herzindagi
akash ambani twin sister isha ambani gave a speech to her bhabhi  ()

श्‍लोका के लिए ईशा ने लिखी थी ऐसी ‘वेलकप स्‍पीच’ सुन कर सब हो गए इमोशनल

अंबानी परिवार आकाश और श्‍लोका की शादी फिक्‍स होने पर काफी खुश है और इसी खुशी में आकाश की बहन ईशा ने अपनी भाभी को एक वेलकम स्‍पीच दी है। आइए जानते हैं क्‍या कहा है ईशा अंबानी ने।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-01, 08:52 IST

आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की प्री एंगेजमेंट पार्टी हो चुकी है। देश का सबसे अमीर परिवार अपने घर में एक नए महमान के वेलकम के लिए तैयार है। परिवार में सभी खुश है और अलग अलग तरीके से अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में आकाश की जुड़वा बहन ईशा ने बेहद अलग तरह से अपने भाई की प्री एंगेजमेंट पर खुशी जाहिर की है। ईशा ने अपने भाई और भाभी के लिए एक वेलकप स्‍पीच दी है। 

यह स्‍पीच कुछ इस तरह है, 'आज मैं अपनी दिल की बात कहना चाहती हूं। दिल से निकली दुएं देता चाहती हूं। दिल से दिल मिलाने की बात करना चाहती हूं और दिल से इस खुशी को सेलीब्रेट करना चाहती हूं। मैं बताना चाहती हूं कि मम्‍मी,पापा, अंनत और मैं सभी दिल से श्‍लोका का अपनी फैमिली में वेलकम कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इससे पहले हम सब इतने खुश कब हुए थे। हमारा पूरा परिवार श्‍लोका और आकाश के लिए बहुत खुश है। मुझे श्‍लोका को भाभी बोलते हुए बहुत खुशी हो रही है।'

Read More: अंबानी परिवार की बहु श्लोका की कमाई सुनकर हो जाएंगे हैरान, नेटवर्थ है 120 करोड़ रुपये

akash ambani twin sister isha ambani gave a speech to her bhabhi  ()

गौरतलब है कि 24 मार्च को गोवा के एक आलीशान रिजॉर्ट में अंबानी परिवार ने आपने बड़े बेटे आकाश मेहता का रोका देश में सबसे बड़े हीरा व्‍यापारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्‍लोका मेहता से कर दिया है। इस प्री एंगेजमेंट सेरेमनी की खुशी में मुंबई में अपने घर पर मुकेश अंबानी ने ग्रांड पार्टी भी रखी थी जिसमें बॉलीवुड के कई स्‍टार्स शामिल हुए थे। इस पार्टी में अंबानी परिवार ने कई तरह से श्‍लोका को वेलकम किया। आकाश की जुड़वा बहन ने भी अपने भइया भाभी को एक वेलकम स्‍पीच दी। इस स्‍पीच में ईशा ने बताया, ' श्‍लोका को मैं आज से नहीं बल्कि तब से जानती हूं जब से मुझे पता चला है कि दोस्‍ती क्‍या होती है। आज मैं श्‍लोका को फैमिली में वैलकम कर रही हूं मगर सच्‍चाई तो यह है कि श्‍लोका तो हमारी फैमिली का पार्ट न जाने कब से है। श्‍लोका की सिस्‍टर दिया मेंरी बेस्‍ट फ्रैंड थी। दिया मेरी पहली बेस्‍ट फ्रैंड बनी और हमारी दोस्‍ती तब से अब तक है। दिया की वजह से ही हम श्‍लोका को जान पाए। इसलिए मैं अगर यह कहूं की श्‍लोका भी मेंरी बेस्‍ट फ्रैंड है तो शायद यह गलत नहीं होगा। हम दोनो में बहुत सारी सिमिलारिटीज हैं। मैं कह सकती हूं कि मैं और श्‍लोका बहनों जैसी हैं बस हमारी मां अलग अलग हैं। मगर क्‍योंकि अब श्‍लोका हमारी फैमिली में परमानेंट आ रही है इसलिए हम सब अपनी फैमिली को कंप्‍लीट महसूस कर पा रहे हैं।'

Read More: श्‍लोका की सास नीता अंबानी के हैं ये 5 महंगे शौक

श्‍लोका और आकाश की शादी के लिए अंबानी और मेहता परिवार ने वैसे तो दिसंबर का समय चुना है मगर अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। खैर हम सभी को इंतजार है कि श्‍लोका और आकाश की शादी जल्‍दी हो जाए और हम सभी को एक और ग्रांड शादी की कुछ झलकियां देखने को मिलें। 

akash ambani twin sister isha ambani gave a speech to her bhabhi  ()

श्‍लोका के बारे में कुद interesting facts 

1. आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल में साथ में पढ़े हैं। 

2. श्लोका ने अमेरिका के प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र की पढ़ाई के बाद लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स ऐंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर डिग्री हासिल की है। वह ConnectFor की को-फाउंडर हैं। 

3.पढ़ाई पूरी करने के बाद से श्‍लोका ने न तो घर के बिजनेस में कोई इंट्रेस्‍ट दिखाया और न ही उन्‍होंने अपना कोई बिजनेस किया। उन्‍हें सोशल वर्क करने में अच्‍छा लगता है और वह आगे भी यही काम करेंगी। 

4. डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता के तीन बच्‍चों में से श्‍लोका तीसरे नंबर पर हैं और परिवार में सबसे छोटी हैं। 

5.श्‍लोका अपने ही घर की रोजी ब्लू फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं और इस फाउंडेशन के डायरेक्‍टर का पद संभाल रही हैं। यह फाउंडेशन समाज सेवा के लिए बनाई गई है। 

Image Courtesy: HerZindagi 

 

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।