बिग बॉस-13 में कंटेस्टेंट के बीच दोस्ती और नोक-झोंक लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं। घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट ने भी अच्छा खेल दिखाया, जिससे शो की टीआरपी भी काफी बढ़ गई है। इसलिए अब इस शो को 5 हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। अब बिग बॉस-13 का फिनाले फरवरी 2020 में होगा। बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने के बाद से ही घर में जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है।
कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के करीबी दोस्त अरहान खान ने भी एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। शो में आते ही अरहान खान ने रश्मि देसाई को रिंग देकर नेशनल टेलीविजन पर उनसे अपने प्यार का इजहार भी किया। हालांकि इसका रश्मि ने कोई जवाब नहीं दिया। बिग बॉस के घर में रश्मि और अरहान की कैमेस्ट्री और उनका एक-दूसरे के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। इसके बाद से बिग बॉस के घर में दोनों की शादी की बात पर चर्चा भी चल रही है। लेकिन अब इसमें एक नया ट्विस्ट सामने आ रहा है। शो के प्रोमो सलमान खान अरहान खान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अरहान खान को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर रश्मि बिल्कुल हैरान रह गई।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: क्या घर से बाहर हो सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला?
जी हां बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में इस बार कुछ ऐसा होगा जिसकी घरवालों को बिल्कुल उम्मीद भी नहीं होगी। हर बार जब भी सलमान खान वीकेंड का वार में आते हैं तो घरवालों के साथ मस्ती-मजाक करते हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इस बार सलमान हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आने वाले कंटेस्टेंट अरहान खान की सबके सामने पोल खोलेंगे। सलमान अरहान के बारे में घरवालों को ऐसी बात बताएंगे जिसे जानकर सभी हैरान रह जाएंगे।
Aaj @BeingSalmanKhan karne wale hai #ArhaanKhan ki kuch baato ka khulasa! Kya hoga ispe @TheRashamiDesai ka reaction?
— COLORS (@ColorsTV) December 7, 2019
Jaaniye aaj raat 9 baje.
Anytime on @justvoot @Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/xhAN3RUKy9
वीकेंड का वार का प्रोमो भी आ गया है। इस प्रोमो में सलमान खान बेहद ही गुस्से में घरवालों से कह रहे हैं- टास्क कर रहे हो या एक दूसरे को अपनी ताकत दिखा रहे हो। अगर ताकत दिखानी ही है तो अच्छे से दिखाओ। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा एक पिटेगा और दूसरा मारेगा। बस घर से निकल जाओगे।' इसके बाद सलमान अरहान के बारे में ऐसी बात बोल रहे हैं जिसे जानकर सभी चौंक जाते हैं।
सलमान अरहान से कहते हैं- 'आपको बहुत शौक है बाहर की बातें घर के अंदर करने का। रश्मि तुम अरहान के बारे में कुछ जानती हूं। अरहान तुम बताओ तुम्हारी फैमिली में कौन-कौन है?' अरहान कहते हैं- 'माता-पिता, भाई और बहनें।' इस पर सलमान खान गुस्सा आ जाता है और वह कोट उतारते हुए कहते हैं- 'बच्चा।' सलमान के यह कहते ही प्रोमो में रश्मि का चेहरा दिखाया जाता है। रश्मि हैरान नजर आ रही हैं।
इस प्रोमो को देखने के बाद बिग बॉस के फैंस बेचैन हो गए है। सभी इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर सलमान खान अरहान की शादी या बच्चा होने पर क्या खुलासा करना चाहते हैं। क्या अरहान खान ने रश्मि से झूठ बोला है, ये वीकेंट का वार देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन शो का प्रोमो और सलमान खान का गुस्सा देखने के बाद ये बात तो तय है कि इस बार वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: ये 5 कंटेस्टेंट हैं बिग बॉस फैंस के फेवरेट, टॉप पर है रश्मि देसाई
इस बात से आपको क्या लग रहा है कि क्या अरहान खान ने रश्मि देसाई से अपनी शादी और बच्चे की बात छुपाई है? अब यह देखना होगा कि अरहान की पोल खुलते ही उनके प्रति रश्मि का बर्ताव कैसे होगा? क्या रश्मि अरहान से अपना रिश्ता तोड़ देगीं? बता दें कि दोनों का रिलेशनशिप बिग बॉस में आने से पहले भी था।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों