herzindagi
image

Elaichi Plant Growing Tips: बगीचे में लगा लिया है इलायची का पौधा, लाख मेहनत के बाद भी नहीं आ रहे फल; तो करें ये छोटे-छोटे बदलाव

Cardamom Plant Growing Tips: बगीचे में आपने देखा-देखी इलायची का पौधा लगा तो लिया है, लेकिन उसमें देखभाल के बाद भी फल और फूल नहीं निकल रहे हैं। अगर हां, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन बातों का ध्यान रखकर आप इलायची में फल पा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-03, 19:17 IST

Elaichi Ke Paudhe ki Dekhbhal Kaise Karen: वर्तमान में बागवानी का शौक रखने वाले लोग हो या पेड़-पौधों का कम ख्याल रखने वाले लोग सभी अपने बगीचे में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाते हैं। पहले जहां लोग केवल फूल और कुछ सब्जियों को लगाते थे। वहीं अब अलग-अलग वैरायटी फिर चाहे फल हो सब्जी हो यहां तक की गरम मसाले ही क्यों न हो। जैसा कि हम सभी इस बात से अवगत है कि कुछ प्लांट्स ऐसे हैं, जिन्हें उगाना काफी मुश्किल होता है। इसके बावजूद हम अपने बगीचे में काली-मिर्च, तेजपत्ता, लौंग और इलायची ग्रो करते हैं। लेकिन अगर इसका खास ध्यान या सही देखभाल न की जाए, तो इनसे फल नहीं मिल पाता है।

अगर आपने अपने बगीचे में इलायची का पौधा लगा रखा है, पर लाख मेहनत के बाद भी फल नहीं आ रहे हैं, तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इलायची का पौधे में कौन से बदलाव करने पर फल और फूल की ग्रोथ में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

इलायची के पौधे में फल न आने पर क्या करें?

How to take care of cardamom plants

अगर आपके बगीचे या छत पर लगे इलायची के पौधे पर लंबे समय से कोई फल या फूल नहीं निकला है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहले तो धूप या छांव, अगर पौधा खुली धूप में है, तो उसे ऐसी जगह पर रखें जहां उसे सुबह की हल्की धूप मिले है। कहने का मतलब कि वह अधिकतर समय धूप में रहे। साथ ही मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से पानी दें, लेकिन पानी गमले में जमा न होने दें।

इसे भी पढ़ें- इलायची का पौधा लगाने से पहले जान लें मिट्टी तैयार करने का तरीका

इलायची के पौधे में कब पानी डालना चाहिए?

How to increase cardamom production

 इलायची के पौधे में समय-समय पर पानी डालें। लेकिन इस बात का खास ध्यान दें कि पानी उस दौरान न भरे, जब मिट्टी गीली या उसमें बराबर नमी बनी हुई हो।
कुछ समय के बाद मिट्टी की गुड़ाई कर पानी का छिड़काव करें। ऐसा करने से पौधा पानी की कमी की वजह से खराब नहीं होगा।

इलायची के पौधे में खाद किस समय नहीं डालना चाहिए?

Cardamom plant growing conditions

इलायची पौधे में पानी के बाद खाद सबसे अहम भाग है। अगर किसी पौधे की मिट्टी को पोषक तत्व सही नहीं मिलते हैं, तो उसमें फलों की वृद्धि धीमी या रुक जाती है। अगर आपके पौधे के फ्रूट की ग्रोथ रुक गई है, तो खाद का ध्यान दें।

हर 2-3 महीने में जैविक खाद डालें। इसके लिए आप घर पर खाद बनाकर तैयार कर सकती हैं। जैसे गोबर को 1-2 महीने तक स्टोर करें। इसके बाद इसमें सब्जियों के छिलके और नीम खली डालकर इसे मिट्टी में मिलाएं। इसके अलावा पोटाश और फास्फोरस से भरपूर उर्वरक भी फल लगने में मदद करते हैं।

इलायची के पौधे में अगर फूल या फल कम आ रहे हैं, तो क्या करें?

इलायची के पौधे में अगर कम फूल या फल आ रहे है, तो खुद से परागण करें। इसके लिए आप अपने हाथ या टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कैसे करें परागण?

इलायची के पौधे में परागण क्रिया को बढ़ाने के लिए मुलायम ब्रश लें।
इसके बाद एक फूल से पराग को दूसरे फूल पर धीरे से लगाएं।

इसे भी पढ़ें-  छत और बालकनी में भी लगा सकती हैं इलायची का पौधा, माली से जानिए लगाने का तरीका और केयर टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
इलायची के पौधे में कम फल बनने पर क्या करें?
अगर आपके बगीचे में लगे इलायची के पौधे में कम फल बन रहे हैं, तो आप मुलायम ब्रश से परागण क्रिया करें।
इलायची के पौधे को धूप या छांव कहां रखे?
इलायची के पौधे को इनडायरेक्ट धूप में रखें, लेकिन ध्यान दें कि अधिकतर समय छांव बनी रहे।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।