herzindagi
how to make halwai wali jalebi at home tips

हलवाई जैसी जलेबी बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

अगर आप भी हलवाई जैसी जलेबी घर पर बनाना चाहती हैं तो फिर इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-06-08, 17:17 IST

जब जलेबी की बात होती है तो लगभग सभी के मुंह में पानी आ जाता है। मौसम कोई भी हो लेकिन सामने गरमा-गरम जलेबी हो तो शायद ही कोई खाने क लिए माना करें। जलेबी खाने के शौक़ीन जब भी घूमने के लिए बाहर निकलते हैं तो हलवाई की दुकान में खाने के लिए ज़रूर पहुंच जाते हैं। लेकिन जब कोई घर पर जलेबी बनाता है तो उसमें हलवाई वाला टेस्ट नहीं आता है। ऐसे में अगर आप भी हलवाई जैसी स्वादिष्ट जलेबी घर पर बनाना चाहती हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहए। क्योंकि इस लेख में हलवाई वाली रेसिपी बताने जा रहे हैं।

जलेबी बनाने की सामग्री-

how to make halwai wali jalebi at home Inside

  • मैदा- 1/2 कप
  • तेल या घी-(फ्राई करने के लिए)
  • कॉटन का कपड़ा (जिसके बीच में छेद हो)
  • बेकिंग पाउडर-1/2 चम्मच
  • दही-1 चम्मच
  • पानी-2 कप
  • पीला रंग-1 चुटकी
  • कॉर्न फ्लोर-1 चम्मच

चाशनी बनाने के लिए

  • चीनी-2 कप
  • पानी-2 कप
  • इलायची पाउडर-1/2 चम्मच

इसे भी पढ़ें:हलवाई जैसी पेठे की सब्जी बनाने के लिए फॉलो करें स्टेप्स

जलेबी का घोल तैयार करें-

how to make halwai wali jalebi at home Inside

  • हलवाई वाली जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, बेकिंग सोडा, कॉर्न फ्लोर और पानी को डालें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।(आम से तैयार 8 ड्रिंक करें ट्राई)
  • मिश्रण मिक्स करने के बाद दही को भी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • ध्यान रहे घोल अधिक पतला नहीं होगा चाहिए और गांठ नहीं पड़ना चाहिए।
  • अब इस मिश्रण में रंग को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें और कुछ घंटे के लिए अलग रख दें।

चाशनी तैयार करें-

  • चाशनी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दो कप पानी को डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें चीनी और इलायची पाउडर को पानी में डालकर कुछ देर उबाल लें।
  • लगभग 10 मिनट तक पकाने गैस को बंद कर दें और एक बार टेस्ट कर लें।
  • ध्यान रहे कि चाश्नी न ही अधिक गाढ़ी और न ही अधिक पतली होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें:घर पर येलो चिली पाउडर बनाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

जलेबी को तलना-

make halwai wali jalebi at home Inside

  • जलेबी को तलने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाही में तेल को डालकर गर्म करें।
  • अब तैयार जलेबी के घोल को फिर से एक व्हिस्कर की सहायता से घोल को अच्छे से फेट लें।
  • अब मिश्रण को बैटर को कोन में भर लें। आप चाहें तो सॉस की बोतल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद कोन को थोड़ा दबाते हुए गोल घुमाकर जलेबी के आकार में बनाकर तेल में डालें।
  • कुछ देर एक साइड पकने के बाद चिमटे से पलटकर दूसरे साइड भी पका लें।(मिल्कमेड से बनाएं ये लजीज रेसिपीज)
  • जब दोनों साइड अच्छे से पक जाए तो जलेबी को चाशनी में डालें और कुछ सेकंड बाद निकाल लें।

नोट- हलवाई वाली जलेबी बनाते समय आंच को तेज न रखें। मध्यम आंच पर ही जलेबी को बनाने की कोशिश करें। तेज आंच से जलेबी जल सकती है। चाश्नी के लिए इसी टिप्स को फॉलो करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।