बिग बॉस कलर टीवी पर प्रसारित एक रियलिटी शो है जो अब तक सफलता पूर्वक 12 सीजन कम्पलीट कर चुका है लेकिन इसकी लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं है। लोगों में आज भी उतना ही क्रेज देखने को मिलता है जितना सीजन 1 के टाइम पर था। अब तक के सीजन में बहुत सारे फेमस कलाकार इसका हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे बहुत सारे सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने बिग-बॉस में पार्ट लेने से साफ़ इंकार कर दिया। आइये जानते हैं कि कौन से थे ये सेलेब्स।
रोडीज और स्प्लिट्सविला के होस्ट रणविजय सिंह को बिग-बॉस निर्माता कई बार अपने शो में पार्ट लेने के लिए इन्वाइट कर चुके हैं लेकिन इन्होंने इस प्रपोजल में कुछ ख़ास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। जिसको देखकर पता लगता है कि वो शायद इस रियालिटी शो में हिस्सा लेने में रूचि नहीं रखते या फिर वो इतने बिजी हैं कि वो इस शो को टाइम नहीं दे पा रहे थे। अब इसकी असली क्या वजह है ये तो बस रणविजय ही जानते होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
यश चोपड़ा के छोटे सुपुत्र उदय चोपड़ा को भी बिग-बॉस में भाग लेने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया और अपने ट्विटर आकउंट के जरिये बताया कि मैं इस शो में पार्ट लेने के लिए सही इंसान नहीं हूं और वैसे भी मुझे बिग-बॉस में एंट्री करने से ज्यादा बाहर रहकर इसको देखना पसंद है।
हालांकि करण बिग-बॉस में एक गेस्ट की तरह शिरकत कर चुके हैं लेकिन उन्होंने एक प्रतियोगी के रूप में भाग लेने से साफ़ इंकार कर दिया। शायद वो अपनी पर्सनल लाइफ पब्लिक के साथ शेयर करना नहीं चाहते थे। जिसकी वजह से उन्होंने बिग बॉस में एंट्री लेने से मन कर दिया होगा।
हाल ही में मां बनी नेहा धूपिया को भी बिग-बॉस मेकर्स ने पार्ट लेने के ऑफर किया था लेकिन नेहा ने भी कुछ कारणों से हिस्सा लेने से साफ़ मना कर दिया। आपको बता दें कि नेहा भी एम टीवी रोडीज़ में जज की भूमिका में नज़र आ चुकी हैं। और फिलहाल अपने रेडियो शो में व्यस्त हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली पूनम पांडे को भी बिग-बॉस-7 करने का ऑफर मिला था।लेकिन शायद उनका कोस्ट को लेकर कोई इश्यू था जिसकी वजह से पूनम बिग-बॉस के घर में नहीं गयी और बिग रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बन सकीं।
'ये जवानी है दीवानी' में लारा की भूमिका निभाने वाली ईवलिन शर्मा को भी बिग बॉस रियलिटी शो में हिस्सा लेने के लिए इन्वाइट किया गया था लेकिन इन्होने इस ऑफर में कोई इंट्रेस्ट नहीं दिखाया।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।