बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल कई कारणों से लाइमलाइट में छाई हुई हैं। लाइमलाइट में रहने का पहला कारण तो उनकी एक्टर रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप है। दूसरा कारण उनकी फिल्में हैं और अब तीसरा कारण उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट बन चुकी है। दरअसल आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ वीडियो शेयर किए है और इस वीडियोज में आलिया ने अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट की तारीफ की है। वीडियो में वह काफी इमोशनल दिख रही हैं और शाहीन को थैंक्स और सॉरी बोल रही हैं।
आलिया भट्ट और उनकी सिस्टर शाहीन भट्ट एक दूसरे के बेहद करीब हैं। दोनों को साथ में हैंगआउट करते हुए काफी बार देखा जा चुका है। आलिया आएदिन अपनी सिस्टर शाहिन भट्ट के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करती रहती हैं। मगर, इस बार आलिया ने अपनी बहन शाहीन के लिए एक वीडियो शेयर किया है। दरअसल शाहीन भट्ट ने किताबों की दुनिया में डेब्यु किया है और अपनी पहली किताब ‘I’ve never been (Un)happier’ लिखी है। इस किताब में शाहीन ने उस दौर का जिक्र किया है जब वह काफी डिप्रेशन में थी और कैसे वह इस डिप्रेशन से अकेले ही बाहर निकली हैं। जब यह किताब आलिया ने पढ़ी तो उनसे रहा नहीं गया और अपनी बहन को प्रमोट करने और उनकी लिखी किताब सराहने के लिए उन्होंने एक वीडियो बनवाया है। इस वीडियों को 4 टुकड़ों में आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Read More: आलिया भट्ट की तरह चाहिए चीक बोंस तो ट्राय करें ये मेकअप टिप्स
आलिया भट्ट ने अपनें इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने बोला है कि, ‘शाहीन तुमने तो पूरी किताब लिख डाली वो भी कितनी आसानी से। मगर, मैं यहां तुम्हारी तारीफ करने के लिए शब्द भी नहीं चुन पा रही हूं। मुझे बचपन का वो वीडियो याद आता है जब जिसमें तुम मुझे कैसे हर वक्त संभाले रहती दिख रही हो। तुमने बड़ी बहन होने के सारे फर्ज पूरे किए हैं। अभी भी जब मैं काम से थक कर घर लौटती हूं और तुम्हारा चेहरा देखती हूं तो जैसे सारी थकान गायब हो जाती है। तुमने आज तक मुझे जो कुछ भी सिखाया उन सब चीजों के लिए थैंक्स। मैं तुम्हें सॉरी भी कहना चाहती हूं। मैं और फैमिली में कोई भी इस बात को समझ ही नहीं पाया कि तुम डिप्रेशन में हो और अकेले उससे फाइट कर रही हो। मैं तुमसे वायदा करती हूं कि मैं तुम्हारे साथ हमेशा रहुंगी चाहे उस वक्त मैं उस जगह पर मौजूद रहूं या नहीं रहूं। तुम्हारे लिए मैं हमेशा खड़ी रहूंगी, तब भी जब तुम खुद आपने लिए खड़ी नही हो पा रही होगी। तुम मेरी बहन ही नहीं मेरी इंस्पीरेशन हो। इस बुक के लिए थैंक्स। ’
Read More:बैग लवर हैं आलिया भट्ट, इस तरह के बैग्स हैं उनकी पसंद
आपको बता दें कि, आखिर में आलिया भट्ट की आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह अपनी बहन शाहीन से माफी मांगती हैं। लेकिन वो ऐसा कहते हुए इतनी इमोशनल हो गईं कि उनकी आंखें भीग गईं. आलिया ने कहा कि, ‘मुझे पता है कि सब आपसे माफी मांग रहे हैं, लेकिन आप उन्हें माफ कर दीजिएगा क्योंकि भले ही हम आपसे प्यार करते हैं पर आप किस परेशानी से जूझ रही थीं इसे हम समझ ही नहीं सके.’
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।