अनीता हसनंदानी अपना स्टनिंग फोटोशूट किससे कराया, जानें

अनीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, क्‍या आप नहीं जानना चाहेंगी कि यह फोटोज किसने क्लिक की हैं?  

anita hassanandani stunning photos MAIN

नागिन की फेमस एक्‍ट्रेस अनीता हसनंदानी की नई ऊंचाइयों तक पहुंच गई है। वह सोशल मीडिया पर बहुत ज्‍यादा एक्टिव रहती हैं और अक्‍सर अपने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं, साथ ही उन्‍होंने कैप्शन दिया है जिसने हमारा ध्यान आकर्षित किया है। उन्‍होंने लिखा, "अब से केवल और केवल मेरा वॉचमैन ही मेरी पिक्स क्लिक करेगा!"

जी हां हाल में अनीता द्धारा शेयर की गई स्टनिंग फोटोज उनके वॉचमैन ने खिंची हैं। फोटो शेयर करते हुए अनिता ने उनकी काफी तारीफ भी की। उन्होंने लिखा कि वह भविष्य में अब अपने वॉचमैन से ही फोटोज खिंचवाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: अनीता हसनंदानी कितना खाती हैं फिर भी वजन ही नहीं बढ़ता?

इंस्टाग्राम पर अनीता हसनंदानी ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें उन्होंने महरुन कलर की साड़ी पहनी है जिसके किनारों पर लेयर्स हैं। साथ ही स्लीवलेस मल्टी कलर्ड ब्लाउज पहना है और अपने लुक में चार-चांद लगाने के लिए गले में नेकलेस पहना है और साथ ही खुले बालों और कम से कम मेकअप के जरिए लुक को कम्प्लीट किया है। इन खूबसूरत फोटोज का क्रेडिट उन्होंने अपने वॉचमैन को दिया है जिनका रिफ्लेक्शन उनके पीछे लगे मिरर में दिख रहा है।त्योहारों के लिए अनीता हसनंदानी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

anita hassanandani stunning photos INSIDE

इसके बाद कई टीवी सेलेब्‍स अनिता की फोटो की तारीफ कर रहे हैं और वॉचमैन की फोटोग्राफी कौशल की भी तारीफ कर रहे हैं। नीना कुलकर्णी, आशा नेगी, अंकिता भार्गव, किश्वर मर्चेंट और कई अन्य लोगों ने उनकी फोटो पर कमेंट किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 6 साल से चल रहे एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें अब अलविदा कहने को तैयार है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में अनिता ने इस शो का हिस्सा होने पर खुशी जताई थी। इस शो में उन्होंने शगुन अरोरड़ा का किरदार निभाया था।

इसे जरूर पढ़ें: 35+ महिलाएं टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी से ले सकती हैं ब्यूटी टिप्स

View this post on Instagram

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani) onDec 10, 2019 at 4:26am PST

अनिता ने अपने पति रोहित रेड्डी के साथ नच बलिये 9 में हिस्सा लिया था। उन्होंने नागिन 3 में नागिन विशाखा का रोल भी किया था। अनिता ने अपना टीवी डेब्यू साल 2001 में 'कभी सौतन कभी सहेली' से किया था।अनिता हस्सनंदानी की उनके पति के साथ की इन तस्वीरों पर से आप चाहकर भी नहीं हटा पाएंगी अपनी नजर

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP