाउज का फैशन नया नहीं है बल्कि इसका चलन काफी टाइम से है, लेकिन नेट की साड़ी के साथ यह ब्लाउज बेहद अच्छा लगेगा। हालांकि, समय के साथ-साथ ब्लाउज के डिजाइनमें काफी बदलाव आता रहता है।
इसलिए आपको कई तरह के डीप नेक ब्लाउज में डिजाइन मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से सेलेक्ट कर सकती हैं जैसे- आप डीप में गोल नेक, वी-नेक या फिर बॉट नेक आदि डिजाइन करवा सकती हैं। इसके बाद गले को क्लासी लुक देने के लिए डोरी के साथ लटकन भी लगा सकती हैं।
आप ब्लैक साड़ी के साथ डिजाइनर नेक स्टाइल का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जी हां, आजकल कई तरह के डिजाइनर नेक स्टाइल ब्लाउज आपके देखने को मिल जाएंगे। फोटो में दिखाया गया डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।
आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। क्योंकि यह ब्लाउज न सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि बेहद क्लासी भी लग रहा है। हालांकि, आप ब्लाउज को बिल्कुल सिंपल भी रख सकती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो ब्लाउज का गला गोल या फिर वी-शेप का डिजाइन करवा सकती हैं।
वैसे तो आप ब्लैक साड़ी के साथ कोई भी ब्लाउज आसानी से वियर कर सकती हैं, लेकिन आजकल रफल स्टाइल ब्लाउजबीते काफी समय से ट्रेंड में हैं और अब तक काफी पॉपुलैरिटी भी प्राप्त कर चुके हैं। आप भी नेट की साड़ी के साथ रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
हालांकि, आपको रफल्ड स्लीव्स ब्लाउज कई तरह के फैब्रिक में मिल जाएंगे, जो न सिर्फ दिखने में ट्रेंडी लगते हैं बल्कि पहनने के बाद कंफर्टेबल भी होते हैं। इसके अलावा, आप ब्लैक साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज जैसे- फ्लोरल प्रिंट, चिकनकारी प्रिंट, लखनवी प्रिंट आदि भी ट्राई कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-आप भी ट्राई करें लंबी बाजू वाले ये खूबसूरत लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन्स
इन ब्लाउज के अलावा, आप ब्लैक से साथ कोई डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।