herzindagi
Mickey Contractor will do priyanka chopra bridal makeup take tips

Priyanka Chopra Bridal Makeup: कुछ इस तरह से होगा प्रियंका का ब्राइडल मेकअप, आर्टिस्‍ट ने दिए हिंट्स

बॉलीवुड के जानेमाने मेकअप आर्टिस्‍ट मिक्‍की कॉनट्रैक्‍टर करेंगे प्रियंका चोपड़ा का मेकअप। कैसा होगा प्रियंका का ब्राइडल मेकअप, जानने के लिए पढ़ें आर्टिकल । 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-03, 17:08 IST

लोगों को हमेशा से क्रेज रहा है बॉलीवुड की एक्‍ट्रेसेस को रियल ब्राइड बनते देखने का। हालही में हुई दीपिका पादुकोण की शादी में भी सभी यह देखना चाहते थे कि दीपिका पादुकोण कैसी दिख रही हैं। वहीं अब प्रियंका चोपड़ा की शादी हैं तो उनके फैंस उनका ब्राइडल लुक देखने का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा का मेकअप बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के जानेमाने मेकअप आर्टिस्‍ट मिक्‍की कॉन्‍ट्रेक्‍टर करने वाले हैं। मिक्‍की इसके लिए 30 नवंबर को जोधपुर भी पहुंच गए हैं। HerZindagi.com के साथ खास बातचीत में मिक्‍की ने बताया कि वह प्रियंका का ब्राइडल मेकअप कैसा करेंगे। 

Mickey Contractor will do priyanka chopra bridal makeup take tips

प्रियंका चोपड़ा को कुछ इस तरह तैयार करेंगे मिक्‍की कॉन्‍ट्रैक्‍टर

Herzindagi.com को दिए इंटरव्‍यू में मिक्‍की ने बताया कि प्रियंका उनकी बहुत अच्‍छी दोस्‍त हैं और आपनी दोस्‍त का ब्राइडल मेकअप करने में उन्‍हें बहुत खुशी हो रही है। अब तक बॉलीवुड में कई एक्‍ट्रेस को ब्राइडल लुक दे चुके हैं। इतना ही नहीं असल जिंदगी में भी मिक्‍की कॉन्‍ट्रैक्‍टर कई एक्‍ट्रेसेस का ब्राइडल मेकअप कर चुके हैं। मिक्‍की बताते हैं, 'प्रियंका को बेहद खास लुक दिया जाएगा और वह दुनिया की सबसे खूबसूरत ब्राइड लगेंगी।' 

Read More: जानिए कैसे होंगे प्रियंका चोपड़ा वेडिंग शूज,पैरिस से की है वेडिंग शॉपिंग

 

 

 

View this post on Instagram

Her Zindagi EXCLUSIVE: Video mein dekhiye kaun kar raha hai Priyanka ka makeover unke big day pe! ♥️ . . . @mickeycontractor @priyankachopra @nickjonas #priyankachopra #nickjonas #priyankakishaadi #priyankaandnick #instagood @priyankachopraaa #bollywood #hollywood #celebrity #bollywoodactress #singer #makeup #bollywoodmakeup #mickeycontractor @nickjonasrealteam #instadaily #instalove #instagram #insta #wedding #grandwedding #likes #likeforfollow #likeforlikeback #BeSmart #HerZindagiAlways #herzindagi🌼

A post shared by Herzindagi (@herzindagi) onNov 30, 2018 at 1:25am PST

मिक्‍की कॉन्‍ट्रैक्‍टर के मेकअप टिप्‍स 

  • मेकअप करने से पहले सबसे पहले अपनी स्किन को अच्‍छी तरह से मॉइश्‍चराइज कर लें। मॉइश्‍चराइजिंग से आपकी स्किन पर जब फाउंडेशन लगाया जाएगा तो वह काफी स्‍मूदली एप्‍पलाई हो जाएगा। 
  • फाउंडेशन का कलर टोन आपके स्किन टोन से एक लेवल कम होना चाहिए क्‍योंकि इससे अपके चेहरे पर नेचुरल लुक आता है। ज्‍यादा फेयर दिखने की चाहत में कभी भी अपने स्किन टोन ज्‍यादा फेयर टोन का फाउंडेशन न लगाएं। 

Read More: अपने पति निक जोनस से ज्‍यादा कमाती हैं प्रियंका चोपड़ा, जाने कौन कितना है अमीर

  • अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो उसे हाइलाइटर से बड़ा दिखाया जा सकता है। मगर हाइलाइटर को बहुत अच्‍छे से मेकअप के साथ ब्‍लैंड करना चाहिए। जो ऐसा नहीं करते वह काफी ऑड दिखाई पड़ते हैं। 
  • चेहरे की कॉन्‍टोरिंग जरूर करनी चाहिए इसके लिए नीग्रो कलर्स का इस्‍तेमाल करने की जगह ब्राउन ब्‍लशन का यूज भी किया जा सकता है। 

Mickey Contractor will do priyanka chopra bridal makeup take tips

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का भी किया था ब्राइडल मेकअप 

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्‍ट्रेस कही जाने वाली ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की शादी के वक्‍त भी मिक्‍की ने ही उनका ब्राइडल मेकअप किया था। ऐशर्या को मिक्‍की ने बेहतरीन साउथ इंडियन ब्राइडल लुक दिया था जबकि प्रियंका को वह रॉयल लुक देंगे। 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।