herzindagi
image

भरत गुप्ता ने जागरण न्यू मीडिया के सीईओ पद से दिया इस्तीफा, नए अवसरों की करेंगे तलाश

भरत गुप्ता ने 25 सालों की सफल यात्रा के बाद जागरण न्यू मीडिया के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह नए अवसरों की खोज और भविष्य की संभवानाओं को तलाशने पर ध्यान देंगे।
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 08:25 IST

जागरण प्रकाशन लिमिटेड और जागरण न्यू मीडिया के साथ 25 सालों की सफल यात्रा के बाद, भरत गुप्ता ने सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अब नए अवसरों की खोज और भविष्य की संभावनाओं को तलाशने के लिए समय लेना चाहते हैं।

भरत गुप्ता ने कहा, यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा, बेहतरीन टीमों के साथ काम किया और डिजिटल मीडिया में नए इनोवेशन किए। जागरण न्यू मीडिया मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है, इसलिए इससे अलग होना आसान नहीं है, लेकिन मैं कृतज्ञता और सकारात्मकता के साथ यह निर्णय ले रहा हूं। अब मैं मीडिया इंडस्ट्री में नए दृष्टिकोणों को अपनाने और सार्थक योगदान देने के लिए तैयार हूं।

डिजिटल मीडिया में अहम भूमिका

bharat-gupta-jagran-ceO

भरत गुप्ता के नेतृत्व में जागरण न्यू मीडिया ने डिजिटल पब्लिशिंग में कई उपलब्धियां हासिल की है।

भरत ने पहले फैक्ट चेकिंग प्लेटफॉर्म VishvasNews.com की शुरुआत की , जो आज 12 भाषाओं में उपलब्ध है और गलत सूचना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देता है।

जागरण न्यू मीडिया के बहुभाषी विस्तार का नेतृत्व किया, जिससे भारत के विभिन्न हिस्सों में भरोसेमंद पत्रकारिता को पहुंचाना संभव हुआ।

महिलाओं पर केंद्रित HerZindagi.com को लॉन्च किया, जो अब एक प्रमुख द्विभाषी डिजिटल प्लेटफॉर्म बन चुका है।

गूगल, मेटा और IAMAI, INMA, DNPA, IFCN जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ उच्च प्रभावशाली सहयोग कायम किए।

जागरण न्यू मीडिया को डिजिटल मीडिया इनोवेशन का अग्रणी बनाया जिससे IAMAI, INMA और WAN-IFRA जैसे प्रतिष्ठित मंचों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला।

सहयोगियों और टीम के प्रति आभार

गुप्ता ने अपने सहयोगियों, , इंडस्ट्री पार्टनर और सभी हितधारकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता ही थी जिसने कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाया। मेरी टीम के सदस्यों का समर्पण और मेहनत ही हमारी सफलता की असली वजह रही है। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं, जिनके साथ मैंने यह यात्रा साझा की।

आगे का सफर और भविष्य की योजनाएं

भरत गुप्ता के पद छोड़ने के बाद भी जागरण न्यू मीडिया अपने विकास और विस्तार की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा।
आने वाले समय में गौरव अरोड़ा (COO) संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे, जिससे कंपनी का कामकाज सही से चलता रहेगा। डिजिटल इनोवेशन और विश्वसनीय पत्रकारिता पर ध्यान केंद्रित रहेगा, ताकि ऑडियंस को बेहतर अनुभव मिल सके।

नए अध्याय की शुरुआत

हालांकि यह एक जरूरी बदलाव है, लेकिन यह पूरी तरह से विदाई नहीं है। भरत गुप्ता डिजिटल मीडिया में अपने जुनून को बनाए रखेंगे और भविष्य में नए अवसरों की खोज करेंगे। उन्होंने कहा, मीडिया इंडस्ट्री तेजी से बदल रही है, और मैं नई संभावनाओं के लिए उत्साहित हूं। यह आत्मविश्लेषण और नए अवसरों की खोज का समय है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।