त्योहार के इस मौसम में हर कोई जानना चाहता है कि उसके दिन कैसे बीतने वाले हैं। आपकी इस जिज्ञासा को दूर करने के लिए टैरो कार्ड एक्सपर्ट सोनिया मलिक आपको 7 से 13 ऑक्टूबर तक का आपकी राशिनुसार भविष्यफल बता रही हैं। इस राशिफल को जरूर पढ़े और उसी के अनुसार आपनी लाइफ को मैनेज करें।
यह हफ्ता आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। आपने जो भी हार्डवर्क किया है उसी के फल को इंज्वॉय करने का वक्त आ गया है। इस हफ्ते आपके आस-पास अच्छी उर्जा बनी रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें: राशिफल अक्टूबर 2019 : जानें कैसा होगा अक्टूबर 2019 भविष्यफल
आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा नहीं है। आपको तसल्ली रखने की जरूरत है क्योंकि समय आपके विपरीत होगा। आप इस हफ्ते नए प्रोजेक्ट्स न लें।
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा साबित नहीं होगा। आपके रिश्तों में परेशानियां आ सकती हैं। आपको इस हफ्ते अकेले में वक्त बिताने का मन करेगा। आपको अपना ध्यान रखना चाहिए और पोजिटिव एनर्जी अपने अंदर लाने की कोशिश करनी चाहिए। जानिए अंगों के फड़कने से आपके जीवने में क्या पड़ता है प्रभाव
इस हफ्ते आपको एक बहुत जोर का झटका लगेगा। आपका बहुत ही करीबी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। आपको सचेत रहने की जरूरत है। अगर, जरूरी न हो तो घर के बाहर कदम न रखें। अगर आप बाहर जा ही रहे हैं तो थोड़ा सा संभल जाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ‘दौड़ते हुए घोड़े’ की पेंटिंग का क्या है महत्व, एक्सपर्ट से जानें
यह हफ्ता आपके लिए अच्छा और बुरा दोनों ही तरह से बीतेगा। आपको इस हफ्ते अच्छी खबरें सुनने को मिलेंगी। यह आपको प्रोफेशन से जुड़ी होंगी। वहीं पर्सनल फ्रंट पर आपके ईर्द-गिर्द जो लोग हैं वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इससे आप दुखी रहेंगे। अपने Birthday Month से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी
आपके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा साबित होगा क्योंकि इस हफ्ते आपके सारे रुके हुए पेमिंट्स आपको वापिस मिल जाएंगे। इस हफ्ते आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।
आपन कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। यह समय फन और सेलिब्रेट करने के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप कुछ नया प्लान करने जा रहे हैं तो यह वक्त बहुत ही अच्छा है। इस वक्त किसी भी कार्य के लिए निर्णय लेना आपके लिए फलदायक साबित हो सकता है। पंडित जी से जानिए कि ‘मोती’ आपके लिए शुभ है या अशुभ
आपके लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा साबित नहीं होने वाला। आपको उंचाई से दूरी बना कर रखनी चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए। अपना ध्यान रखें।
यह हफ्ता आर्थिक दशा के नजरिए से बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इतना ही नहीं मनी रिलेटेड समस्याएं भी आपकी रिजॉल्व हो जाएंगी। कहीं से आपको बहुत सारा धन प्राप्त होगा।
आपको इस हफ्ते थोड़ा वक्त ईश्वर की अराधना करने के लिए निकालना चाहिए। इससे आपको उनकी ब्लेसिंग्स मिलेंगी। इतना ही नहीं आप जीवने के सही मार्ग पर आ सकेंगे। इस सप्ताह इस बात का भी ध्यान रखें कि पैसा वहीं खर्च करें जहां जरूरत हो। बिना जरूरत के पैसा खर्च न करें। बर्थ ईयर की आखरी संख्या बताएगी आपकी पर्सनालिटी
इस हफ्ते आपको किसी भी तरह के लड़ाई झगड़े का हिस्सा नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की बहस से खुद को बचाएं। अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें और शांति बनाएं रखें।
इस सप्ताह आपको बहुत अच्छे अवसर मिलेंगे। मगर, आपको उन अवसरों को खाली नहीं जानें देना चाहिए। हां, अगर आप उनको नजरअंदाज करेंगे तो वह आपके हाथों से निकल जाएंगे। अपनी दिमाग को अपने लक्ष्य पर लगा कर रखें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।