भारत के इन 5 अरबपतियों की बेटियों की अब तक नहीं हुई है शादी

जब से श्‍लोका सुर्खियों में आईं हैं तब से लोगों का ध्‍यान इन दूसरे रईस व्‍यापारियों के घर की बेटियों की ओर भी आकर्षित हुआ है। आज हम कुछ ऐसी ही अरबपतियों की बेटियों के बारे में चर्चा करेंगे। 

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

जब से मीडिया में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्‍लोका मेहता की शादी फिक्‍स हुई है तब से लोगों की नजरें अरबपतियों की उन बेटियों पर भी अटक गईं हैं जो अब तक कुंवारी हैं। जी हां, भारत में अरबपतियों की कमी नहीं है और इंट्रेस्टिंग बात तो यह है कि हर अरबपति के घर में एक बेटी है। जब से श्‍लोका सुर्खियों में आईं हैं तब से लोगों का ध्‍यान इन दूसरे रईस व्‍यापारियों के घर की बेटियों की ओर भी आकर्षित हुआ है। आज हम कुछ ऐसी ही अरबपतियों की बेटियों के बारे में चर्चा करेंगे।

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

ईशा अंबानी

उम्र- 26

देश के सबसे रिच बिजनेसमैंन मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी के बारे में हर कोई जानता है। वैसे ईशा को ज्‍यादा लाइम लाइट में रहना पसंद नहीं है और वह ज्‍यादा वक्‍त अपने काम पर ही ध्‍यान देती हैं। ईशा बहुत कम उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस बहुत ही अ‍हम प्रोजेक्‍ट को संभाल रही हैं। अपने जुड़वा भाई आकाश अंबानी के साथ ईशा रिलायंस जियो का प्रोजेक्‍ट संभाल रही हैं। देखा जाए तो इस वक्‍त भारत में जियो ने ग्राहकों को जबरदस्‍त तरीके से लुभा रखा है। वैसे मीडिया में ईशा कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। सबसे पहले ईशा महज 16 साल की उम्र में तब चर्चा में आई थीं जब फोर्ब्‍स की लिस्‍ट ने उन्‍हें रईस वारिसों की सूची में जगह दी थी इसके बाद 2015 में ऐशिया की 12 पावरफुल अपकमिंग बिजनेसवुमन कि लिस्‍ट में भी ईशा का नाम था।

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

अनन्या बिड़ला

उम्र-23

बिजनेस टायकून कुमार मंगलम और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्‍या बिड़ला का नाम भी मीडिया में कई बार चर्चा का विषय बन चुका है। इतनी कम उम्र में भी अनन्‍या में कई खूबियां हैं। अपने पिता की तरह वह एक अच्‍छी एंटरप्रेन्‍योर तो हैं ही साथ ही उन्‍हें सिंगिंग का भी शौक है और वह काफी अच्‍छा गा भी लेती हैं। जानी-मानी पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक, अनन्‍या के पिता कुमार मंगलम बिड़ला देश के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इसके बावजूद अनन्‍या ने कभी भी अपने पिता की सफलता का सहारा नहीं लिया और बिजनेस वर्ल्‍ड में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने माइक्रोफाइनेंस फर्म 'स्वतंत्र प्राइवेट लिमिटेड' बनाई है। उनका यह कारोबार देश के 2 राज्यों में फैला है। इसके 18 ब्रांच हैं। जिनमें 100 से ज्यादा स्टाफ काम कर रहा है। अनन्या ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। पढ़ाई के दौरान ही अनन्‍या ने तय कर लिया था कि वह अपने पिता का बिजनेस ज्‍वाइन नहीं करेंगी और गांव के लिए खुद कुछ काम करेंगीं।

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

नव्या नवेली नंदा

उम्र-21

नव्‍या नवेली नंदा, यह नाम उतना ही फेमस है जितना किसी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस का। मगर नव्‍या बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नहीं हैं। नव्‍या अमिताभ बच्‍चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन और एस्‍कॅर्ट्स ग्रुप के एमडी निखिल नंदा की बेटी हैं। नव्‍या को इसी लिए भी लोग जानते हैं क्‍योंकि वह अपनी बेहद ग्‍लैमरस फोटो को इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। नव्या नवेली सोशल मीडिया में ज्‍यादा ही एक्टिव हैं। वह शहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ लंदन में सेवन ओक्‍स स्‍कूल में पढ़ती थीं। आर्यन और नव्‍या की कई पिक्‍चर्स भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुकी हैं। फिलहाल नव्‍या न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं।

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

यशस्विनी जिंदल

उम्र- 19

जिंदल स्‍टील एंड पॉवर के चेयरमैन नवीन और शालू जिंदल की बेटी यशस्‍विनी को शायद ही कोई जानता होगा। उन्‍हें मीडिया में आने से परहेज है। याशस्विनी एक बहुत ही अच्‍छभ्‍ कुचीपुड़ी डांसर हैं और उसी में अपना करियर बना रही हैं। पिता के बिजनेस में उन्‍हें कोई इंट्रेस्‍ट नहीं है और आगे चल कर भी उन्‍हें डांस में ही करियर बनाना है। आपको बता दें कि यशस्विनी कथक डांस में भी माहिर हैं और इसमें कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

unmarried daughters of richest bussinessmen in india  ()

मानसी किर्लोस्कर

मानसी इंडस्ट्रियलिस्ट विक्रम और गीताजंलि किर्लोस्कर की बेटी हैं। विक्रम किर्लोस्कर, किर्लोस्कर सिस्टम के चेयरमैन हैं। देश की बड़ी कंपनी में से एक टोयोटा किर्लोस्कर एंपायर की इकलौती मालकिन हैं मानसी किर्लोस्कर किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड की डायरेक्टर हैं। मानसी को घूमने का शौक है। मगर मीडिया को फेस करने का उन्‍हें शौक नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP