herzindagi
neetu kapoor pics rishi kapoor death

नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के जानें के बाद लिखे ये इमोशनल पोस्‍ट, छलक रहा है दुख

ऋषि कपूर के जानें के बाद पढ़ें नीतू कपूर के यह इमोशनल नोट्स। आजाएंगे आंखों में आंसू। 
Editorial
Updated:- 2020-05-05, 10:15 IST

30 अप्रैल को बॉलीवुड के वेटरेन एक्‍टर ऋषि कपूर का निधन हो गया है। बीते दो वर्ष से ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ऋषि कपूर का अमेरिका में इलाज भी चल रहा था। मगर, 67 वर्ष की उम्र में ऋषि कपूर कैंसर से जंग हार दुनिया को अलविदा कह गए। ऋषि कपूर के जाने के साथ-साथ कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी का एक चिराग भी बुझ गया। ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री और उनका परिवार बेहद दुखी हैं मगर, सबसे ज्‍यादा दुखी उनकी वाइफ एवं वेटरेन एक्‍ट्रेस नीतू कपूर हैं। 

जब से ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह कर गए हैं तब से नीतू कपूर खुद को बेहद अकेला महसूस कर रही हैं। ऋषि कपूर के जानें का गम नीतू को इस कदर है कि वह अपनी एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट पर यह तक लिख चुकी हैं, 'हमारी कहानी अब खत्‍म हुई'। हालाकि, नीतू कपूर के वेलविशर्स ने इस पोस्‍ट पर नीतू सिंह को काफी समझाने की कोशिश की है कि प्रेम कहानियां कभी खत्‍म नहीं होती हैं वह तो अमर हो जाती हैं। जाहिर है नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी।

इसे जरूर पढ़ें: ऋषि कपूर के लिए रखी गई पूजा, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने परिवार संग यहां की अस्थियां विसर्जित

 

 

 

View this post on Instagram

End of our story ❤️❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onMay 1, 2020 at 11:20pm PDT

 

बॉलीवुड के इतिहास में ऋषि कपूर और नीतू की शादी पहली सबसे ग्रैंड शादी थी। हफ्ते भर तक दोनों की शादी का जश्‍न चला था। नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने जीवने में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। इन उतार-चढ़ाव में दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा बल्कि दोनों ने मुश्किल हालात में एक दूसरे का साथ दिया है। ऋषि कपूर जब बीमार थे तब भी नीतू कपूर हमेशा उनके साथ ही रहती थीं। ध्यान से देखें तस्वीर और बताएं किस एक्टर को गोद में उठाए हैं लता मंगेशकर

इसे जरूर पढ़ें: क्‍या आलिया भट्ट के लिए सख्‍त सास बनेंगी नीतू सिंह?

 

 

 

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onApr 30, 2020 at 12:28am PDT

 

ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ही थीं जिन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट के जरिए ऋषि कपूर के फैंस को उनके निधन की सूचना दी थी। हालाकि, नीतू कपूर ऋषि कपूर के जाने के बाद से काफी इमोशनल हैं मगर, खुद को संभालना भी नीतू को बखूबी आता है। नीतू कपूर ने इस दुख की घड़ी में भी उन लोगों को धन्‍यवाद कहा जिन लोगों ने 2 वर्ष तक ऋषि कपूर की देख रेख की। नीतू सिंह की कुछ पुरानी यादगार तस्वीरें, आप भी देखें

 

 

 

View this post on Instagram

As a family we have a deep sense of loss.. when we sit together and look back at the past few months what we also feel is immense gratitude - gratitude towards the doctors at HN reliance hospital! The whole team of doctors, brothers and nurses headed by Dr Tarang Gianchandani treated my husband like he was their own - they advised us like we were their own.. and for all that and more I thank them from the bottom of my heart..🙏 @rfhospital

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) onMay 3, 2020 at 8:40pm PDT

नीतू ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट के जरिए एचएन रिलायंस हॉस्‍पिटल के डॉक्‍टर्स, नर्सेस और वॉर्ड बॉयज को धन्‍यवाद कहा। नीतू कपूर ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ' सभी ने ऋषि की देखभल इस कदर की है कि जैसे वह उनके घर के सदस्‍य हों। डॉक्‍टर्स ने हमें ऐसे सलाह दी कि जैसे उनके घर का ही कोई सदस्‍य बीमार हो। मैं डॉक्‍टर तरंग ज्ञानचंदानी को धन्‍यवाद कहना चाहूंगी। उन्‍होंने मेरे पति को बिलकुल अपना समझ कर हमें सलाह दी और उनका ध्‍यान रखा। मैं सभी का तह दिल से सुक्रिया करना चाहूंगी।' कृष्णा राज कपूर ने जिंदगी भर दिया राज कपूर का साथ, जिंदा रहने तक बखूबी निभाई घर की जिम्मेदारियां

 

 

 

View this post on Instagram

Papa I love you I will always love you - RIP my strongest warrior I will miss you everyday I will miss your FaceTime calls everyday! I wish I could be there to say goodbye to you ! Until we meet again papa I love you - your Mushk forever ❤️😢

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) onApr 30, 2020 at 1:13am PDT

 

केवल नीतू कपूर ही नहीं बल्कि उनकी बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत सहानी भी ऋषि के यूं दुनिया को अलविदा कह जानें से टूट गए हैं। गौरतलब हैं कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्घिमा की शादी दिल्‍ली के बिजनेसमैन भरत सहानी से हुई है। जिस वक्‍त ऋषि कपूर के निधन की खबर आई उस वक्‍त रिद्धमा अपने ससुराल में थीं। विशेष पास मिलने के बाद रिद्धमा मंबई पहुंच सकीं मगर उन्‍हें अपने पिता के अंतिम दर्शन करने को नहीं मिले। इस उम्र में भी जवां है नीतू कपूर और ऋषि कपूर का प्यार, पैरिस में किया बर्थडे सेलिब्रेशन

 

अपने दुख को प्रकट करते हुए रिद्धमा ने एक बेहद इमोशनल पोस्‍ट लिखा था। इसमें उन्‍होंने लिखा था, 'पापा मैं आपसे बहुत प्‍यार करती हूं। शायद ही मेरे जीवन का कोई क्षण ऐसा होगा जब मैं आपको याद न करूं। काश मैं आखिरी बार आपको देख पाती। पापा मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं प्‍लीज वापिस आ जाइए।'

 

वहीं भरत सहानी ने लिखा है, 'जो प्‍यार आपने मुझे दिया मैं उसे कभी नहीं भूल सकता। आपने बहुत कम समय में मुझे बहुत कुछ समझाया है। आज मैं टूट गया हूं। बहुत सारे शब्‍द हैं मगर, बस यही कहूंगा कि मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं और आपको बहुत ज्‍यादा मिस करुंगा पापा। '

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।