अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल भी कुछ कम नहीं

अंबानी फैमली की बहू श्लोका मेहता के चर्चे आजकल हर जगह हैं, देश के सबसे अमीर घराने की होने वाली बहू के बारे में हर कोई जानना चाहता है। 

shloka mehta style

अंबानी फैमली की बहू श्लोका मेहता के चर्चे आजकल हर जगह हैं, मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश इसी साल अपनी बचपन की दोस्त श्लोका मेहता से शादी करने वाले हैं। हाल ही में दोनों की सगाई हुई जहां आकाश ने श्लोका को प्रपोज किया।

यहां आपको बता दें कि आकाश और श्लोका दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ें हैं। वैसे देश के सबसे अमीर घराने की होने वाली बहू के बारे में हर कोई जानना चाहता है।

shloka mehta style inside

श्लोका एक अच्छी बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं। श्लोका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड स्टेट के न्यूजर्सी की Princeton यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। वैसे तो श्लोका सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिवेट नहीं हैं लेकिन अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी हों या फिर खुद की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी श्लोका के स्टाइल ने सभी को बहुत ज्यादा attract करा है।

चलिए आपको दिखाते हैं श्लोका मेहता की वो तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी यहीं कहेंगे कि सच में अंबानी परिवार की बहू का स्टाइल किसी भी बॉलीवुड की एक्ट्रेस से कम नहीं।

shloka mehta style inside

श्लोका की ड्रेस की कीमत

हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे और रिलायंस जियो के मालिक आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट सेरेमनी सोमवार शाम मुंबई में उनके घर एंटिलिया पर हुई। इस मौके पर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे आकाश और श्लोशका को बधाई देने पहुंचे थे।

इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टाार शाहरुख खान, ऐश्वीर्या राय बच्चतन, करण जौहर, कटरीना कैफ, जॉन अब्राहम जैसे और भी कई सितारे थे।

Read more: अकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई का केक कैसा था?

इस मौके पर आकाश अंबानी ने नीले रंग का सूट पहना था तो श्लोरका ने बेबी पिंक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें गोल्डन कलर का काम किया गया था। अब अंबानी परिवार की होने वाली बहू की ये ड्रेस कोई हजार दो हजार की तो होगी नहीं। जब मौका इतना खास था तो श्लोरका की ड्रेस का खास होना तो बनता ही था।

सूत्रों की माने तो श्लोाका की इस ड्रेस की कीमत 2,383 डॉलर डानी लगभग डेढ़ लाख रुपये है। श्लो का के डिजाइनर ने इटैलियन लग्ज़री ब्रैंड प्राडा की इस ड्रेस को कस्टतमाइज कराया था जिसके बाद इसकी कीमत काफी बढ़ गई।

shloka mehta style inside

श्लोका होती हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेस्स से inspire

इन दिनों श्लोका की गोवा वाली ड्रेस के भी काफी चर्चे हो रहे हैं क्योंकि उनकी वो ड्रेस बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट से काफी मिलती-जुलती हैं इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि श्लोका बॉलीवुड की एक्ट्रेस्स की ड्रेस से काफी inspire होती हैं।

श्लोका और आकाश की सगाई 24 मार्च को गोवा के एक 5 स्टार रिजॉर्ट में भी हुई थी। इस फंक्शन में सिर्फ परिवार के कुछ सदस्य ही मौजूद थे। इस मौके पर श्लोका ने जो फ्रिल गाउन पहनी थी बिल्कुल वैसी ही ड्रेस आलिया भट्ट ने IFFI अवॉर्ड में पहनी थी। फर्क इतना है कि आलिया की ड्रेस ब्लैक थी और श्लोका की ग्रे कलर की थी। बॉलीवुड सूट्रों के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत करीब 80 हजार रुपए थी।

shloka mehta style inside

यहां आपको बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी इस साल दिसंबर में हो सकती है। श्लोका हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं। रसेल मेहता देश की बड़ी हीरा कंपनियों में से एक रोजी ब्ल्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक हैं।

shloka mehta style inside

श्लोका को लग्जरी कारों का भी शौक है। इन्होंने हाल ही में Bentley कार खरीदी है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। इसके अलावा श्लोका के पास मिनी कूपर और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP