Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने आसिम को कहा सच्चा दोस्त, बोलीं 'उसने मेरे लिए मार भी खाई है'

बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद अब रश्मि देसाई ने आसिम रियाज़ को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही देवोलीना से रिश्ते के बारे में भी वो बोली हैं।

rashami desai and asim riaz inside bigg boss house

बिग बॉस 13 खत्म हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन बिग बॉस के फैन्स को अभी भी उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स से जुड़ी सभी बातें पसंद आ रही हैं। वहीं बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स अब अपने नॉर्मल रूटीन में वापस आ रहे हैं। सभी रीयूनियन भी कर रहे हैं और एक दूसरे को लेकर अलग-अलग बयान भी सामने आ रहे हैं। जहां देवोलीना का सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बयान सामने आया है, वहीं पारस छाबड़ा और उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में भी बातें हुई हैं। वहीं अब रश्मि देसाई ने आसिम रियाज़ के बारे में कुछ कहा है। रश्मि और आसिम दोनों ही बिग बॉस 13 के सबसे पसंदीदा कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं।

भले ही बिग बॉस 13 के घर में कई लड़ाई झगड़े हुए हों, लेकिन फिर भी आसिम और रश्मि एक दूसरे का साथ अंतिम एपिसोड तक निभाते रहे। रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 के घर में कई दुश्मन बनाए तो कुछ अच्छे दोस्त भी बनाए और उसमें से एक है आसिम रियाज़। हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने कहा है कि आसिम के रूप में उन्हें जिंदगी भर का दोस्त मिला है।

asim riaz rashami desai inside bigg boss

इसे जरूर पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्‍ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो

रश्मि ने कहा, 'मैंने और आसिम ने बात करना दिसंबर में शुरू किया उसके पहले हम बहुत लड़ते थे। उन्होंने अपना वक्त लिया बात करने के लिए और

शायद यही वजह है कि हमारी दोस्ती इतनी स्ट्रॉन्ग हो गई। हम एक दूसरे को अच्छे से समझते थे और इसको लेकर हमने कोई शोर नहीं मचाया। हमने एक दूसरे से कोई उम्मीदें नहीं रखीं। मैं शुक्रगुजार हूं उनके लिए क्योंकि वो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे। उसने घर (बिग बॉस का घर) के अंदर मेरे लिए बहुत कुछ किया है। झेला है और बेचारे ने मार भई खाई है, पर उसने कभी मुझे जताया नहीं। मैं खुश हूं और उसकी शुक्रुजार हूं।'

रश्मि ने आसिम रियाज़ के अलावा देवोलीना के बारे में भी कहा, 'इतने कम समय में मैं और देवोलीना इतना क्लोज़ हो गए। मैं उसके लिए कुछ भी कर सकती हूं।'

जहां तक काम की बात है तो रश्मि इस वक्त अपनी नॉर्मल जिंदगी जीने में व्यस्त हैं और आसिम को लेकर एक और बड़ी खबर आई है।

इसे जरूर पढ़ें- क्‍या सिद्धार्थ शुक्ला से शादी करना चाहती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी?

आसिम करेंगे जैकलीन के साथ काम-

रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम रियाज़ को बॉलीवुड स्टार जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक प्रोजेक्ट मिला है। हालांकि, अभी इसके बारे में कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर आसिम और जैकलीन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं।

तस्वीरों में आसिम और जैकलीन एक डांस नंबर की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। खबरों की मानें तो आसिम जैकलीन के साथ एक म्यूजिक वीडियो में साथ आएंगे। अब देखना ये है कि आसिम को और कितने प्रोजेक्ट्स मिलते हैं।

All photo Credit: Colors Tv/Voot

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP