herzindagi
celebs who aced financial crisis

एक-एक पैसे के लिए मोहताज रह चुके हैं ये पांच सितारे

यूं तो बॉलीवुड सेलेब्स एक रॉयल लाइफ जीते हैं, लेकिन ऐसे कई सितारे हैं, जो एक वक्त में बहुत अधिक पैसों की तंगी झेल चुके हैं। इन सितारों के लिए अपना खर्च तक उठाना मुश्किल हो गया था।   
Editorial
Updated:- 2023-04-27, 13:59 IST

बॉलीवुड सेलेब्स को देखकर अक्सर लोग उनकी तरह ही लाइफ जीना चाहते हैं। दरअसल, इन सेलेब्स के महंगे शौक से लेकर रॉयल लाइफ जीने तक उनका जीवन हर किसी को इंस्पायर करता है। ऐसे में आम लोग भी उनकी रॉयल लाइफ जीने की इच्छा रखते हैं। लेकिन वास्तव में जिन्दगी इतनी भी सरल नहीं होती है। इसमें कई तरह के उतार-चढ़ाव होते हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी ऐसा ही होता है।

कभी बेहद शान-शौकत से रहने वाले ये सेलेब्स पैसों की तंगी का भी सामना कर चुके हैं। यहां तक कि उनके लिए अपने खर्चे तक उठाना काफी मुश्किल हो गया था। कुछ सेलेब्स को तो पैसों की कमी के चलते कर्ज तक भी लेना पड़ा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं, जो आर्थिक तंगी झेल चुके हैं-

प्रीति जिंटा

View this post on Instagram

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति जिंटा ने साल 2013 में फिल्म ’इश्क इन पेरिस’ से बॉलीवुड में कम बैक किया था। यह फिल्म उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी के साथ मिलकर बनाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। फिल्म की असफलता के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। बाद में, उनके एक निजी दोस्त और बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने इस स्थिति से बाहर निकलने में उनकी मदद की।

इसे भी पढ़ेंःइन बिग कॉन्ट्रोवर्सीज में आ चुका है प्रीति जिंटा का नाम

गोविंदा

View this post on Instagram

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

गोविंदा एक ऐसे सेलेब हैं, जिन्होंने कई बेहद ही सक्सेसफुल फिल्में की हैं। लेकिन कुछ सालों के बाद गोविंदा का दबदबा खत्म हो गया और तीन-चार साल तक उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला। ऐसे में गोविंदा कर्जदार हो गए। यहां तक कि, वे मीडिया के सामने टूट भी गए। बाद में, उन्होंने पार्टनर फिल्म से कमबैक किया। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान, कैटरीना कैफ और लारा दत्ता भी नजर आए थे।

राज कपूर

राज कपूर देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे। साल 1970 में रिलीज़ हुई फिल्म मेरा नाम जोकर को बनाने में राज कपूर ने पैसा पानी की तरह बहाया। लेकिन उस समय फिल्म अपनी छाप छोड़ने में असफल रही। जिसके कारण राज कपूर को भारी नुकसान हुआ। यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी संपति तक गिरवी रख दी थी। इसके बाद जब उन्होंने फिल्म बॉबी बनाई तो वह सुपरहिट रही और राज कपूर अपने आर्थिक संकट से उबर पाए।

अमिताभ बच्चन

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन भी आर्थिक संकट का सामना कर चुके हैं। साल 1999 में उनकी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एबीसीएल) घाटे में चली गई। उनकी प्रोडक्शन-कम-टैलेंट मैनेजमेंट फर्म की स्थिति के कारण, उनके पास कोई फिल्म, कोई पैसा यहां तक कि कोई कंपनी नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने यश चोपड़ा से काम मांगा। जिसके बाद, उन्हें मोहब्बतें फिल्म कीं।

इसे भी पढ़ेंःरेखा जया ही नहीं इन अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा था अमिताभ का नाम, जानें

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ को भी एक बार मुश्किल समय का सामना करना पड़ा जब उनकी 2003 की ब्लैक कॉमेडी बूम बुरी तरह विफल रही। इस फिल्म का निर्माण उनकी पत्नी आयशा ने किया था। फिल्म इतनी बुरी थी कि श्रॉफ परिवार को अपना कर्ज चुकाने के लिए अपना फर्नीचर और यहां तक कि अपना बांद्रा स्थित घर तक बेचना पड़ा। लेकिन बाद में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के कारण वे फिर से वापिस स्थापित हो पाए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।