आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में बहुत ही कम उम्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है। सिर्फ क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि आम जनता ने भी उन्हें बहुत पसंद किया है। लेकिन, इसके पीछे आलिया ना जाने कितने सालों से मेहनत कर रही हैं। बता दें कि मेहनत इतनी की कि अपनी मां सोनी राज़दान की नींदें उड़ा दीं।
जी हां, हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत के दौरान आलिया की मां सोनी राज़दान ने हमें बताया कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं था कि आलिया एक्ट्रेस बन पाएंगी। वो भगवान से प्रार्थना करती थीं कि वो थोड़ी बहुत एक्टिंग कर लें। आलिया की किस बात ने सोनी को सालों तक सोने नहीं दिया, आलिया की किन बातों पर आज भी उनकी मां उन पर गुस्सा करती हैं, आइए जानते हैं सब कुछ-
11 बजे सो कर फिर 1 बजे आलिया को ढूंढने लगती थीं सोनी
सोनी ने कहा कि जब आलिया टीनएज में थी तब मैं रात भर जागी रहती थी क्योंकि वो एक्टिंग क्लास और अपने आपको प्रिपेयर करने में लगी रहती थी, तो मुझे नींद नहीं आती थी। तीन-चार साल तक यही चल रहा था, मैं हमेशा परेशान रहती थी। मुझे याद है कि मैं 11 बजे सो जाती थी और फिर 1 बजे उठकर उसे ढूंढ़ती थी कि वो घर आई या नहीं। ऐसा सालों तक चला, लेकिन अब मैं ठीक हूं। जब आलिया ने ये फैसला लिया कि वो एक्टिंग करना चाहती हैं तो हमने उसे काफी सपोर्ट किया मगर, हमें लगा नहीं था कि वो इतना अच्छा कर लेगी। मैं आलिया के लिए बहुत खुश हूं वो हमेशा से यही चाहती थी, उसे जो चाहिए था वो उसे मिल गया, एक मां और क्या चाहेगी।
आलिया के Gym जाने से हैं सोनी को प्रॉब्लम, जो शायद हर मां को होगी
सोनी ने आगे कहा कि मैं आलिया बचपन में भी काफी शांत बच्ची थी। अब भी मैं उससे गुस्सा नहीं होती पर उसका ख़याल रहता है मुझे। वो कुछ ज्यादा ही जिम करती है। जैसे रात को 3 - 4 बजे आई है काम से तो सुबह 9 बजे उठ कर जिम जाने की क्या ज़रूरत है। मुझे नहीं लगता इसमें कुछ गलत है हर मां ऐसे ही रियेक्ट करेगी। मैं ज्यादा स्ट्रिक्ट मदर नहीं हूं, एक नार्मल मां जो जानना चाहती है कि उसका बच्चा कहां हैं, क्या कर रहा है, घर कब आएगा... मैं ये सब ही पूछती हूं। मैं कभी उसकी फिल्मों के सेट्स पर भी नहीं गई, बस 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' के समय एक बार गई थी क्योंकि मुझे करण ने कहा था प्लीज आ जाओ। आलिया छोटी है उम्र में तो उसके लिए अच्छा होगा। फिर मैं कभी-कभी जाती थी जैसे 'हाईवे' के समय उसका बर्थडे था तो उसके साथ समय बिताने के लिए गई थी। ऐसे किसी ओकेज़न पर ही मैं उसकी फ़िल्म के सेट्स पर गई थी। मैं उसे अच्छा खासा स्पेस देती हूं, जो हर बच्चे के लिए ज़रूरी है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों