Reuse Ideas: हम सभी के घरों में प्लास्टिक के डिब्बे बोतल के साथ ही नीले रंग के ड्रम देखने को मिल जाते हैं। हालांकि नए होने पर हम इसका इस्तेमाल राशन को स्टोर करके, पानी भरने और अन्य कामों के लिए करते हैं। लेकिन जब उसकी पेंट छुटने या पुराना और टूटने लगता है, तो अमूमन लोग इसे बदलने या फिर छत के किसी कोने पर फेंक देते हैं। पर क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से अलग-अलग तरह के आइटम्स बना सकती हैं, जो न केवल आपके पैसे बचाने का काम करेगा बल्कि घर से बगीचे तक में काम आ सकता है। हो सकता है कि आपको यह थोड़ा अजीब लगे कि आखिर घर की शोभा बढ़ाने का काम कैसे करेगा। पर यह सच है आप इसकी मदद से बैठने वाला बैठका,शोपीस और बगीचे के लिए हैंगिंग गमला बना सकती हैं। नीचे इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन चीजों को कैसे बना सकते हैं।
पुराने ड्रम की मदद से आप पौधों को लगाने के लिए गमला बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए इसे अपने जरूरत के हिसाब वाले आकार से काट लें। जैसे चौकोर, गोल, लंबा, चौड़ा, जिस भी आकार में काटना चाहती हैं।
अब इसमें नीचे छेद करके मिट्टी भरकर बड़े पौधों, सब्जियों या छोटे पेड़ों को लगाएं। आप चाहे तो इन्हें पेंट भी कर बगीचे या बालकनी को सजा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-फटी-पुरानी जींस को फेंकने के बजाय, इन 3 तरह से करें इस्तेमाल! सस्ते में हो जाएगा काम
घर आप पौधों को पानी देने के लिए छत पर वाटर स्टोरेज कंटेनर रखना चाहती हैं, तो इसके लिए इस ड्रम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए यूज कर सकती हैं। बाद में जरूरत पड़ने पर न केवल पौधों को सींचने, गाड़ी धोने या अन्य कामों में उपयोग कर सकती हैं।
अगर आप अपने पौधों के लिए घर पर खाद बनाती हैं, तो आप इस ड्रम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केवल इसके किनारे और नीचे ओर छेद करने की जरूरत हैं। इसके बाद इसमें रसोई और बगीचे के कचरे को डालकर जैविक खाद तैयार की जा सकती है।
पुराने हुए ड्रम को पेंट कर आप स्टूल और टेबल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए इसे अपने मनपसंद कलर से पेंट करें। इसके बाद थर्माकोल से टैप-टैप करके डिजाइन बनाएं। इसके बाद इसे सूखने के लिए रख दें। फिर इसके अंदर बेकार पुराने कपड़े भरकर गद्दा लगाएं। अगर आपके पास लकड़ी का गोल टॉप या गद्दा है, तो उसे लगाएं। अब आप इसका इस्तेमाल बैठका के लिए कर सकती हैं।
अगर आपके घर कोई छोटा पालतू पेट है, तो आप इस ड्रम से उनका घर बना सकती हैं। इसके लिए ड्रम को पहले बीच से काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि इसे उस ऊंचाई के साथ, जिसमें आपका पेट आसानी पर उछल के या फिर क्रॉस करके बैठ जाए।
इसके बाद इसमें गद्दा रखकर उसके ऊपर कोई कपड़ा बिछा दें।
इसे भी पढ़ें-टूटा हुआ प्लास्टिक मग भी आ सकता है काम, 1 नहीं...पूरे 3 ऐसे जुगाड़ जो बदल सकते हैं बाथरूम की हालत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।