भारत में बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी। यह दिन मुस्लिम के लिए बहुत खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन फिजाओं में इत्र और मिठास की अलग ही खुशबू होती है। हालांकि, कई जगहों पर ईद की सरकारी छुट्टी 6 जून को रखी गई है क्योंकि चांद दिखने से पहले इस्लामिक कलैंडर में इस दिन ईद होने का अंदाजा लगाया गया था। इस बार 6 जून को सऊदी अरब में ईद का त्योहार मनाया जाएगा।
वहीं, भारत में कई जगहों 6 जून की छुट्टी को चैंज नहीं किया गया है। ऐसे में अगर आप जानना चाहती हैं कि ईद की छुट्टी वाले दिन क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा तो आपको यह जानकारी यहां मिल जाएगी। सरकारी काम हों, स्कूल कॉलेज हों या फिर बैंक, ईद की छुट्टी के दिन इनके बंद या खुले रहने की पूरी जानकारी यहां जान लीजिए।
6 जून को बकरीद की छुट्टी रहेगी। केरल के कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बकरीद पर अवकाश होगा। वहीं, 7 जून यानी शनिवार को ईद-उल-अजहा की वजह से पूरे देश में बैंक बंद होंगे। इसके बाद, 8 जून को रविवार है। ऐसे में 3 दिन की लगातार छुट्टी मिलने वाली है। अगर आप फैमिली के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये सुनहरा मौका है।
बकरीद के मौके पर 6 जून को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप पैसों से जुड़े लेन-देन के लिए डिजिटल बैंकिंग की मदद से सकते हैं। एटीएम जैसे डिजिटल टूल्स 24x7 काम कर रहे हैं। इसके अलावा, आप यूपीआई की मदद से सकते हैं। RBI की जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंक हॉलिडे पर चेक क्लीयरेंस या अन्य पेपर-बेस्ड ट्रांजैक्शन नहीं किए जा सकते।
बकरीद के मौके पर सरकारी अवकाश दिया जाएगा। ऐसे में स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे। छात्रों को एक बार अपना कैलेंडर भी चेक कर लेना चाहिए। गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल को छोड़कर बाकी के सभी राज्यों में छुट्टी होगी।
जून के महीने में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें बकरीद, कबीर जयंती, रथ यात्रा जैसे खास दिन शामिल हैं। 14 से 16 जून तक बैंक बंद रहेंगे।
यह भी देखें- Dhul Hijjah Ki Ibadat 2025: धुल हिज्जा के 10 दिन क्यों हैं बेहद खास? हज से पहले करें ये काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।