ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में कोई भी बड़ी घटना घटने से पहले हमें उसके संकेत मिलने लगते हैं। इसी तरह, जब किसी की शादी होने वाली होती है तो महिला और पुरुष को कई तरह के शुभ संकेत दिखना शुरू हो जाते हैं। आइए, वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि शादी से जुड़े ऐसे ही कुछ खास संकेतों के बारे में।
अगर आपको कोई ऐसा सपना आए जिसमें आप खुद को नाचते हुए देख रहे हैं, विशेष तौर पर किसी मांगलिक कार्य में तो इसका मतलब है कि जल्दी ही आपकी शादी होने वाली है।
अगर आपको अचानक आसमान में इन्द्रधनुष दिखे तो यह भी इस बात का संकेत माना जाता है कि जल्दी ही आपका विवाह तय होने वाला है और आपको सुयोग्य जीवन साथी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: शाम के समय तेल में ये चीजें डालकर जलाएं दीपक, नहीं रुकेगी घर की बरकत
अगर आप रास्ते में हंसों का जोड़ा दिखाई दे तो यह भी जल्दी शादी होने के संकेतों में से एक है। हंसों के अलावा, मोर मोरनी का जोड़ा दिखना भी जल्दी शादी होने को दर्शाता है।
अगर आपको सपने में माता पार्वती भगवान शिव के साथ दिखाई दें तो यह भी शीघ्र विवाह का ही संकेत है। इसके अलावा, यह विवाह में आ रही बाधा दूर होने का भी सूचक है।
यह भी पढ़ें: किस बर्तन में गंगा जल रखना होता है शुभ?
बहते हुए जल में कोई सी भी विवाह सामग्री जैसे आम के पेड़ की लकड़ियां, सुहाग का सामान, पूजा की चीजें आदि का दिखना भी यह बताता है कि आपकी शादी जल्दी तय होने वाली है।
अगर आपको किसी से उपहार के रूप में चांदी के सिक्के मिलें तो यह भी 'चट मंगनी पट ब्याह' की तरफ एक इशारा है। किसी के द्वारा सोने के गहने मिलना भी एक संकेत माना जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर किन संकेतों से पता चलता है कि आपकी शादी जल्दी ही होने वाली है या शादी में आ रही बाधाएं दूर होने वाली हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।