'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना वायरस। यह बात खुद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से बताई है।
Updated:- 2020-03-21, 16:15 IST
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है। कनिका 15 मार्च को लंदन से लखनऊ आई थी। कनिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि ‘पिछले 4 दिनों से मुझे फ्लू हैं, मैंने खुद का कोरोना का टेस्ट करवाया और यह COVID-19 के लिए पॉजिटिव आया हैं। मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से आइसोलेटेड हैं और डॉक्टर की सलाह का पूरा पालन कर रहे हैं। जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में आई हूं, उनकी मैपिंग भी चल रही है। मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि अगर आपको भी ऐसे लक्षण हैं तो आप कुछ दिनों के लिए अकेले रहें और चेकअप करवाएं। हम बिना घबराहट के इससे उबर सकते हैं। हमें विशेषज्ञों और हमारे स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए। सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। जय हिन्द! ख्याल रखें।’
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।