बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की बात की जाए तो वह आज भी अपनी उम्र के 40वें पड़ाव पर भी बेहद सुंदर नजर आती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन की उम्र इस वक्त 46 वर्ष है मगर, उनकी त्वचा से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। मुश्किल इस लिए क्योंकि ऐश्वर्या आज भी काफी यंग नजर आती हैं। देखा जाए तो ऐश्वर्या राय आज भी अपनी उम्र से लगभग 10 बरस कम नजर आती हैं। वैसे कई लोगों का मानना होगा कि यह सब तो मेकअप का कमाल है। वैसे यह बात सही भी है कि मेकअप यदि सही तरह से किया जाए तो आप भी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह अपनी उम्र से 10 बरस कम नजर आ सकती हैं या यूं कह लीजिए कि आप भी 45 प्लस होने के बाद भी यंग नजर आ सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐश्वर्या राय बच्चन के कुछ मेकअप ट्रिक्स दिखाएंगे जिसकी वजह से वह हमेशा ही अपनी उम्र से बेहद कम उम्र की नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के इन 4 लेहंगा डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं रिक्रिएट
विंग्ड आई मेकअप
ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही अपनी आंखों के शेप पर बहुत ध्यान देती हैं। ऐश्वर्या का आई मेकअप आप भी कॉपी कर सकती हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन हमेशा ही विंग्ड आई मेकअप करती हैं। आप भी उनकी तरह अपने आई मेकअप पर ध्यान दें और विंग्ड आई मेकअप करें। यह आपकी आंखों को अच्छा शेप देता है। आपको बता देंकि उम्र के साथ आंखों के आस पास क्रो लाइंस आ जाती हैं। ऐसे में आंखों का शेप बिगड़ने लगता है। आपको बता दें कि विंग्ड आई मेकअप करने के भी बहुत तरीके हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से अपनी आंखों को शेप देना चाहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: इस सवाल का जवाब देकर ऐश्वर्या राय बच्चन बनी थीं ‘Miss World 1994’
ब्लो ड्राय हेयर
ऐश्वर्या हमेशा ही अपने बालों को ब्लो-ड्राय रखती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके लगभग सभी एथनिक और वेस्टर्न लुक में उनके बाल ब्लो ड्राय नजर आ रहे हैं। वह बालों को हमेशा वेवी लुक दे कर खुला ही छोड़ देती हैं। आप बता दें कि ऐसा करने से दो फायदे होते हैं। पहला फायदा तो यही होता है कि यदि उम्र के बढ़ने के साथ आपके चेहरे का शेप बिगड़ जता है तो ब्लो ड्राय हेयर आपके चेहरे को बहुत अच्छा आकार देते हैं साथ ही यह बेहद आसा हेयरस्टाइल है और इसे आप एथनिक और वेस्टर्न किसी भी तरह के लुक के साथ आजमा सकती हैं। अगर आपके बाल ज्यादा घने नहीं हैं तो ब्लो ड्राय कराने से आपके बाल काफी बाउंसी भी नजर आते हैं।46 साल की ऐश्वर्या राय अब भी दे रही हैं उम्र को मात
हाइलाइटर्स
मेकअप को परफेक्ट बनाने का एक नया तरीका है हाइलाइटर्स। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि हाइलाइटर्स मेकअप को हैवी लुक देते हैं, मगर इनका इस्तेमाल सही तरह से किया जाए तो ऐसा कुछ भी नहीं होता है। आपको बता दें कि अगर आपको कॉन्टोरिंग नहीं करनी है तो आप ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह चीकबोन, ब्रो बोन, नोज और जॉ लाइन पर हाइलाइटर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपके चेहरे को कॉन्टोर करते हैं और आपके फेसकट का उभार कर आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।
स्ट्रेट ब्रोज
आजकल स्ट्रेट और डार्क आइब्रोज का फैशन है। अगर आप ज्यादा मेकअप करना नहीं चाहती हैं तो आप केवल अपनी आइब्रोज के शेप को ठीक करके भी यंग नजर आ सकती हैं। ऐश्वर्या हमेशा ही डार्क और स्ट्रेट आइब्रोज में नजर आती हैं। यह स्टाइल उनके लुक्स को चार्मिंग बनाने के साथ-साथ उन्हें यंग भी दर्शाता है। तो आप भी एक बार आइब्रोज को यह अंदाज दे कर देखें।ऐश्वर्या राय बच्चन से हुई एक बड़ी Fashion Mistake, सब उड़ा रहे हैं मजाक
ग्लिटर्स
मेकअप ट्रेंड्स की बात की जाए तो अजकल ग्लिटर्स भी काफी चलन में हैं। आप ग्लिटर्स के इस्तेमाल से उस ऐरिए को हाइलाइट कर सकती हैं जो आपकी खूबसूरती को उभारता है। बाजर में आपको ग्लिटर आईशैडो के साथ-साथ ग्लिटर हाइलाइटर्स, लिपस्टिक और यहां तक की आईलाइनर तक सभी कुछ मिल जाएगा। आप ग्लिटर्स का सही यूज कर अपनी उम्र से कम नजर आ सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों