जानें फिल्म ‘विवाह’ की पूनम और आरजे अनमोल की क्यूट लव स्टोरी के बारे में

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों की कहानियां किसी फिल्म कम नहीं होती हैं, जिनमें पहली मुलाकात से लेकर चोरी-छिपे शादी करने तक के किस्से शुमार होते हैं।

Love Story of Amrita Rao and RJ Anmol

एक्ट्रेस अमृता राव ने अपने करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन उनकी मासूमियत और किरदारों को हमेशा ऑडियंस से बहुत प्यार मिला है। खासकर साल 2006 में फिल्म ‘विवाह’ आने के बाद अमृता राव घर-घर में एक आदर्श बहू के रूप में जानी जानें लगीं। आज भी फिल्म में पूनम किरदार हमें अमृता की मासूमियत और भोलेपन का दीवाना बना देता है। हालांकि, पर्दे की दुनिया से अलग रियल लाइफ में भी अमृता की कहानी बेहद फिल्मी है।

सालों तक अपनी लव लाइफ को बिल्कुल प्राइवेट रखने वाली अमृता ने हाल में ही अपनी प्रेम कहानी से जुड़े कई खुलासे किए। अमृता और आरजे अनमोल ने कुछ समय पहले ही अपनी लव स्टोरी के किस्सों को यूट्यूब पर पार्ट बाई पार्ट शेयर करना शुरू किया, जहां शो के हर एपिसोड में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी से जुड़े कई राज खोले। लाइमलाइट से दूर रहने वाली अमृता ने हाल ही में अपनी शादी और हनीमून के फोटोज शेयर किए, जिसके बाद से यह लव स्टोरी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमृता और आरजे अनमोल की क्यूट सी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़कर आपको भी लव एट फर्स्ट साइट जैसी चीजों पर यकीन होने लगेगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं इस लव स्टोरी से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में-

यहां पर हुई थी पहली मुलाकात-

Amrita Rao and RJ Anmol

बता दें कि अमृता और अनमोल की पहली मुलाकात रेडियो स्टेशन पर हुई थी। जहां अमृता अपनी एक मूवी के लिए प्रमोशन पर गई थीं। जहां अनमोल को उनका इंटरव्यू लेना था। इस इंटरव्यू के बाद ही दोनों में नजदीकियां आने लगीं। अमृता को अनमोल की आवाज बेहद खास लगी, वहीं अनमोल को अमृता की सादगी भरी खूबसूरती बहुत पसंद आई। यही वजह है थी दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई।

अलग अंदाज से किया था प्रपोज-

अमृता राव ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘अनमोल ने उन्हें पहले मैसेज किया कि अमृता को उनके रेडियो शो का अगला ट्रैक मिस नहीं करना चाहिए। गुम है किसी के प्यार में, इस गाने के जरिए ही अनमोल ने अमृता से दिल की बात कही। इसके बाद जब अमृता ने उन्हें कॉल किया तब दोनों ही हंसने लगे, लेकिन तब आरजे अनमोल ने अपनी फीलिंग्स खूबसूरत तरीके से अमृता से शेयर कर दी। हालांकि, अमृता के मन में अनमोल तब भी दोस्त ही थे , जिनके साथ उन्हें घूमना पसंद था।

जुहू बीच पर किया इश्क का इजहार-

फोन पर प्रपोज करने बाद अनमोल ने जुहू बीच पर अमृता से दोबारा प्यार का इजहार किया। जहां अनमोल ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि हमें एक मौका देना चाहिए, क्या पता तुम चीजें पहचान नहीं पा रही हो’। इसपर अमृता ने जवाब दिया कि ‘मैं पहली बार रिलेशनशिप में आऊंगी और मैं इस रिश्ते को लेकर सीरियस हूं, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी( रणबीर और दीपिका की प्रेम कहानी) की शुरुआत हुई।

इसे भी पढ़ें-नीतू सिंह और ऋषि कपूर की खूबसूरत लव स्टोरी

मां की बात हो गई सच-

आरजे अनमोल की मां ने कहा कि जब वो अपने परिवार के साथ ‘विवाह’ फिल्म देखने गई थीं, तब उन्होंने बेटे अनमोल से यही कहा था कि मेरे लिए ‘पूनम’ जैसी लाना। अनमोल की मां यह कहती हैं कि ‘उस वक्त मेरे जुबान पर सरस्वती जी बैठी थीं, क्योंकि मुझे पूनम जैसी नहीं बल्कि बहू के रूप में पूनम ही मिल गई। यही वजह थी अनमोल के परिवार वाले अमृता को बहू के रूप में रिलेशनशिप के दौरान ही स्वीकार चुके थे। वहीं अमृता के माता-पिता को भी अनमोल बेहद पसंद आए। ऐसे में इस जोड़े को परिवार का पूरा सपोर्ट रहा।

सालों तक छिपाया रिलेशन-

अमृता और आरजे अनमोल ने करीब 7 सालों तक अपना रिलेशनशिप छिपाकर रखा। इसके पीछे अमृता ने वजह बताई की ‘ हम दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट ही रखना चाहते थे। ऐसे में अपने रिलेशन को पब्लिक में करने के आपका रिलेशन लोगों की नजरों में आ जाता है। हम चाहते थे कि हमारे काम को लेकर बातें हों न कि हमारे रिलेशनशिप के बारे में’। ऐसे कई मौके आए जब दोनों के बारे में अफवाह उड़ती रहीं कि ये कपल अलग हो रहा है, लेकिन कभी भी इस बारे में कपल ने खुलकर बात नहीं की।

बेहद सिंपल थी शादी-

लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली। शादी बेहद सिंपल थी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों के अलावा ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं थी। बता दें कि अमृता ने हाल ही में अपनी शादी की पुरानी फोटोज शेयर कीं, जिसमें ये जोड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें-आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तरह ही Cute है उनकी लव स्टोरी, देखें तस्वीरें

अमृता और अनमोल की लाइफ में आया नन्हा मेहमान-

Love Story of Amrita Rao

नवंबर 2020 में इस खूबसूरत जोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम वीर है। वीर के आने के बाद से अमृता और अनमोल की लाइफ और भी खूबसूरत हो गई है।

ये थी रेडियो और फिल्मी दुनिया की मिक्स खूबसूरत लव स्टोरी, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP