आलिया भट्ट की फोटो खींचने के लिए घर तक पहुंचा कैमरामैन, आखिर कितना सही है सेलेब्स की प्राइवेसी भंग करना

आलिया भट्ट की फोटोज को एक न्यूज पोर्टल के लोगों ने चोरी-छिपे कैमरे में कैद किया जिसके बाद वह अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाई और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी प्राइवेसी भंग होने पर नाराजगी जताई। 

bollywood actress alia bhatt and celebs reaction on invasion of privacy in hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कुछ प्राइवेट फोटोज को एक न्यूज पोर्टल के दो लोगों ने चोरी-छिपे उस वक्त कैमरे में कैद किया जब वह अपनी बालकनी में आराम के पल बिता रही थी। फोटो क्लिक करने के बाद न्यूज पोर्टल के लोगों ने बिना आलिया की परमिशन के फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। इस तरह की हरकत हमारे समाज में अब आम होती जा रही है और इन हरकतों के कारण सेलेब्स अपने घर में भी में सुरक्षित महसूस नहीं कर पाते हैं।

पैपराजी ने नहीं क्लिक की फोटोज

View this post on Instagram

A post shared by @varindertchawla

आपको बता दें कि यह बात भी सामने आई है कि आलिया की फोटो क्लिक करने के पीछे पैपराजी का हाथ नहीं है। इसके बारे में खुद बॉलीवुड फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने लिखा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि 'यह बिल्कुल बेशर्म हरकत है और मैं और मेरी टीम इस पर आलियाभट्ट के साथ हैं! जब भी अभिनेताओं ने हमें अपनी निजता में दखल नहीं देने और अपने बच्चों को मीडिया की सुर्खियों से दूर रखने के लिए कहा है, हमने इसे स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा, ये तस्वीरें एक समाचार पत्र संगठन के कर्मचारी द्वारा क्लिक की जाती हैं और कोई भी व्यक्ति या उनकी टीम ऐसी तस्वीरें नहीं खींचेगी। इसलिए, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि इसे पैपराज़ी फोटो न समझें। हम सीमाओं को पार करने और तस्वीरें लेने के लिए अभिनेताओं के निजी स्थानों पर छापा मारने का समर्थन नहीं करते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी तस्वीरों और इसका समर्थन करने वाले संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' इस मामले पर किस प्रकार से कार्यवाई होगी यह अभी सामने नहीं आया है।

आलिया ने जाहिर की नाराजगी

alia bhatt on invasion of privacy

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस पूरी घटना की जानकारी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि 'क्या सच में? मैं अपने घर पर थी, दोपहर में अपने लिविंग रूम में बैठी हुई थी। तब मुझे लगा कि कोई मुझे देख रहा है। तभी मैंने ऊपर देखा तो बगल वाली बिल्डिंग की छत पर मुझे दो लोग कैमरे के साथ दिखे। किस दुनिया में इस तरह की हरकत को सही ठहराया जाता है और क्या इसकी अनुमति है? एक लाइन है, जिसे आपको पार नहीं करना चाहिए। लेकिन, आज आपने सभी रेखाएं पार कर ली हैं।'

स्टोरी के साथ आलिया ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। इस बात से न सिर्फ आलिया बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स गुस्से में हैं। अर्जुन कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा, करण जौहर, जाह्नवी कपूर तक ने इस हरकत की निंदा करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।

जान्हवी कपूर ने बताया 'वर्कआउट के समय भी लेते हैं फोटो'

जान्हवी ने इस मामले को लेकर यह साझा किया कि कैसे उन्हें भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा उन्होंने लिखा कि 'यह घृणित रूप से दखल देने वाला कार्य है। इस प्रकाशन ने बार-बार इस तरह की चीजें की हैं। मेरे निरंतर अनुरोधों के बावजूद अनजान फोटोग्राफ फोटो लेते हैं। जिम के अंदर भी जहां कांच के दरवाजे से वर्कआउट करती हूं वहां भी फोटो लेने का प्रयास करते हैं। जिम एक ऐसी जगह है जिसे निजी माना जाता है, जहां किसी को फोटो खिंचवाने की उम्मीद नहीं है। मैं कुछ जगहों तक दिखाना और अपना काम करना समझती हूं, जहां फोटोग्राफर्स के काम और पब्लिक फिगर होने के काम और जरूरतों के बारे में आपसी समझ हो। यह चोरी-छिपे, किसी की सहमति या जागरूकता के बिना उसके निजी स्थान में जूम करना बिल्कुल गलत है। यह एक पत्रकारिता उपलब्धि नहीं है, पत्रकारिता की उपलब्धि इससे बहुत दूर है।

अनुष्का ने कहा 'एकदम शर्मनाक हरकत'

alia bhatt and other celebs invasion of privacy

अनुष्का शर्मा ने आलिया को सपोर्ट में यह बात सोशल मीडिया पर सामने रखी।(आम जनता के लिए भगवान बने ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज) उन्होंने लिखा कि 'ऐसा ये लोग पहली बार नहीं कर रहे हैं। करीब दो साल पहले हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह से चोरी-छिपे हमारी तस्वीरें लेते देखा था और इनकी क्लास लगाई थी। क्या तुम्हें लगता है कि ये सब करके तुम लोग इज्जत हासिल कर लोगे? एकदम शर्मनाक हरकत की है। यही वो लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना किया था।'

करण जौहर ने भी दिया रिएक्शन

करण जौहर ने आलिया भट्ट की इस पोस्ट को लेकर यह बताया कि 'इस बात के लिए कोई क्लारिफिकेशन नहीं है। यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है। मनोरंजन जगत में मीडिया को और पैपराजी को हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ में थोड़ा स्पेस देता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें। इसकी एक लिमिट होती है। कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है। यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है।'

इसे भी पढ़ें : कभी एक-दूसरे को एक आंख नहीं सुहाती थीं बॉलीवुड की ये हसीनाएं

शाहिन भट्ट ने भी की निंदा

alia bhatt reaction on invasion of privacy

आलिया की बहन शाहिन भट्ट ने भी इस बात की निंदा की है और कहा है कि 'तो अब कंटेंट के लिए पड़ोस के इमारतों में जूम लेंस लगाना सही है? वयस्क लोग.. कैमरे के साथ...सड़क के उस पार छिप गए है... एक अनजान महिला की प्राइवेट फोटोज लेने के लिए। वो भी उसकी सहमति के बिना...उसके घर में..फैक्ट ये है कि फोटो में मौजूद व्यक्ति एक सेलिब्रिटी है, किसी भी तरह यह ठीक नहीं है।(आलिया ने अपनी बहन से रोते हुए आखिर क्‍यों मांगी माफी) यदि यह कोई दूसरी स्थिति थी, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ- इसे उत्पीड़न और निजता पर पूर्ण हमला माना जाएगा..जो है सो है।'

अर्जुन कपूर ने कहा 'कोई महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही'

अर्जुन कपूर ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक लंब-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि 'यह बिल्कुल शर्मनाक है..अगर कोई महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है तो यह सारी हदें पार हो रही हैं... एक सेकंड के लिए भूल जाइए कि वो एक पब्लिक फिगर हैं या नहीं...' अर्जुन ने यह भी कहा कि 'हमनें उन मीडिया पर इसलिए इतना भरोसा नहीं दिखाया कि वो ऐसा काम करें कि जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करें और निजता पर हमला हो..'

इसे भी पढ़ें : HZ एक्सक्लूसिव : ट्रोलर्स को आलिया का दो टूक जवाब, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं अपनी लाइफ में बहुत खुश हूं'

क्या कहता है भारत का कानून?

her zindagi expert talk on privacy

राइट टू प्राइवेसी यानी निजता के अधिकार को लेकर हमारे देश के संविधान में आर्टिकल 21 है। इसके बारे में कलेक्ट्रेट परिसर लखनऊ में ए वन चेम्बर के क्रिमिनल एडवोकेट शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने हमें बताया है। एडवोकेट शैलेन्द्र के अनुसार 'हर व्यक्ति को यह अधिकार है कि वो एक सम्मानजनक जीवन बिताए और अगर कोई उसकी जिंदगी में बेवजह खलल डालने की कोशिश करे, तो उसे सज़ा दिलवाने का भी पूरा अधिकार रखता है। प्राइवेसी का अर्थ है निजता, गुप्तता या फिर एकांतता होता है। अपने घर, परिवार, कामकाज आदि से जुड़ी ऐसी बहुत-सी बातें होती हैं, जो हम प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। ये प्राइवेसी हमारी सेफ्टी के लिए बहुत अहम हैं, इसलिए जरूरी है कि कोई इनसे छोड़छाड़ न करे। यह सेलेब्स के लिए भी सामान ही है इसलिए वह इसके खिलाफ कंप्लेन कर सकती हैं।'

क्या सेलेब्स की पर्सनल लाइफ भंग करना है सही?

बॉलीवुड के स्टार्स के करोड़ों फैंस होते हैं और सब उनके बारे में ये जरुर जानना चाहते हैं कि वो कहां जाते हैं, कहां से शॉपिंग करते हैं और कहां घूमते हैं। लेकिन इससे उनके जीवन पर कितना असर पड़ता है यह कोई नहीं सोचता है। इस मामले की गंभीरता का पता इस बात से भी आप लगा सकती हैं कि आलिया ने पुलिस से मदद की गुहार भी लगाई है। बॉलीवुड इंटस्ट्री में मीडिया को और पैपराजी को यह समझना चाहिए कि हर सेलेब्रिटी की अपनी एक पर्सनल लाइफ भी होती है और किसी की जानकारी के बिना ही उसकी फोटोज क्लिक करना बिल्कुल सही नहीं है।

बॉलीवुड इंटस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां खुद सेलेब्स अपने जीवन के हर महत्वपूर्ण पल को दर्शकों के साथ साझा करते हैं और फैंस भी उनकी लाइफ से जुड़ी हर चीजों को जानना चाहते हैं लेकिन इससे गोपनीयता और शालीनता की रेखाएं धुंधली होती जा रही हैं। अपराध हो या न हो यह घटना बुनियादी मानवीय सभ्यता को चुनौती देती है।

आपकी इस बारे में क्या राय है हमें जरूर बताएं। आपको रेखा की लाइफ की जानकारी कैसी लगा हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP