लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर री-टेलिकास्ट हो रही रामायण आज घर-घर में दोबारा देखी जा रही है। इस टीवी सीरियल में वैसे तो सभी किरदार यादगार हैं मगर, इनमें से मंथरा का किरदार भी काफी रोचक था। यह किरदार निभाया था हिंदी सिनेमा की टॉप महिला विलन रह चुकीं ललिता पवार ने। 18 अप्रैल को ललिता पवार का जन्मदिन होता है। हालाकि वह अब हमारे बीच में नहीं हैं। मगर, ललिता को रामायण में निभाए गए मंथरा के रोल के लिए लोग आज भी याद करते हैं। वर्ष 1916 में जन्मी ललिता पवार का असली नाम अंबा लक्ष्मण राव शागुन था। फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर ललिता पवार कर लिया था। ललिता ने वर्षों तक साइलेंट मूवीज में काम किया। फिल्म 'हिम्मत-ए-मर्द' उनकी पहली फिल्म थी जिसमें दर्शकों ने उन्हें बोलते हुए सुना था।
ललिता पवार की लाइफ से जुड़े बहुत सारे रोचक तथ्य हैं । आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ें 5 बेहद रोचक तथ्य बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: अब ऐसे दिखते हैं रामायण के राम, सीता और लक्ष्मण
मंथरा के किरदार की वजह से नफरत करने लगे थे लोग
ललिता पवार ने हिंदी सिनेमा में बहुत सारे निगेटिव किरदार निभाए हैं। इन किरदारों में उन्हें लोगों ने पसंद भी किया है। मगर, 80 के दशक में जब रामानंद सागर ने उन्हें अपने टीवी सीरियल 'रामायण' में मंथरा के रूप में पेश किया तो लोग उनसे नफरत करने लगे। रामायण में मंथरा बन ललिता ने जिस तरह महारानी केकाई को राम के खिलाफ राज दशरथ को भड़कवाया था उसे देख कर देश की जनता ललिता से नफरत करने लगी थी। उन्हें रामानंद सागर ने यह रोल दिया ही इसलिए था क्योंकि हिंदी सिनेमा में उन्होंने बहुत सारे निगेटिव रोल प्ले किए थे। लोग जब उनसे नफरत करने लगे तो मंथरा को इससे कोई भी असर नहीं पड़ा बल्कि वह खुश थीं कि लोगों को वह टीवी सीरियल में असल की मंथरा लगीं मतलब उन्होंने अच्छा काम किया।सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया की ये खूबसूरत तस्वीरें देखिए
इसे जरूर पढ़ें: श्री राम के जीवन में इन 5 महिलाओं का था सबसे महत्वपूर्ण स्थान
700 फिल्मों में किया है काम
ललिता पवार बॉलीवुड की पहली बिकिनी गर्ल रही हैं। हिंदी सिनेमा में उन्होंने नायका और खलनायका दोनों ही तरह के किरदार निभाए हैं । जब वह मात्र 9 वर्ष की थीं तो उन्होंने वर्ष 1928 में आई फिल्म 'राजा हरीषचंद्र' में काम किया था। वर्ष 1940 तक वह केवल साइलेंट फिल्मों में ही काम करती रहीं। वर्ष 1932 में आई फिल्म कैलाश में उन्होंने एक्टिंग के साथ उसे प्रोड्यूस भी किया था। वर्ष 1997 तक ललिता पवार कई फिल्मों में काम किया। इसमें हिंदी, मराठी भाषा की कई फिल्में थीं। कुल मिला कर अपने फिल्मी करियर में ललिता ने लगभग 700 फिल्मों में छोटे और बड़े किरदार निभाए थे। अपने करियर के शुरुआती दिनों में ललिता फीस के तौर पर मात्र 18 रुपए ही लिया करती थीं।रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' से जुड़ी ये 10 रोचक बातें आप भी जानें
इस तरह आंखें हो गई थीं खराब
ललिता पवार की एक आंख खराब थी। मगर, बचपन से उनकी यह आंख खराब नहीं थी। बल्कि वर्ष 1942 में फिल्म 'जंग-ए-आजादी' की शूटिंग के वक्त एक सीन फिल्माते वक्त उनकी आंख पर चोट लग गई थी। फिल्म में भगवान दादा एक्टर थे। एक सीन में भगवान दादा को ललिता पवार को थप्पड़ा मारना था। गलती से यह थप्पड़ उनकी आंख पर लगा और आंख की एक नस फट गई इस वजह से ललिता पूरी जिंदगी लेफ्ट साइड की आंख को पूरा नहीं खोल पाईं।
ललिता पवार ने की थी 2 शादियां
ललिता पवार की पहली शादी गणपतराव पवार से हुई थी। मगर, ललिता की अपनी छोटी बहन के साथ उनकी पति के अफेयर की वजह से यह शादी टूट गई इसके बाद ललिता ने राजप्रकाश गुप्ता से शादी कर ली थी। मगर उन्होंने अपनी पहली शादी के सरनेम को नहीं बदला। आज भी दुनिया उन्हें ललिता पवार के नाम से ही जानती हैं।
ऐसे हुई थी डेथ
24 फरवरी 1998 को पुणे में ललिता पवार का निधन हो गया था। ललिता ने अपने फिल्मी करियर में करोड़ों रुपए कमाए मगर, जब उनका निधन हुआ तो उनके पास कोई भी अपना नहीं था। वर्ष 1990 में ललिता पवार को जबड़े का कैंसर हो गया था। वह पुणे से इसका इलाज भी करवा रही थीं। इस दौरान वह पुणे में अपने छोटे बंगले 'अरोही' में रहती थीं। ललिता ने जिस समय अंतिम सांस ली थी तब उनके पति अस्पताल में भर्ती थे और बेटा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहता था। ललिता के निधन के 3 दिन बाद बेटे को मिली। जब बेटे ने मां को फोन किया और मां ने फोन नहीं उठाया। ललिता की लाश निकालने के लिए पुलिस को दरवाजा तोड़ कर उनके घर के अंदर घुसना पड़ा था।
रामायण की मंथरा यानी ललिता पवार के जीवन की यह सबसे रोचक घटनाएं हैं। इस बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है। हमें उम्मीद है मंथरा के रूप में उनसे नफरत करने वालें लोग शायद इन घटनाओं को जनने के बाद लालिता को पसंद करे लगे।दूरदर्शन, रामायण और महाभारत पर बन रहे हैं फनी मीम्स, आप ही बताएं कौन सा है ज्यादा फनी
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों