बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है। इस सीजन को खत्म हुए 1 महीने से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है। मगर, बिग बॉस लवर्स के सिर से इसका क्रेज अभी भी खत्म नहीं हुआ है। बिग बॉस लवर्स की डिमांड पर ही बिग बॉस 13 का प्रसारण दोबारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं बिग बॉस लवर्स अभी भी अपने फेवरेट कनटेस्टेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर इंटरैक्ट करते नजर आ जाते हैं। हाल ही में देखा गया कि बिग बॉस लवर्स बिग बॉस 13 के कनटेस्टेंट रहे अरहान खान से भी इंटरैक्ट कर रहे हैं। लोग वैसे तो अरहान से यह जानना चाहते हैं कि रश्मि देसाई के साथ उनके रिलेशनशिप का स्टेटस क्या है? मगर, इनडायरेक्टली अरहान खान ने सभी को बता दिया है कि रश्मि देसाई की तरह वह भी अब इस रिश्ते में नहीं हैं।
बिग बॉस 13 के सभी कनटेस्टेंट्स में से सिद्धार्थ शुक्ला , शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आसिम रियाज को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला था। बिग बॉस हाउस के सदस्य भी इन हाउसमेट्स को काफी पसंद करते थे। अरहान खान की बॉन्डिंग सबसे ज्यादा अच्छी रश्मि देसाई की थी इसका बड़ा कारण यह भी था कि दोनों रिलेशनशिप में थे।
इसे जरूर पढ़ें: चल रही है रश्मि देसाई की शादी की चर्चा, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद कर रहे हैं फैंस
लेकिन बिग बॉस हाउस के अंदर ही दोनों के रिश्तों मे दरार पड़ गई। लिहाजा, रश्मि देसाई ने तो बिग बॉस हाउस के अंदर ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह अब अरहान के साथ अपना फ्यूचर नहीं देख रही हैं। बिग बॉस हाउस के बाहर आने के बाद भी रश्मि देसाई ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में हमेशा यही कहा कि वह सिंगल हैं और लाइफ के इस फेज को वह काफी एंज्वॉय भी कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने EX-Boyfriend के बारे में कही बड़ी बात, अरहान बार-बार कर रहे हैं रश्मि को मैसेज
बिग बॉस हाउस से एलिमिनेट होने के बाद रश्मि और अपने रिश्तों को लेकर अब तक अरहान खान ने मीडिया को कुछ भी नहीं बताया। मगर, अब लगता है कि वह रश्मि देसाई के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं। अरहान खान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फैन द्वारा यह पूछने पर कि बिग बॉस हाउस में उनका फेवरेट कनटेस्टेंट कौन था? पर जवाब दिया है 'सिद्धार्थ शुक्ला'। नंदीश से शादी से लेकर अरहान संग डेटिंग, रश्मि देसाई की लव लाइफ रही है खास
गौरतलब है, सिद्धार्थ शुक्ला और अरहान के बीच बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई को लेकर एक बड़ा झगड़ा हुआ था। सिद्धार्थ शुक्ला ने गुस्से में अरहान खान की शर्ट तक फाड़ दी थी। मगर, इन सब के बावजूद अब अरहान खान कह रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके फेवरेट थे। हो सकता है कि सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 13 के विनर बन चुके हैं और रश्मि देसाई से अरहान का झगड़ा हो चुका है तो शायद इस लिए अब अरहान सिद्धार्थ से दोस्ती बढ़ाना चाहते हों।देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'
आपको बता दें, रश्मि देसाई और अरहान खान ने बिग बॉस हाउस के अंदर ही एक दूसरे को प्रपोज किया था। मगर, शो के होस्ट सलमान खान ने नैशनल टेलिविजन पर रिश्म देसाई को यह बता दिया कि अरहान उनसे कई बातें छुपा रहे हैं। अरहान खान पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बच्चा भी था। मैनेजर ने खोला राज ' रश्मि देसाई कभी नहीं हुई थीं Bankrupt'
यह बात उन्होंने रश्मि देसाई को नहीं बताई थी। इसके बाद भी अरहान खान की एक पोल और खुली। रश्मि देसाई की गैर मौजूदगी में अरहान खान उनके घर में अपनी फैमिली को ला रहे थे और यह बात उन्होंने रश्मि देसाई को भी नहीं बताई थी। अरहान की इन्हीं सब हरकतों की वजह से रश्मि देसाई ने उनका साथ छोड़ दिया।18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों