भोजन आदि कई चीजों को सुरक्षित और फ्रेस रखने के लिए गर्मी के मौसम में फ्रिज का रसोई में होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर फ्रिज न हो तो कई चीजें ख़राब हो सकती हैं। लेकिन ऐसे में फ्रिज ठंडा न हो रहा हो और सामान ठंडा न कर रहा हो तो बहुत परेशानी हो सकती है।
अगर आपका भी फ्रिज गर्मियों के मौसम में ठीक से काम नहीं कर रहा है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिकसी वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है। इन स्टेप्स को अपनाने के बाद गर्मियों के मौसम में फ्रिज ठीक से काम कर सकता है। आइए जानते हैं।
गर्मी के मौसम में अगर फ्रिज ठीक से काम नहीं रहा है तो सबसे बड़े कारण में एक कारण पर्याप्त मात्रा में करेंट न मिलना हो सकता है। गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अधिक होने के चलते कई बार पर्याप्त बिजली फ्रिज को नहीं मिलती है इसलिए फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है। बिजली उप-डाउन करने की वजह से भी कई बार फ्रिज खराब हो सकता है। इसलिए फ्रिज को पर्याप्त वोल्टेज मिलना बहुत ज़रूरी है।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में सेब की मदद से बनाई जा सकती हैं यह रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स
फ्रिज का सही से काम नहीं करना या ख़राब होने का कारण सिर्फ पर्याप्त वोल्टेज न मिलना ही नहीं होता बल्कि कई बार मोटर की वजह से भी फ्रिज गर्मी के मौसम में काम नहीं करता है। फ्रिज के निचले हिस्से में मोटर होने की वजह से कोई भी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देता है। ऐसे में कई बार मोटर ख़राब हो जाता है। इसलिए समय-समय पर उसकी सफाई और मरम्मत पर ध्यान देने की ज़रूरत है।(फ्रिज साफ करने के तरीके)
आपने ध्यान दिया होगा कि जिस साइड फ्रिज का मोटर होता है ठीक उसके बगल में कंडेंसर कॉइल भी होता है। कई बार बिजली उप-डाउन करती है जिसकी वजह से कंडेंसर कॉइल जल जाता है। कंडेंसर कॉइल जलने की वजह से कई बार फ्रिज ठीक से काम नहीं करता है। इसलिए समय-समय पर कंडेंसर कॉइल की सफाई और देख-रेख करते रहे।(फ्रिज में फूड स्टोर का तरीका)
इसे भी पढ़ें:घर पर येलो चिली पाउडर बनाने के आसान टिप्स एंड हैक्स
गर्मी के मौसम में अगर फ्रिज ठीक से काम नहीं कर रहा है तो फ्रिज की थर्मोस्टेट कुलिंग का ख़राब होना भी कारण हो सकता है। जब थर्मोस्टेट ख़राब होता है तो यह ठीक से कुलिंग मशीन को करेंट नहीं भेज पाता है जिकसी वजह से फ्रिज सामान को ठंडा नहीं करता है। हालांकि, इस समस्या को खुद से ठीक नहीं किया जा सकता है इसलिए आप किसी एक्सपर्ट को बुला सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।