herzindagi
sana kapur wedding with mayank

दुल्हन बनीं शाहिद कपूर की बहन सना कपूर, मयंक पाहवा संग लिए सात फेरे, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड में शादियों के बीच पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी यानी शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने भी मयंक पाहवा के साथ सात फेरे ले लिए हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-03-03, 10:21 IST

आजकल बॉलीवुड में शादियों की लहर है। अभी कुछ ही दिनों पहले जहां फरहान और शिबानी शादी के बंधन में बंधे हैं वहीं उससे पहले विक्रांत मैसी, करिश्मा तन्ना और मौनी राय जैसी बड़ी हस्तियों ने भी कुछ ही समय पहले सात फेरे लिए हैं।

की शादियों के बीच अभिनेता शाहिद कपूर की सौतेली बहन यानी कि पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी सना कपूर ने भी मयंक पाहवा के साथ 2 मार्च को शादी कर ली है। शादी के पहले उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें और डांस वीडियो तेजी से वायरल हुए थे और सना ने अब अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। आप भी देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें और जानें डिटेल्स।

2 मार्च को हुई सना और मयंक की शादी

sana mayank wedding pics

बॉलीवुड की शादियों के बीच सना कपूर 2 मार्च को सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मंयक पाहवा की दुल्हनिया बन गईं। सना कपूर ने मयंक पाहवा के साथ अपनी शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सना कपूर जो अभिनेता पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं उन्होंने बुधवार, 2 मार्च को महाबलेश्वर में शादी की। इस अवसर पर उनके परिवार के करीबी शामिल हुए जिसमें एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर ने भी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं।

View this post on Instagram

A post shared by Sanah Kapur (@sanahkapur15)

एक्टर शाहिद कपूर ने मीरा कपूर के साथ दिया पोज़

शादी की तस्वीरों के बीच एक्टर शाहिद कपूर की भी मीरा कपूर के साथ तस्वीरें सामने आयीं हैं जिसमें दोनों मेड फॉर एच अदर कपल की तरह पोज देते नजर आ रहे हैं। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने अपनी और अपने पति शाहिद कपूर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो शादी के लिए तैयार दिख रही हैं। शाहिद ने शादी के लिए सफेद पजामा के साथ एक काले रंग का कुर्ता और जैकेट पहना था, जबकि मीरा ने एक आइवरी वाइट लहंगा-स्टाइल साड़ी पहनी थी। आप भी देख सकते हैं तस्वीरें -

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)

1 मार्च से शुरू हुए थे प्री वेडिंग फंक्शन

sana kapoor wedding

आपको बता दें कि शादी की रस्में 1 मार्च से शुरू हो गयी थीं जिसकी खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुईं थी, 1 मार्च, मंगलवार को खूबसूरत जोड़े की हल्दी और मेहंदी की रस्में हुईं थीं। मिली जानकारी के अनुसार शादी के सभी फंक्शन में परिवार के ख़ास लोग ही शामिल हुए।

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इसे जरूर पढ़ें:शादी के बंधन में बंधे एक्टर विक्रांत मैसी और मॉडल शीतल ठाकुर, तस्वीरें हुईं वायरल

एक्टर विवान शाह ने शेयर किया वीडियो

dance video

हैप्पी न्यू ईयर और बॉम्बे वेलवेट जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता विवान शाह ने मयंक और उनके चचेरे भाई सना के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन का स्वागत ढोल की आवाज के साथ किया जा रहा है। खूबसूरत पिंक ट्रेडिशनल ड्रेस में सना अपनी शादी के समारोह में हाथ हिलाती हुई दिखाई दे रही हैं वहीं मयंक अपनी होने वाली दुल्हनिया का हाथ पकड़कर उसके पास खड़े हैं। आप भी देख सकते हैं वीडियो-

View this post on Instagram

A post shared by Vivaan Shah (@thesurrealvivaanshah)

मेहंदी आर्टिस्ट ने शेयर की तस्वीर

View this post on Instagram

A post shared by Veena Bollywood Mehendi (@veenanagda)

शादी की रस्मों के बीच सना की मेहंदी आर्टिस्ट ने भी उनके साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सना के हाथ में खूबसूरत मेहंदी (मेहंदी के ये डिजाइन उंगलियों पर दिखेंगे सुंदर)लगी नजर आ रही है। तस्वीर में सना मेहंदी लगे हाथों को दिखाती हुई बेहद खुश नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें:शादी के बंधन में बंधे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, रजिस्टर्ड मैरिज के लिए ट्रेडिशनल तरीके से हुए तैयार, देखें तस्वीरें

सुप्रिया पाठक और रत्ना पाठक ने जमकर किया डांस

supriya pathak dance

मेहंदी सेरेमनी की एक और वीडियो सामने आयी है जिसमें सना कपूर की मां सुप्रिया पाठक और उनकी बहन रत्ना पाठक ने मेहंदी समारोह में "माथे ते चमक" गीत पर नृत्य किया, इसके साथ पंकज कपूर ने भी डांस किया। वहीं शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने सना के मेहंदी फंक्शन के लिए खुद की तस्वीरों भी शेयर की हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Indian Express Entertainment (@ieentertainment)

हरजिंदगी की तरफ से सना कपूर को शादी की बहुत-बहुत बधाइयां। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: instagram.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।