herzindagi
chitrangada singh cheat day main

चित्रांगदा सिंह के लिए बेहद ख़ास है Cheat Day, खाती हैं ये सब

चित्रांगदा वर्कआउट भी करती हैं और परफेक्ट डाईट भी फॉलो करती हैं। वहीँ दूसरी तरफ उनका मानना है कि हर चीज़ से आपको ब्रेक लेना चाहिए, अपने लाइफस्टाइल को बदलते रहना चाहिए और Cheat Day भी मनाना चाहिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-13, 14:04 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह उन एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं जो अपनी उम्र को सिर्फ़ नंबर्स मानती हैं। अपने आपको फिट रखने में चित्रांगदा कोई कमी नहीं छोड़तीं। अपनी हेल्थ का पूरा ध्यान रखने के लिए चित्रांगदा वर्कआउट भी करती हैं और परफेक्ट डाइट भी फॉलो करती हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका मानना है कि हर चीज़ से आपको ब्रेक लेना चाहिए, अपने लाइफ़स्टाइल को बदलते रहना चाहिए और Cheat Day भी मनाना चाहिए।

जी हां, चित्रांगदा ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि वो अपनी फिटनेस का ध्यान तो रखती ही हैं लेकिन चीट डे मनाने को भी ग़लत नहीं समझतीं। उन्होंने बताया कि सिर्फ़ हेल्दी फ़ूड खाने से अप हेल्दी नहीं रहेंगे, थोड़ा फैट तो आपकी बॉडी के लिए भी ज़रूरी है। आइए जानते हैं कैसे मनाती हैं चित्रांगदा अपना चीट डे-

Read more: जानिए, चित्रांगदा सिंह के वार्डरॉब में किन चीजों की हैं भरमार

chitrangada singh cheat day inside

चॉकलेट, आइसक्रीम, चीज़, पिज़्ज़ा... सबकुछ ज़रूरी है

चित्रांगदा ने हमसे कहा कि मैं महीने में एक दिन चीट डे मनाती हूं और इसमें मुझे कुछ ग़लत नहीं लगता। किसी भी चीज़ का ज्यादा होना अच्छा नहीं है और यही बात डाइट पर भी लागू होती है। ज़रूरत से ज्यादा चीज़ और फैटी चीज़ें खाना सही नहीं है तो ज़रूरत से ज्यादा हेल्दी खाना भी आपके लिए सही नहीं है। आपकी बॉडी को फैट भी चाहिए होता है और जब मैं चीट डे मनाती हूं तो मेरे दिन की शुरुआत ही चॉकलेट मिल्क शेक से होती है। मैं उस दिन पिज़्ज़ा भी खाती हूं और रात को सोने से पहले आइसक्रीम भी। हेल्दी सलाद, सूप और ओट्स महीने भर और एक दिन इन चीज़ों के लिए भी ज़रूरी है।

chitrangada singh cheat day inside

इस तरह हर महीने बदलती हैं चित्रांगदा अपना वर्कआउट

चित्रांगदा ने आगे कहा कि बॉडी को अलग अलग चीज़ों की आदत होनी चाहिए क्योंकि बहुत समय तक एक ही तरह के वर्कआउट से बॉडी को उसकी आदत हो जाती है। इसलिए वर्कआउट को बदलते रहना चाहिए, यही वजह है कि जिम में आपको रोज़ाना अलग अलग वर्कआउट करने के लिए कहा जाता है। कभी रनिंग तो कभी स्ट्रेचिंग तो कभी वेट लिफ्टिंग... मेरे वर्कआउट में पिलाटेज़, योग, वेट लिफ्टिंग और रनिंग शामिल है जो मैं हर महीने बदलती रहती हूं।

Read more: 40 की उम्र में भी दिखना चाहती हैं चित्रांगदा सिंह जैसी आकर्षक और जवां तो जानिए उनका वर्कआउट प्लान

chitrangada singh cheat day inside

चित्रांगदा ने कहा कि जब भी वो लेज़ी फील करती हैं तो घर पर ही Rope-Skipping और स्ट्रेचिंग करती हैं। लंच के लिए उन्होंने कुक रखा है मगर, अपना डाइट डिनर वो अक्सर खुद बनाती हैं। वो ये भी कहती हैं कि अगर आप डाइट फॉलो कर रहे हैं मगर आपका मन है कुछ खाने का तो ज़रूर खाएं क्योंकि मन को मारेंगे तो चीट डे पर आप वो चीज़ ज़रूरत से ज्यादा खाएंगे, इसलिए दिन में आपको लगे कि चॉकलेट खाना है तो खा सकते हैं मगर ज्यादा नहीं... याद रखें ज़रूरत से ज्यादा कुछ ना करें।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।