herzindagi
relationships of rashami desai

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने EX-Boyfriend के बारे में कही बड़ी बात, अरहान बार-बार कर रहे हैं रश्मि को मैसेज

रश्मि देसाई ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान के बारे में खुलासा किया है। बिग बॉस खत्म होने के कई दिन बाद खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बोली हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-28, 09:55 IST

बिग बॉस 13 की फाइनलिस्ट रश्मि देसाई अपनी रिलेशनशिप के बारे में काफी खुलकर बोली हैं। रश्मि और अरहान खान की रिलेशनशिप नेशनल टीवी पर एक मुद्दा बन गई थी और लोगों ने रश्मि को काफी सपोर्ट भी किया था। रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की नोटक-झोंक के साथ रश्मि और अरहान खान की रिलेशनशिप भी लोगों के बीच बातों का मुद्दा बन गई। रश्मि तब सरप्राइज हो गईं जब अरहान खान की शादी और एक बच्चे के बारे में रश्मि को पता चला और इसी बीच अरहान ने ये दावा भी किया था कि रश्मि के अकाउंट में जीरो बैलेंस था। अब रश्मि देसाई ने अरहान खान को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है।   

अरहान के दावे का दिया जवाब- 

हाल ही में एक अंग्रेजी दैनिक को दिए एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा है कि अरहान खान का दावा गलत था। अरहान खान ने जिस तरह रश्मि के दिवालिया होने की बात कही थी वो रश्मि को काफी फनी लगती है। उन्होंने कहा, 'शो के दौरान, अरहान ने कहा था एक बार कि उन्होंने मुझे सड़क पर से उठाया है। ये काफी फनी था। हां, एक ऐसा दौर था जब मेरे घर की वित्तीय हालत सही नहीं चल रही थी पर मैं कभी उनकी दया पर नहीं रही। ये बातें मुझे हर्ट करती हैं, मैं एक दीवार की तरह बिग बॉस 13 के घर में उनके लिए खड़ी रही ताकि कोई उनको कुछ कह ना पाए।' 

rashami desai revealed about relations

अब रश्मि के मुताबिक अरहान उनके लिए बीता हुआ कल हैं। वो उनसे एक बार क्लोजर के लिए जरूर मिलेंगी।  

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने आसिम को कहा सच्चा दोस्त, बोलीं 'उसने मेरे लिए मार भी खाई है' 

अरहान करते हैं रश्मि को मैसेज- 

अरहान के बारे में रश्मि ने कुछ कहा, 'उन्होंने कई बार मुझे मैसेज भेजे हैं। मुझे भी कुछ जवाब चाहिए तो मैं उनसे मिलूंगी। मुझे उनकी शादी और बच्चे के बारे में पता नहीं था।' इसी के साथ, रश्मि ने कहा कि उन्हें अरहान की शादी और बच्चे के बारे में कुछ नहीं पता था और न ही वो उनके माता-पिता से मिली हैं और न ही मुंबई में उनके घर के बारे में कुछ पता है।  

'मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो अपनी जिंदगी का इतना बड़ा सच छुपाएंगे। ये एक शॉक की तरह सामने आया था। मैं शो छोड़ने के बारे में सोच रही थी क्योंकि मैं ये हैंडल नहीं कर सकती थी।' रश्मि ने कहा कि वो अभी भी बुरा नहीं सोचती हैं अरहान के बारे में।  

 

इसे जरूर पढ़ें- नेहा धूपिया से लेकर पूनम पांडे तक, इन सेलेब्स ने ठुकराया था Bigg Boss का ऑफर

अरहान ने किया मेरा इस्तेमाल-

एक कारण जिसकी वजह से रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया वो ये था कि अरहान के करियर को सहारा मिले। रश्मि ने कहा कि अरहान ने उनका इस्तेमाल करियर में आगे बढ़ने के लिए किया। रश्मि ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे भावनात्मक तौर पर इस्तेमाल किया है। मैं किसी और बात पर अभी कमेंट नहीं करना चाहती हूं।'

 

रश्मि जिनकी शादी एक्टर नंदीश संधू से हो चुकी थी वो अपने ब्रेकअप को लेकर कहती हैं कि अरहान खान के साथ ब्रेकअप करना आसान नहीं था। मेरे लिए ये आसान इसलिए नहीं था क्योंकि मैं खुद को अलग नहीं कर पा रही थी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।