Machardani Kaise Saaf Karein: अरे, क्या आपके घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाली चमकती मच्छरदानी का हाल देखने लायक भी नहीं बचा है। हम सभी मच्छरों के आतंक से बचने के लिए बाजार से महंगी से महंगी और अच्छी क्वालिटी की मच्छरदानी खरीदकर लाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह ऐसी चीज जो जिसका इस्तेमाल हमेशा होता है। फिर चाहे ठंडी हो गर्मी हो या फिर बरसात। हालांकि अगर इसका अच्छे से ध्यान न रखा जाए, तो न केवल यह गंदी या काली पड़ जाती है बल्कि फटने भी लगती हैं।
हम में से कई लोग मच्छरदानी को सालों-साल इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब बारी इसकी सफाई या धुलाई की आती है, तो इसे नजरअंदाज कर देते हैं। यकीनन अगर आपके घर में इसका इस्तेमाल हो रहा है, तो इसे धुले हुए काफी लंबा समय बीत चुका होगा या फिर धुली ही नहीं गई होगी। अब ऐसे में होता ये है कि हवा, धूल, मिट्टी और रखने-उठाने से मच्छरदानी पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं। ज्यादा गंदी या दाग लगी मच्छरदानी मेहमानों के आने पर शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।
अगर आपके यहां भी रखी मच्छरदानी का कुछ ऐसा हाल हो रखा है, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। यहां आज हम आपको 3 ऐसे कारगर तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मच्छरदानी की खोई हुई रंगत वापस दिला सकते हैं।
मच्छरदानी की अगर आप समय-समय पर सफाई करती हैं, तो इसका रंग लंबे समय तक जस का तस बना रहेगा। पर अगर आप इसकी सफाई को नजरअंदाज करती हैं, तो इसे खराब होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर आपकी मच्छरदानी काली पड़ गई है और आप इसे साफ करने का कारगर तरीका खोज रही हैं, तो आप इसे साफ नमक, फिटकरी और नींबू के रस के तरीकों का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानें कैसे करें इस्तेमाल-
सफेद से काली हुई मच्छरदानी को साफ करने के लिए आप फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानें क्या है प्रोसेस-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।