आए दिन कोई न कोई फिल्म थिएटर पर रिलीज होती है, लेकिन फैंस के बीच पुरानी मूवी का क्रेज तो देखने को मिलता ही है। इन्हीं पुरानी मूवी का क्रेज देखते हुए इस साल कई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर पीवीआर बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहा है।
ये आइकोनिक फिल्में 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 से लेकर देश के कई बड़े शहरों में लगने वाली है। बता दें कि इन शहरों के नाम - मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता है। तो आईये जानते हैं उन फिल्मों के नाम जो इस वैलेंटाइन डे पर दिखेंगी आपको सिनेमा घरों में।
20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल है। बता दें कि यह फिल्म यशराज बैनर के द्वारा बनाई गई है। फैंस में जो क्रेज रिलीज के समय था, ठीक वही क्रेज फैंस में आज भी मौजूद है।
Come fall in love with #DDLJ all over again, in cinemas tomorrow onwards for 1 week! ❤️
— Yash Raj Films (@yrf) February 9, 2023
Celebrate Valentine's week at @_PVRCinemas | @INOXMovies | @IndiaCinepolis Book your tickets now! https://t.co/0tbSwwC8vw | https://t.co/Nhp0L79gwlpic.twitter.com/ymCyMV3oQR
इसे भी पढ़ें : जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स
इम्तिआज़ अली की आइकोनिक फिल्मों में से एक हैं करीना कपूर और शहीद कपूर द्वारा की गई फिम Jab We Met और दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म Tamasha को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इस साल पीवीआर इन फिल्मों को रिलीज कर रहा है।
फिल्म Jab We Met साल 2007 की हिट फिल्मों में से एक रही थी। वहीं मूवी Tamasha ने साल 2015 में काफी वाह-वाही लूटी थी।
Celebrate you love with #PVRValentinesDayFilmFestival from 10th to 16th February to revel in some classic romantic movies such as Dil Wale Dulhania Le Jayenge, Jab we Met, Titanic, Hridayam and much more!
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) February 10, 2023
Book your tickets now: https://t.co/TGQXYwiL22@cadburysilkpic.twitter.com/ncVpLk5jjS
दोबारा रिलीज की गई फिल्मों में Ved (Marathi), Geetha Govindam (Telugu), Vinnaithaandi Varuvaayaa (Tamil), Hridayam (Malayalam), Googly (Kannada), Love Ni Bhavai (Gujarati) जैसी फिल्में शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : करीना कपूर खान का फिटनेस जुनून : एक दिन में करती हैं 10 घंटे वर्कआउट
बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की टाइटैनिक और टिकेट टू पैराडाइज भी शामिल हैं। बता दें कि हॉलीवुड की इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था, इसलिए इस साल इसे एक बार फिर इसे सिनेमा घरों में लगाया जा रहा है।
इसी के साथ अगर आपको लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।