herzindagi
airlift and lunchbox actress nimrat kaur exclusive interview

‘एयरलिफ्ट’ एक्ट्रेस निमरत करना चाहती है ‘गली बॉय’ जैसी फिल्म में काम

एयरलिफ्ट और लंचबॉक्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म करने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर करना चाहती हैं फिल्म ‘गली बॉय’ में रणवीर सिंह जैसा रोल। हरजिंदगी डॉट कॉम से उनकी बातचीत के कुछ अंश। 
Editorial
Updated:- 2019-03-13, 13:25 IST

एयरलिफ्ट और लंचबॉक्‍स डिफ्रेंड सबजेक्‍ट पर बनी फिल्‍मों में इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट किया है। इसके साथ ही इन दोनों ही फिल्‍मों ने निमरत कौर जैसी टैलेंटेड एक्‍ट्रेस को भी इंट्रोड्यूस कराया है। आज जब इंडस्‍ट्री में बिना गॉडफादर और बॉलीवुड फैमिली बैकग्राउंड के एंट्री पाना मुशिकल बन चुका है ऐसे में निमरत कौर जैसी आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली एक्‍ट्रेसेस के लिए अपनी पहचान बना पाना काफी मुश्किल हो चुका है। निमरत के लिए भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना और इंडस्‍ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था। मगर, अपनी अलग हसरतों और काम करने के तौर तरीकों के कारण निमरत आज बॉलीवुड का जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल टीवी सिरीज में प्रियंका चोपड़ा से पहले जो चेहरा नजर आया वह निमरत कौर का ही था। हर जिंदगी डॉट कॉम की कंटेंट हेड मेघा ममगेन ने उनकी बर्थ डे पर उनसे खास बातचीत की और आगे प्‍लांस और निजी जीवन के बारे में ढेर सारी बातचीत की। 

बर्थ डे प्‍लांस 

निमरत इस वक्‍त अपनी बर्थ डे सिलीब्रेशन के लिए मोरक्‍को की सबसे पुराने और खूबसूरत शहर फेज में हैं। वह बताती हैं, ‘मेरी एक बहन न्‍यूयॉर्क और दूसरी लंदन से मेरे पास आई हैं और हम सब मेरे बर्थडे वाले दिन मोरक्‍को की खूबसूरती का मजा उठाएंगे और साथ घूमेंगे।’

इसे जरूर पढ़ें: निमरत कौर के वो style moments जिन्हें देखकर आप बन जाएंगी उनकी फैन

एक्टिंग की दुनिया में निमरत का सफर 

बॉलीवुड में एंट्री पाना आसान नहीं है। खासतौर पर अगर आप नॉन फिल्‍मी बैकग्राउंड के हैं तो यह और भी मुश्किल है। निमरत के लिए यह सफर बहुत मुश्किल था। निमरत के पिता आर्मी ऑफिसर थे और एक आंतकवादी अटैक में वह शहीद हुए थे। आर्मी बैकग्राउंड के बाद भी निमरत का दिल एक्टिंग के लिए धड़कता था। वैसे तो एक्टिंग का सबसे पहला मंच उन्‍हें थिएटर में मिला मगर बॉलीवुड में उनकी एंट्री फिल्‍म ‘लंचबॉक्‍स’ से हुई। निमरत इसके बाद अमेरिकन टीवी सीरियल ‘होम लैंड’ में नजर आईं। फिलहाल वह इस टीवी सीरियल का चौथा सीजन कर रही हैं। इसी बीच उन्‍हें फिल्‍म एयर लिफ्ट करने का मौका मिला। इस फिल्‍म के बाद अमेरिकन सिरीज ‘वेवर्ड पाइंस’ में भी काम किया। इसके बाद उन्‍हें ऑल्‍ट बालाजी की वेब सिरीज ‘टेस्‍ट केस’ में काम करने का मौका मिला और बस निमरत आगे बढ़ती गईं। 

किस काम को करके आया सबसे ज्‍यादा मजा 

किसी एक्‍टर के लिए बहुत कठिन सवाल होता है कि उन्‍हें अपने किस प्रोजेक्‍ट पर काम करे ज्‍यादा अच्‍छा लगा। मगर, निमरत इसका बेहद सुलझा हुआ जवाब देती हैं। वह कहती हैं, ‘हर काम करने का एक अलग मजा होता है। मुझे एक जैसा काम करना अच्‍छा नहीं लगा। काम में वैराइटी मुझे पसंद है। कुछ सालों से इंटरनेट पर वेब सिरीज का बूम सा आया हुआ है। मुझे यह बेहद अलग सा काम लगा। खासतौर पर ‘टेस्‍ट केस’ में काम कर के मुझे थ्रिलिंग एक्‍सपीरियंस हुआ। वेब सिरीज में 4 से 5 घंटे की स्‍टोरी करने की जो लग्‍जरी है वह फिल्‍मों में 3 घंटे में नहीं मिलती। लंच बॉक्‍स की रिलीज को 5 वर्ष पूरे हो चुके हैं और तब से मेरी जरनी जारी है। मैं जो कर रही हूं उसमें मुझे मजा आ रहा है।’ 

इसे जरूर पढ़ें: योग, पिलाटेज़ और रनिंग, ये हैं निमरत कौर के वर्कआउट रुटीन में शामिल

airlift and lunchbox actress nimrat kaur exclusive interview

सेट नॉर्म्‍स नहीं करतीं फॉलो 

निमरत बॉलीवुड के सेट नॉर्म्‍स को फॉलो नहीं करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं जिस बैकग्राउंड से आई हूं वह एक नॉन फिल्‍मी बैकग्राउंड है और अगर मैं सेट नॉर्म्‍स को फॉलो करती तो शायद इस इंडस्‍ट्री में ही नहीं होती । मैं ऐसी ही हूं। मैं किसी का देखा देखी कुछ नहीं करती हूं। मेंरी च्‍वॉइस दूसरों से बेहद अलग हैं। जब मुझे ‘टेस्‍ट केस’ में काम करने का मौका मिला तो मुझे नहीं पता था कि वेब सिरीज क्‍या होती है। मुझे बस स्‍टोरी पसंद आई और मैंने काम के लिए हां कह दिया। मैं स्‍टोरी सेलेक्‍ट करते वक्‍त बस कुछ ही बातों का ध्‍यान रखती हूं।’

स्‍ट्रेस नहीं लेतीं निमरत 

निमरत स्‍ट्रेस नहीं लेतीं। वह कहती हैं, ‘लाइफ वैसे ही आसान नहीं है जो मैं दूसरी चीजों के लिए स्‍ट्रेस लेना शुरू कर दूं। खासतौर पर सक्‍सेस के लिए। मैं बस अपने काम को रिपीट नहीं करना चाहती। रिपिटेशन बोरिंग लगता है। मुझे सिर्फ इसी बात की चिंता रहती है। मेरा मानना है कि जब तक आप असफल नहीं होगे तब तक सफलता का स्‍वाद नही चख पाओगे।’

ट्रोलर्स को करारा निमरत का करारा जवाब 

हालही में निमरत को पूर्व क्रिकेटर रवि शास्‍त्री के साथ रिलेशनशिप में आने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। मगर, यह कोरी अफवाह थी। निमरत और रवि शास्‍त्री के बीच रिलेश‍नशिप की बातों मेंं जरा भी सच्‍चाई नहीं थी।  निमरत ट्रोलर्स से डरी भी नहीं। बल्कि उन्‍होंने उन्‍हें करारा जवाब दिया। निमरत कहती हैं, ‘कहां से आते हैं यह लोग। इनकी अपब्रिंगिंग कैसी होती है। इनका काम बस बकवास लिखना होता है। अगर ऐसे में इन्‍हें जवाब देने लगें तो खुद ही फंस जाएं और इन्‍हें भी बिना बात का अटेंशन मिलने लग जाएं। ऐसे लोग कभी चुप नहीं बैठते और इन्‍हें इग्‍नोर करने में ही भलाई है। इन्‍हें जवाब देकर अपने इमोशन से खिलवाड़ करना और एनर्जी वेस्‍ट करना ही है। लाइफ में इसके अलावा काफी कुछ है करने के लिए।’ 

महिलाओं के क्‍यों जरूरी है ट्रैवल करना 

निमरत को घूमना बहुत पसंद है और वह दूसरी महिलाओं को भी घूमने की सलाह देती हैं। वह कहती हैं, ‘ट्रैवल करना हर किसी के लिए जरूरी है। यह आपको कम्‍फर्ट जोन से बाहर निकालता है और नई चीजें एक्‍सप्‍लोर करने का मौका देता है। आप जितनी दुनिया देखते हैं उतना ही बेहतर खुद को समझ पाते हैं। मगर हर बार ट्रैवल करना रोमांचित भी नहीं होता। जैसे मेरे साथ हुआ। पुलावामा अटैक के बाद पाकिस्‍तान एयर सर्विस बंद होने के कारण मेरा लगेज मुझे अभी तक नहीं मिला है।’

airlift and lunchbox actress nimrat kaur exclusive interview

वॉर पर निमरत की राय 

एक शहीद आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते निमरत कहती हैं, ‘मैंने अपने घर में लॉस देखा है। घर बैठ कर वॉर होनी चाहिए या नहीं यह हम नहीं बता सकते। डिफेंस के लोगों को हमसे ज्‍यादा बेहतर तरीके से यह बात पता है कि उन्‍हें क्‍या करना है। वॉर से केवल जानें जाती हैं। जरूरी है कि हम सेल्‍फ डिफेंस और देश को प्रोटेक्‍ट करने की बातें करें।’

 

फेवरेट फिल्‍म 

निमरत को अपनी फिल्‍मों के अलावा हालही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘गली बॉय’ बहुत पसंद है। वह कहती हैं, ‘मैं इस फिल्‍म में रणवीर सिंह का रोल प्‍ले करना चाहती हूं। बहुत दिनों बाद इतनी अच्‍छी फिल्‍म आई है। इसमें जो रैपिंग रणवीर ने की है वह तो मैं इस जन्‍म नहीं सीख पाउंगी। यह मेरा ड्रीम है कि मैं उनकी तरह रैपिंग सीख सकूं।’

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।