बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जिसकी चकाचौंध में लोग खिंचे चले जाते हैं। बॉलीवुड में अपना करियर बनाना आसान नहीं होता है लेकिन फिर भी कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए सब कुछ छोड़ने का फैसला किया।
आज हम बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने फिल्मी करियर को चुना और पति का साथ छोड़कर एक नई शुरुआत की। जिनमें मशहूर अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल है तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-
डिंपल कपाड़िया ( Dimple Kapadia)
बॉलीवुड में आज डिंपल कपाड़िया को कौन नहीं जानता है। 'बॉबी' फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली डिंपल कपाड़िया इस फिल्म के बाद स्टार बन गईं। इसी फिल्म के दौरान एक पार्टी में उनकी मुलाकात सुपरस्टार 'राजेश खन्ना' से हुई और महज 16 साल की उम्र में ही, 1973 में दोनों ने शादी भी कर ली थी। शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल को फिल्मों में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद वह घर परिवार का ख्याल रखने लगी। लेकिन 1983 में डिंपल ने दोबारा फिल्मी दुनिया से अपना नाता जोड़ने का सोचा और राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया।
राखी ( Rakhi )
राखी 70 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस थी। 1973 में राखी ने गीतकार 'गुलजार' से शादी कर ली थी। शादी के बाद गुलजार का कहना था कि राखी फिल्मी दुनिया में काम नहीं करेंगी और उन्होंने यह मान भी लिया लेकिन, धीरे-धीरे दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस होने लगी। शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें 'कभी-कभी' फिल्म का ऑफर आया जिसे गुलजार ने करने से इंकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन गुलजार ने राखी पर सबके सामने हाथ उठा दिया था। राखी को यह सब मंजूर नहीं था। जिसके बाद उन्होंने गुलजार जी का साथ छोड़ दिया और दोबारा से फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा। (बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शादी के बंधन में बंध चुकी थीं ये अभिनेत्रियां)
इसे जरूर पढ़ें:रिलेशन में रहने के बाद अलग हो गए ये सेलेब्स, इनकी मॉम को नहीं था रिश्ता पसंद
मल्लिका शेरावत ( Mallika sherawat )
'मर्डर' फिल्म में बोल्ड सीन देने वाली मल्लिका शेरावतरातो-रात इंडस्ट्री में फेमस हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले ही 'करण गिल' से शादी कर ली थी। एक्ट्रेस के पति उनके फिल्म में काम करने के खिलाफ थे और मल्लिका फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती थीं। जिसके लिए उन्होंने एक साल में ही अपनी शादी को खत्म करने का फैसला ले लिया और पति को तलाक देकर मुंबई चली गईं।
चित्रांगदा सिंह ( chitrangada singh)
चित्रांगदा सिंह ने 2001 में गोल्फर 'ज्योति रंधावा' से शादी कर ली थी। शादी के बाद चित्रांगदा मुंबई में और उनके पति ज्योति रंधावा दिल्ली में रहते थे। उनके पति चाहते थे कि, वह भी दिल्ली में आ कर रहे । लेकिन चित्रांगदासिंह अपने करियर को छोड़ना नहीं चाहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच धीरे-धीरे मतभेद होने शुरू हुए और साल 2014 में चित्रांगदा ने तलाक लेने का फैसला कर अपने करियर को चुना।
इसे जरूर पढ़ें:क्या आप जानते हैं कि इन दमदार फिल्मों के पीछे है महिला निर्देशकों का हाथ
विमी ( vimi)
60 से 70 के बीच की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस विमी ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से सभी लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन अपने करियर के शुरुआती समय में ही उन्होंने एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। यह शादी उनकी सबसे बड़ी गलती थी। इस शादी के बाद ना सिर्फ उन्हें अपने फिल्मी करियर से दूर होना पड़ा साथ ही उनकी जिंदगी तक खराब हो गई। विमी ने अपने पति को छोड़ने का फैसला लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी थी जिसके बाद वह कभी संभल नहीं पाईं और कहीं अंधेरे में खो गईं। यहां तक कि उनकी मृत्यु भी गुमनामी में ही हुई।
बॉलीवुड की इन हसीनाओं के बारे में आपको जानकर कैसा लगा हमें फेसबुक पर कमेंट कर जरूर बताएं और ऐसे ही अन्य लेख के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Images credit- instagram
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों