आज की महंगाई के जमाने में घर, मकान या फ्लैट खरीदना एक बहुत बड़ा Financial Investment माना जाता है। आम तौर पर भारत में लोग फ्लैट खरीदना, प्लॉट खरीदना या किराए के घर में रहना, ये तीन ही विकल्प देखते हैं।
लेकिन, ऐसे में सवाल उठता है कि कौन-सा ऑप्शन आपके लिए समझदारी भरा है। आजकल सोशल मीडिया पर काफी रील्स वायरल हो रही हैं, जिनमें कहीं बताया जाता है कि प्लॉट खरीदना बढ़िया है, तो कहीं बताया जाता है कि किराए पर रहना अच्छा ऑप्शन है। ऐसे में कई लोग काफी कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर यह फैसला कैसे लिया जाए।
इसलिए हमने इस बारे में बेसिक होम लोन के CEO, अमित मोंगा से बात करके जानने की कोशिश की कि फ्लैट खरीदने, प्लॉट लेने या किराए पर रहने वाले इन विकल्पों में क्या बेहतर है। अमित मोंगा के अनुसार, आपकी इनकम, जरूरतें, भविष्य की प्लानिंग और लाइफस्टाइल इन सब पर निर्भर करता है कि आपके लिए कौन-सा विकल्प सही रहेगा।
इसे भी पढ़ें- सोना या प्रॉपर्टी को लेकर हो रही हैं कन्फ्यूज? पैसा लगाने से पहले जान लें कहां मिलेगा ज्यादा फायदा
आजकल शहरों में लोग बिना ज्यादा मेहनत किए हुए बना बनाया फ्लैट लेना बेहतर समझते हैं। फ्लैट खरीदने का मतलब होता है कि आप किसी सोसाइटी के अंदर बनी हुई बिल्डिंग में खुद का एक घर (अपार्टमेंट) लेते हैं।
लोग जब अपने शहर से निकलकर दूसरे शहर काम के लिए जाते हैं, तो वे किराए पर रहना शुरू करते हैं। किराए पर रहने का मतलब होता है कि आप किसी और की प्रॉपर्टी में रहने के लिए हर महीने तय रकम चुकाते हैं।
इसे भी पढे़ं- घर खरीदने का सोच रही हैं, तो पहले जान लीजिए लीजहोल्ड और फ्री होल्ड का मतलब...वरना पैसों के साथ फ्लैट भी जाएगा
प्लॉट खरीदने का मतलब होता है कि आप एक खाली जमीन लेते हैं। उस जमीन पर आप अपना मनचाहा घर बना सकते हैं। फिर चाहें तो उसमें रहें, किराए पर दें या उसे लंबे समय के लिए निवेश के तौर पर रख सकते हैं। आजकल प्लॉट खरीदना निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प बन चुका है।
बेसिक होम लोन के सीईओ अतुल मोंगा का कहना है कि आजकल होम लोन के ऐसे तरीके उपलब्ध हैं, जो आपकी जरूरत के हिसाब से बने हैं और जल्दी मिल जाते हैं, जिससे घर खरीदना बहुत आसान हो गया है। यहां तक कि पहली बार घर खरीदने वाले भी आसानी से घर खरीद सकते हैं, भले ही उनके पास ज्यादा सेविंग्स न भी हो, लेकिन भविष्य में उनकी कमाई बढ़ने की संभावना होती है। बड़े शहरों में होम लोन की मासिक EMI किराए के बराबर या उससे कम ही होती है। ऐसे में किराए पर घर लेने के बजाय अपना घर खरीदना ही ज्यादा फायदेमंद है।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।