कृष्ण नगरी 'मथुरा' जाएं तो जरूर चखें इन दो फेमस जगहों की स्वादिष्ट कचौड़ी का स्वाद, बार-बार खाने को करेगा दिल

Mathura famous kachori shops: यदि आपको भी अक्सर मथुरा जाते रहते हैं तो आप उस शहर की दो फेमस कचौड़ी की दुकान पर जरूर जाएं। यकीनन आपको इन कचौड़ी-सब्जी का स्वाद हर बार इनकी ओर खींच लाने पर मजबूर कर देगा।
Kachori in Mathura

Mathura Famous Food: भगवान 'कृष्ण जी की नगरी' मथुरा में अनेकों मंदिर हैं। ऐसे में दूर-दराज से यहां टूरिस्ट दर्शन करने और घूमने आते हैं। यहां आपको भगवान कृष्ण समेत अन्य भगवानों के कई मंदिर देखने को मिल जाएंगे। उत्तर प्रदेश का यह शहर सिर्फ अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए ही नहीं, बल्कि अपने लाजवाब फूड के लिए भी मशहूर है। ब्रज क्षेत्र में आपको खाने-पीने की एक से बढ़कर एक वैरायटी मिल जाएंगी। यहां की खाने की खुशबू और मसालों की महक आपको खाने पर मजबूर कर देगी। यदि आप खाने-पीने के शौकीन हैं तो एक बार मथुरा की फेमस डिशेज को जरूर ट्राई करके आएं।

यदि आप कृष्ण जी के भक्त हैं फिर तो आप मथुरा-वृन्दावन जरूर गए होंगे। यहां हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं। ऐसे में यदि आप भी अक्सर मथुरा जाते रहते हैं तो आज हम आपको इस सिटी की दो फेमस कचौड़ी की दुकानों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में शायद अपने सुना भी होगा। काफी लंबे समय से ये लोगों को अपनी कचौड़ी का स्वाद चखा रहे हैं। एक तो सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हैं। आइए जान लेते हैं मथुरा के फेमस कचौड़ी-सब्जी वाले।

रूपा की कचौड़ी, मथुरा

roopa ki kachori

मथुरा के होली गेट स्थित द्वारकाधीश मंदिर के निकट विश्राम घाट के पास रूपा कचौड़ी वालों की दुकान काफी फेमस है। इनके यहां सुबह 7 बजे से लाइन लग जाती है और इनकी दुकान 2 बजे तक खुली रहती है। इनकी कचौड़ी सब्जी का स्वाद आपको बार-बार इनकी ओर खींच ले जाएगा। इनके कचौड़ी बेचने का स्टाइल और ड्रेसअप काफी यूनिक है। इनकी छोटी सी दुकान पर आपको हमेशा भीड़ नजर आएगी। यह कचौड़ी-सब्जी के अलावा पूड़ी, पोहा, ढोकला और जलेबी भी देते हैं। इनकी कचौड़ी की कीमत 15 रुपये है। कचौड़ी के साथ दी जाने वाली सब्जी में हींग और घर के मसालों की खुशबू बेहतरीन होती है। ऐसे में आप जब भी मथुरा जाएं तो इस दुकान को जरूर एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें: Best Chole Bhature Shops In Delhi: ये हैं दिल्ली की मशहूर छोले-भटूरे की दुकानें, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

ओमा पहलवान कचौड़ी वाले, मथुरा

mathura famous food

ओमा पहलवान कचौड़ी वालों की दुकान भी होली गेट के पास सराय रोड पर स्थित है। इनकी दुकान भी बहुत साल पुरानी है। मथुरा में यह भी कचौड़ी-सब्जी की फेमस शॉप है। इनके यहां भी खाने वालों का तांता लगा रहता है। इनकी दुकान सुबह 7 बजे से 2:30 तक खुलती है। इनकी कचौड़ी की दाल वाली स्टफिंग बेहद लाजवाब होती है साथ ही सब्जी का स्वाद और महक तो बेहतरीन होता है। यह ऑनलाइन आर्डर भी देते हैं। इनके यहां आपको कचौड़ी-सब्जी और जलेबी भी मिल जाएगी। इनकी कचौड़ी की कीमत 15 रुपये है तो आप इस शॉप की कचौड़ी-सब्जी भी जरूर ट्राई करें।

ये भी पढ़ें: खाने के शौकीन अंबानी परिवार को पसंद हैं वाराणसी के इस स्टॉल के स्नैक्स, शादी के फंक्शन में दिख सकती हैं ये डिशेज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:self

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP