अक्सर ऐसा देखा जाता है कि हम से बहुत से लोगों को बात-बात पर डर लगता है। चाहे बात कितनी भी मामूली हो या फिर बड़ी हो मन में डर पैदा हो ही जाता है। यूं तो डर लगना कोई बुरी चीज नहीं है लेकिन अगर डर इतना हावी होने लगे कि व्यक्ति के हर काम में वो डर एक बाधा के रूप में सामने आने लग जाए और डर के कारण व्यक्ति अपने जीवन में आगे ही न बढ़ पाए, सफलता न प्राप्त कर पाए तो यह अच्छा नहीं है। जिस तरह कई ऐसे वैज्ञानिक तरीके हैं जिनके जरिये अपने डर पर आप काबू पा सकते हैं और डर को दूर भगा सकते हैं। ठीक वैसे ही कई ऐसे ज्योतिष उपाय भी हैं जिनके माध्यम से आप अपने व्यवहार और व्यक्तित्व को निर्भीक बना सकते हैं। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
कैसे दूर करें अपना डर?
ज्योतिष शास्त्र में यह बताया गया है कि अगर आपको बात-बात पर डर लगता है तो आंवले की जड़ को सीधे हाथ की भुजा में पहनें। ऐसे तो आंवले की जड़ को अश्लेषा नक्षत्र में धारण करना चाहिए लेकिन आप इसे शनिवार के दिन भी पहन सकते हैं।
इसके अलावा, केवड़े की जड़ पहनने से या फिर केवड़े का फूल अपने पास रखना भी अच्छा माना जाता है। केवड़े का फूल अपने पास रखने से शत्रुओं से लगने वाला भय दूर ओता है और निडरता का संचार होता है। साथ ही, निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है।
मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करने से भी मन के भय से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा, हनुमान जी को सिन्दूर चढ़ाने के बाद उनके चरणों में लगे सिन्दूर को भी मस्तक पर धारण करना चाहिए। इससे आपको कोई भी डरा नहीं पाता है।
यह भी पढ़ें:Kitchen Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए घर की रसोई में जरूर करने चाहिए ये 4 काम
डरपोक स्वभाव मुख्य रूप से राहु के कमजोर होने पर नजर आता है। ऐसे में राहु के बुरे प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए सूर्य देव को रोजाना अर्घ्य दें और रविवार के दिन अन्न-वस्त्र का दान करें। इसके अलावा, आदित्यहृदय स्तोत्र का भी रोजाना एक पाठ करें।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर कौन से ऐसे ज्योतिष उपाय हैं जिनके माध्यम से डर से छुटकारा पाया जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों