DDLJ से लेकर Jab We Met तक एक बार फिर रिलीज होंगी वैलेंटाइन डे पर ये रोमांटिक फिल्में

बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जाता है। वहीं कई बार दर्शकों के ज्यादा पसंद किए जाने के कारण भी पुरानी फिल्मों को दोबारा थिएटर पर लगाया जाता है।

bollywood films which are going to re release on valentine day  in hindi

आए दिन कोई न कोई फिल्म थिएटर पर रिलीज होती है, लेकिन फैंस के बीच पुरानी मूवी का क्रेज तो देखने को मिलता ही है। इन्हीं पुरानी मूवी का क्रेज देखते हुए इस साल कई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि इस साल वैलेंटाइन डे के मौके पर पीवीआर बॉलीवुड की कई आइकोनिक फिल्मों को दोबारा रिलीज कर रहा है।

ये आइकोनिक फिल्में 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी 2023 से लेकर देश के कई बड़े शहरों में लगने वाली है। बता दें कि इन शहरों के नाम - मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता है। तो आईये जानते हैं उन फिल्मों के नाम जो इस वैलेंटाइन डे पर दिखेंगी आपको सिनेमा घरों में।

DDLJ - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल है। बता दें कि यह फिल्म यशराज बैनर के द्वारा बनाई गई है। फैंस में जो क्रेज रिलीज के समय था, ठीक वही क्रेज फैंस में आज भी मौजूद है।

इसे भी पढ़ें :जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

इम्तिआज़ अली की ये फिल्में होंगी रिलीज

इम्तिआज़ अली की आइकोनिक फिल्मों में से एक हैं करीना कपूर और शहीद कपूर द्वारा की गई फिम Jab We Met और दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की फिल्म Tamasha को काफी पसंद किया गया था। बता दें कि इस साल पीवीआर इन फिल्मों को रिलीज कर रहा है।

jab we met

फिल्म Jab We Met साल 2007 की हिट फिल्मों में से एक रही थी। वहीं मूवी Tamasha ने साल 2015 में काफी वाह-वाही लूटी थी।

रीजनल फिल्में भी हैं शामिल

दोबारा रिलीज की गई फिल्मों में Ved (Marathi), Geetha Govindam (Telugu), Vinnaithaandi Varuvaayaa (Tamil), Hridayam (Malayalam), Googly (Kannada), Love Ni Bhavai (Gujarati) जैसी फिल्में शामिल हैं।इसे भी पढ़ें :करीना कपूर खान का फिटनेस जुनून : एक दिन में करती हैं 10 घंटे वर्कआउट

हॉलीवुड फिल्में भी होंगी रिलीज

titanic

बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की टाइटैनिक और टिकेट टू पैराडाइज भी शामिल हैं। बता दें कि हॉलीवुड की इन फिल्मों को काफी पसंद किया गया था, इसलिए इस साल इसे एक बार फिर इसे सिनेमा घरों में लगाया जा रहा है।

इसी के साथ अगर आपको लिखा हुआ आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP