तस्‍वीर और वीडियो में देखें आलिया भट्ट के लिए कितने प्रोटेक्टिव हैं Boyfriend रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट को एक दूसरे के साथ आपने कई बार देखा होगा मगर रणबीर को आलिया के लिए इतना प्रोटेक्टिव होते पहले कभी नहीं देखा गया। 

mumbai  airport Ranbir Kapoor

बी-टाउन में सभी को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का बेसब्री से इंतजार है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही फिल्‍म ब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं। दोनों के बीच करीबियां भी इसी फिल्‍म के सेट में बढ़ीं। दोनों ने खुल कर अपनी रिलेशनशिप को स्‍वीकार भी किया है। अब तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ही अकसर साथ में नजर आ जाते हैं। इस बार तो न्‍यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए दोनों ही साथ में थाईलैंड गए थे।

आलिया और रणबीर के साथ उनके दोस्‍त और फिल्‍म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी भी गए थे। आलिया और रणबीर दोनों ने ही थाईलैंड में काफी मस्‍ती की। आलिया ने कई तस्‍वीरें शेयर की हैं जिसमें तीनों ही खुश नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया में कुछ तस्‍वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट को भीड़ से प्रोटेक्‍ट कर रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: New Year 2020 मनाने आलिया-रनबीर हुए रवाना, इस साल इन जगहों पर ये लव-बर्ड्स दिखे साथ

Girlfriend  Alia Bhatt

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने ही अलग-अलग तरह इस बात को स्‍वीकार भी किया है कि वह एक दूसरे को काफी पसंद भी करते हैं।

सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि आलिया भट्ट को रणबीर कपूर के साथ-साथ उनकी मां नीतू कपूर भी बहुत पसंद करती हैं। नीतू कपूर के साथ आलिया भट्ट कई तस्‍वीरों में नजर आ चुकी हैं। आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को भी कई मौकों पर नीतू कपूर के साथ देखा जा चुका है।

इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट अपनी शादी में पहनेंगी सब्यसाची लहंगा? हर फंक्शन के लिए आलिया के 5 परफेक्ट डिजाइनर लुक्स

Actor  Ranbir Kapoor  Turns Protective  Boyfriend

रणबीर कपूर के बहन करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर भी आलिया भट्ट को काफी पसंद करती हैं और अकसर ही उनके साथ हैंगआउट करते नजर आ जाती हैं। आलिया और रणबीर खुद भी कई अवसर पर साथ नजर आते हैं।आलिया का फेवरेट फूड है दाल-चावल, फिट रहने के लिए आप भी ट्राई करें

View this post on Instagram

#aliabhatt and #ranbirkapoor back from their #newyear2020 outing in Thailand #airportdiaries #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onJan 2, 2020 at 12:07pm PST

हर अवसर पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच गजब का कनेक्‍शन नजर आता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। आलिया भट्ट और रणबीर कापूर छुट्टियां बिता कर जब वापिस मुंबई पहुंचे तो एअरपोर्ट पर आलिया को कई फोटोग्राफर्स ने घेर लिया। हालाकि आलिया को संभालने के लिए गार्ड थे फिर भी रणबीर को खुद आलिया को प्रोटेक्‍ट करते देखा गया।आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कश्मीर में कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

वैसे रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। रणबीर हर अवसर पर आलिया को बूस्‍ट करते हुए नजर आते हैं और हर अवसर पर उनके साथ खड़े होते हैं। फिल्‍म का प्रमोशन हो या फिर कोई ईवेंट रणीबर और आलिया को हमेशा ही एकदूसरे के परछाई बने देखा जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP