Flashback: संजय दत्त की बहन ने आखिर क्यों कहा था उन्हें ऐश्वर्या राय से दूर रहने के लिए?

ऐश्वर्या राय और संजय दत्त की पहली मुलाकात कैसी थी। आइए जानते हैं। 

aishwarya rai old love stories

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बेशक अब बहुत ही कम और सेलेक्टिव फिल्मों में नजर आती हों मगर, वह हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं। मौजूदा वक्त में ऐसी कोई बात नहीं है जो ऐश्वर्या राय बच्चन को लाइम लाइट में लाए। तो चलिए आज क्यों न हम ऐश्वर्या राय से जुड़े एक पुराने किस्से के बारे में बात करें। वैसे तो जब ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब से ही उनका नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया और कई लोग न चाहते हुए भी उनसे जुड़ गए थे। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड के सबसे बड़े केसोनोवा संजय दत्त। वर्ष 1993 में संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को फेमस मैग्जीन Cineblitz ने जब फोटोशूट और इंटरव्यू के लिए बुलाया तो दोनों ने ही एक दूसरे से जुड़ी कई रोचक बातें बताईं। इन बातों को जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं किसने क्या कहा।

aishwarya rai  salman khan last pics

सबसे पहले बात करते हैं कि संजय दत्त ने क्या कंफेश किया था। संजय ने बताया थाकि जब वह ऐश्वर्या के साथ इस सेशन के लिए आ रहे थे तब उनकी बहन ने उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन का फोन नंबर लेने से मना किया था। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें ऐश्वर्या को फूल देने से भी रोका था। इतना ही नहीं संजय ने यह भी बताया, ‘ अगर ऐश्वर्या रोड पर खड़ी हो जाएं तो वहां सब उन्हें देखने के लिए खड़े हो जाएंगे और अगर यही काम मैं करूं तो सब मेरे उपर ही चढ़ जाएंगे।’ 5 मेकअप टिप्स 45 की उम्र में भी आपको ऐश्वर्या राय की तरह दिखाएंगी यंग

इसे जरूर पढ़े: फिर हुई सलमान खान की गर्लफ्रेंड्स की बात, ऐश्वर्या और संगीता के नाम पर ऐसा था उनका रिएक्शन

aishwarya rai list  of  love  stories

आपको बता दें कि यह इंटरव्यू ऐश्वर्या राय बच्चन के बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले का था। तब संजय दत्त एक सुपर स्टार थे। संजय के साथ फोटोशूट कराना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बड़ी बात होती थी। मगर, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप ऐश्वर्या को पहले से जानते हैं तो उनके जवाब ने ऐश्वर्या को चौंका दिया। संजय दत्त ने कहा, ‘ऐश्वर्या को में पहले से जानता हूं उनका पेप्सी का एड मैंने देखा है। मेरी बहन को ऐश्वर्या राय बहुत पसंद हैं। उन्हें लगता है कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं, जो कि सच भी है।’ संजय दत्त की यह बातें सुन कर ऐश्वर्या राय काफी सरप्राइज हो गई थीं।46 साल की ऐश्वर्या राय अब भी दे रही हैं उम्र को मात

aishwarya rai salman khan last meeting

इतना ही नहीं संजय दत्त ने ऐश्वर्या के विज्ञापन की भी बहुत तारीफ की थी मगर, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि ऐश्वर्या सुंदर तो है मगर हॉट नहीं हैं। इस पर ऐश्वर्या राय ने कहा था, ‘संजय दत्त ने कहां मैं हॉट नहीं हूं अब मेरा क्या होगा।’ इस तरह संजय और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात काफी रोमांचित थी।ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई एक बड़ी Fashion Mistake

मगर, ऐश्वर्या राय के इंडस्ट्री में आने के बाद उनका नाम कभी भी संजय के साथ नहीं जुड़ा हां, संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड सलमान खान का जरूर ऐश्वर्या राय से नाम जुड़ा और बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई मगर, संजय और ऐश्वर्या के रिश्ते में आज भी कोई दरार नहीं है।

फिलहाल दोनों ही अपने काम में व्यस्त हैं जहां संजय की अगली फिल्म पानीपत जल्द ही रिलीज होने वाली है वहीं ऐश्वर्या मणी रत्नम की फिल्म में काम कर रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP