herzindagi
business mukesh ambanis daughter isha ambani gets engaged to anand piramal main

दोगुनी होने वाली है मुकेश अंबानी की खुशी, एक ही महीने हो सकती है जुड़वा बच्चों की शादी

मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के बाद अब उनकी बेटी ईशा अंबानी की भी शादी फिक्स हो गई है। ईशा ने अपने दोस्त आनंद से सगाई की है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-05-10, 16:02 IST

शादियों का मौसम आ चुका है। धीरे-धीरे करके सभी सेलीब्रिटीज़ और बिजनेसमेन के बेटी-बेटियों की शादी हो रही हैं। 8 मई को सोनम कपूर की होने वाली शादी की खबर चर्चा में थी ही कि उससे पहले के वीकेंड में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई की खबर सुर्खियों में छा गई। ईशा अंबानी ने अपने दोस्त आनंद पीरामल से सगाई की है। वे जल्द ही उनसे शादी कर पीरामल खानदान की बहु बन जाएंगी।

गौरतलब है कि ईशा के बड़े भाई आकाश अंबानी की भी इसी साल सगाई हुई थी। आकाश अंबानी ने मार्च में गर्लफ्रेंड श्लोका मेहता से सगाई की थी। खबर है कि मुकेश और नीता के दोनों बच्चों की शादी इसी साल के अंत में दिसंबर महीने में हो सकती है। इससे मुकेश अंबानी की खुशी दोगुनी हो चुकी है। 

दिसंबर में होगी दोनों की शादी

business mukesh ambanis daughter isha ambani gets engaged to anand piramal in

मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों की शादी दिसंबर में होगी। महाबलेश्वर के मंदिर में आनंद ने ईशा को प्रपोज़ किया। फिर उसके बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर दोनों के ऑफिशियली एंगेज होने की खबरें सामने आईं। इसके बाद मुकेश अंबानी का परिवार अपने दामाद आनंद पीरामल को लेकर मुंबई के इस्कॉन मंदिर पहुंचा। यहां ईशा और आनंद ने पूजा कर आशीर्वाद लिया। इनकी भी शादी दिसंबर में तय हुई है। लेकिन फिलहाल तारीख को लेकर अभी असमंजस है। सूत्रों की मानें तो मुकेश अंबानी के दोनों बच्चों की शादी एक साथ होगी। 

Read More: आखिर कौन है देश के सबसे अमीर परिवार की बहू बनने वाली यह कन्‍या

ईशा और आकाश जुड़वा भाई-बहन हैं। ईशा, आकाश से केवल सात मिनट छोटी हैं। लेकिन, दोनों का जन्म एक ही दिन है। जन्म, परवरिश, बिजनेस के बाद इन दिनों भाई-बहन की शादी भी एक ही महीने में होना तय हुआ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की शादी भी एक ही दिन हो सकती है। 

हाल में हुई है सगाई

business mukesh ambanis daughter isha ambani gets engaged to anand piramal in

खबर के मुताबिक आनंद पीरामल और ईशा अंबानी की सगाई हाल ही में हुई है। आनंद पीरिामल कारोबारी अजय पीरामल के बेटे हैं और वे लंबे समय से मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के दोस्त हैं। पिछले ही हफ्ते उन्होंने महाबलेश्वर में ईशा अंबानी को प्रपोज किया था। जिसके बाद दोनों के पैरेंट्स एक साथ खाने पर मिले और अपने नजदीकी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलाकर दोनों की सगाई करवा दी।

Read More: अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

कौन हैं आनंद पीरामल

business mukesh ambanis daughter isha ambani gets engaged to anand piramal in

आनंद पीरामल ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से इकनोमिक्स में ग्रेजुएशन किया है और आनंद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। हार्वर्ड स्कूल से पास होने के बाद उन्होंने दो स्टार्टअप शुरू किए हैं, उनका पहला स्टार्टअप हेल्थकेयर सेक्टर में पीरामल ई-स्वास्थ के नाम से है और दूसरा रियल एस्टेट सेक्टर में पीरामल रियलिटी के नाम से है। इससे पहले वे इंडियन मर्चेंट चैंबर की युवा विंग के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

Read More: भारत के इन 5 अरबपतियों की बेटियों की अब तक नहीं हुई है शादी

कौन है ईशा अंबानी 

business mukesh ambanis daughter isha ambani gets engaged to anand piramal in

मुकेश अंबानी की बेटी स्टैण्डफोर्ड के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम स्नातकोत्तर कर रही हैं। वे जियो और रिलायंस रिटेल की निदेशक मंडल की भी सदस्य हैं। इन्होंने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में स्नातक की पढ़ाई की है। अब वे आनंद पीरामल से शादी करने वाली हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।