अमिताभ बच्चन को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है, उनकी हर एक फिल्म सुपरहिट साबित हुई है।बता दे कि 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’सेअमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। सभी जानते हैं कि एक्टर को बॉलीवुड में आए 50 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इतने साल में अमिताभ ने हिंदी फिल्म जगह को हिट फिल्में दी हैं।
इन 5० सालों में अमिताभ का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। आप सोच रहे होंगे कि हम बात रेखा और जया की कर रहे हैं, हम आपको बता दे कि इस आर्टिकल में हम बात रेखा और जया कि नहीं बल्कि कई अन्य एक्ट्रेस के बारे में करने वाले हैं जिनका नाम अमिताभ के साथ जुड़ चुका है।
View this post on Instagram
बता दे कि अमिताभ का नाम उस जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ भी जुड़ चुका है। अमिताभ और जीनत ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिसमें 'डॉन', 'लावारिस' जैसी फिल्में शामिल हैं। एक दौर में दर्शक उनकी जोड़ी को पसंद भी करने लगे थे। दोनों की हिट फिल्मों की बात करें तो 'लावारिस' फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था। इसी दौरान दोनों ते अफेयर के खबरें सुर्खियों में रही थी।
इसे भी पढ़ें:जया, रेखा नहीं कोई और था अमिताभ का पहला प्यार
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन और हेमा की जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। फिल्म ‘बागबान’ में दोनों की जोड़ी हिट साबित हुई थी। इस फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म को करने के बाद से ही दोनो का लेकर कहा जानें लगा कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कभी अपने रिश्ते को लेकर दोनों ने कुछ भी नहीं कहा।
इसे भी पढ़ें:जब अमिताभ को रेखा संग ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए देख रो पड़ी थीं जया बच्चन, जानिए क्या था वो किस्सा
View this post on Instagram
बता दे कि उस जमाने में परवीन बाबी के सभी दीवाने हुआ करते थे। इस दौरान अमिताभ और परवीन बाबी ने कई फिल्में एक साथ की थी। दोनों की जोड़ी भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते थे। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘दीवार’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद ही दोनों के अफेयर के किस्से आने लगे थे। कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की थी। दोनों ने एक साथ एक नहीं बल्कि कई फिल्मों में काम किया था।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
Image Credit: Amitabh Bachchan Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।