ये 5 बॉलीवुड Divas हैं अपनी मां से भी ज्यादा सक्सेसफुल

बॉलीवुड में सक्सेसफुल मां और फ्लॉप बेटी की जोड़ियां तो बहुत हैं, लेकिन इन 5 एक्ट्रेस ने अपनी मां के करियर को भी पीछे छोड़ दिया है। 

alia bhatt soni razdaan successful bollywood films

बॉलीवुड में स्टार मदर्स और उनके बच्चों की जोड़ियां बहुत सी हैं। मां-बेटी की जोड़ियां ही देखें तो हेमा मालिनी- ईशा देओल, सुचित्रा सेन- मुन मुन सेन और राइमा और रीमा सेन, शर्मीला टैगोर और सोहा अली खान, डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना आदि बहुत सी एक्ट्रेस शामिल हैं। अगर हम इनकी बात करें तो अपनी मां की तरह ये हिरोइनें सक्सेस हासिल नहीं कर पाईं, लेकिन बॉलीवुड में ही पांच ऐसी मां-बेटी की जोड़ियां भी हैं जहां बेटी की सक्सेस मां से बहुत ज्यादा आगे रही है। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसी ही मां-बेटी की जोड़ियों की।

1. सोनी राज़दान-आलिया भट्ट

सोनी राज़दान एक बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' में उनका रोल याद है? जहां वो एक प्रेग्नेंट लड़की की भूमिका में थीं जो सरकार के नियमों के खिलाफ और गुंडों के खिलाफ अकेली खड़ी थीं। जहां सोनी राज़दान पैरलल सिनेमा की एक्ट्रेस थीं वहीं आलिया भट्ट अब कमर्शियल फिल्मों की सक्सेसफुल हिरोइन बन चुकी हैं। आलिया पहले ही दिन से स्टार रही हैं। करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द इयर में जिस तरह से आलिया ने अपना परफॉर्मेंस दिखाया था और जैसे वो एक के बाद एक बेहतरीन फिल्मों में आईं वो यकीनन काफी सक्सेसफुल बन चुकी हैं और वो अपनी मां से ज्यादा सक्सेसफुल हैं।

alia bhatt soni rajdaan succes

इसे जरूर पढ़ें- इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में एक्ट्रेस का रोल रहा सबसे पावरफुल

2. बबिता- करिश्मा कपूर और करीना कपूर

बबिता की दोनों ही बेटियां अपनी मां के मुकाबले करियर में ज्यादा सक्सेसफुल रही हैं। बबिता ने 1960 के दशक में फिल्म 'फर्ज', 'कब क्यों और कहां', 'हसीना मान जाएगी', 'डोली' जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ दी थी, लेकिन बबिता का करियर उसके बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ सका। वो अपने ब्वॉयफ्रेंड रणधीर कपूर पर ज्यादा फोकस रहती थीं। शादी के बाद तो उन्होंने एक्टिंग ही छोड़ दी, लेकिन उनकी बेटियां करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों ने ही अलग-अलग दशकों में अपनी एक्टिंग और सक्सेस का लोहा मनवा लिया।

bollywood successful mother daughter list

3. पूनम सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा

बहुत ही कम लोगों को ये पता है कि सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा ने 1960 के दशक में कुछ समय के लिए फिल्मों में भी काम किया था। पूनम सिन्हा ने जीतेंद्र के साथ फिल्म 'जिगरी दोस्त' की थी। इस फिल्म के अलावा पूनम सिन्हा के करियर में कोई खास बड़ी फिल्म नहीं रही है। उनकी बाकी फिल्में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ थीं जो फ्लॉप रही हैं। उन्होंने शादी के बाद किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। उनकी जगह अगर सोनाक्षी सिन्हा की बात की जाए तो उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से शुरूआत करके ही अपना करियर सेट कर लिया।

sonakshi sinha poonam sinha successful mother daughter

इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट जैसा फिगर और खूबसूरती पाने के लिए फॉलो करें उनके दिए हुए टिप्स

4. तनूजा और काजोल

भले ही तनीषा मुखर्जी का करियर न चला हो, लेकिन यकीनन काजोल एक दशक तक बॉलीवुड में राज करती रही हैं। तनूजा भी एक हद तक सकेसेसफुल रही हैं, लेकिन अगर उनकी तुलना उनकी बेटी से की जाए तो काजोल ने अपने करियर को बखूबी निभाया है और अभी तक वो अपने करियर में बहुत अच्छे से आगे बढ़ रही हैं। हाल ही में अजय देवगन और काजोल की साथ में एक फिल्म आई है 'तान्हाजी' जिसमें उनका रोल है। तो ये कहा जा सकता है कि काजोल का करियर तनूजा के मुकाबले काफी आगे है।

kajol tanuja tanisha successful bollywood

5. सारिका और श्रुति हासन

फिल्म परज़ानिया के लिए सारिका को नेशनल अवॉर्ड मिला था, लेकिन फिर भी उनका करियर एक ठहराव के साथ चला है उनका करियर लगातार बढ़ा जरूर, लेकिन उनकी बेटी श्रुति ने काफी अच्छी लोकप्रियता हासिल की है। जहां तक श्रुति हासन का सवाल है तो बॉलीवुड में भले ही वो आगे न चल पाई हों, लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में श्रुति हासन बहुत ही ज्यादा चर्चित हैं और वो एक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर के तौर पर वो आगे बढ़ती जा रही हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP