Hindi Diwas Special 2024: हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है। इस खास दिन को इसलिए सेलिब्रेट किया जाता है, क्योंकि साल 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया था, जिसके बाद से इस ऐतिहासिक दिन को मनाया जाने लगा।
हिंदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। तो चलिए आज इस खास अवसर पर हम आपको हिंदी के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको नहीं पता होगा।
इसे भी पढ़ें- हिंदी दिवस के खास मौके पर इस तरह दें स्पीच, हर तरफ तालियों की आवाज सुनाई देगी
मातृभाषा का सबसे बड़ा अपमान तब होता है जब किसी भी साक्षात्कार में साक्षात्कारदाता को इसलिए नौकरी नहीं मिल पाती हैं क्योंकि वो अंग्रेजी अच्छी तरह से नहीं बोल पाता है, भले ही वो हिंदी का ज्ञाता ही क्यों न हो। यहां तक कि बच्चों की बुनियाद ही अंग्रेजी भाषा से रखी जाती है। स्कूलों में हिंदी भाषा उतनी गहराई से नहीं पढ़ाई जाती है जितना कि दूसरी भाषााओं को महत्त्व दिया जाता है। बहुत ही ज्यादा दुख की बात है कि हिंदी हमारी मातृभाषा होते हुए भी आज उपेक्षित है।
इसे भी पढ़ें- हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इस खास दिन का इतिहास और महत्त्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।