popular places to eat navratri vrat thali in delhi ncr: भारत देश में पूरे साल व्रत और पर्व मनाए जाते हैं। ऐसे में बहुत जल्द 30 मार्च, को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन मातारानी के सभी भक्त पूरे नौ दिन सच्ची लगन और श्रद्धा से पूजा-अर्चना करने के साथ पूरे दिन व्रत रखते हैं। मान्यता अनुसार जो भी भक्त इन नौ दिनों में तन-मन से मां की आराधना करता है। उसकी सभी मनोकामना पूरी होती हैं। नवरात्रि के व्रत को कुछ लोग शुरू हो आखिरी तो कुछ लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं। ऐसे में व्रत रखने के बाद बॉडी काफी लो फील करने लगती हैं। शाम होते होते पूरा शरीर सुस्त हो जाता है। जिसके चलते हमें कुछ बनाने का मन नहीं होता है, लेकिन यदि हम व्रत में पूरे दिन भी कुछ नहीं खाएंगे तो हमारी तबीयत भी खराब हो सकती है। ऐसे में शाम के वक्त व्रत का पारण करना जरूरी होता है।
यदि आप भी नवरात्रि व्रत को रखने से पहले व्रत का फलाहारी खाना बनाने के बारे में सोचने लगती हैं तो अब से आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। दरअसल, आजकल बाजारों में बहुत से रेस्टोरेंट्स नवरात्रि के दौरान व्रत वाली स्पेशल थाली निकालते हैं। जिसको साफ और शुद्ध तरीके से बनाया जाता है। ऐसे में अब आप व्रत वाले दिन शाम को बनाने के झंझट से बचकर इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह स्पेशली उन लोगों के लिए बेस्ट है जो अपने घर से दूर बाहर अकेले रहते हैं। इन रेस्टोरेंट्स में आपको नवरात्रि स्पेशल थाली में साबूदाना खिचड़ी, कुट्टू की पूड़ी, समा के चावल से लेकर पनीर सब्जी पापड़, रायता और सलाद भी मिलेगा। आइए देखें दिल्ली-एनसीआर के फलाहारी थाली स्पॉट्स।
प्लांटस्केप प्लांट बेस्ड किचन (Plantscape -plant based kitchen)
यदि आप नोएडा में रहती हैं तो आपके लिए प्लांटस्केप प्लांट बेस्ड किचन रेस्टोरेंट बेस्ट रहेगा। यहां आपको नवरात्रि की शुद्ध सात्विक थाली मिल जाएगी। इनकी शॉप नोएडा के सेक्टर-4 में स्थित है। इनके यहां आपको नवरात्रि स्पेशल सात्विक थाली मिल जाएगी। जिसमें आपको आलू की सब्जी, कुट्टू की पूड़ी, साबूदाना खिचड़ी, नारियल की चटनी, साबूदाना टिक्की, अरबी के चिप्स और सलाद मिल जाएगी। इस थाली की कीमत 250 से 300 रुपये के बीच है।
नाथू स्वीट्स, जसोला विहार दिल्ली (Nathu's Sweets)
दिल्ली में रहने वाले यदि शानदार नवरात्री थाली की तलाश में हैं तो आप उसके लिए नाथू स्वीट्स जा सकती हैं। यहां आपको स्पेशल व्रत वाली थाली मिल जाएगी। जिसमें आपको पनीर की सब्जी, आलू की सब्जी, कुट्टू की पूड़ी, रायता, खीर, सलाद, और पापड़ मिल जायेगा। इसकी कीमत 300 रुपये है। दिल्ली में इनकी यह दुकान जसोला विहार पॉकेट-6 लिविंग स्टाइल मॉल में स्थित है। इसके अलावा इनकी नोएडा और दिल्ली में भी इनकी कई ब्रांच हैं।
ये भी पढ़ें: Navratri Thali: आपकी सात्विक थाली में जरूर होनी चाहिए ये चीजें
व्रत का नाश्ता 4 U (Vrat ka nashta)
नोएडा के सेक्टर 22 में स्थित व्रत का नाश्ता 4 U रेस्टोरेंट भी नवरात्रि थाली के लिए बेस्ट है। ऐसे में आप इसको भी नवरात्रि के मौके पर एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको थाली एक अलावा अलग से भी चीजें भी जाएंगी। इनकी व्रत वाली थाली की कीमत थोड़ी ज्यादा है। जिसमें आपको कुट्टू की पूड़ी, सिंघाड़ा पूड़ी, व्रत की सब्जी, टमाटर की सब्जी, साबुदाना खीर, साबुदाना वड़ा, दही, साबुदाना पापड़ आदि मिल जाएंगी। जिसकी कीमत 700 रुपये है। यहां आप आसानी से पहुंच सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Vrat Thali In Noida: महाशिवरात्रि व्रत पर चाहिए 'फलाहारी थाली', नोएडा के इन रेस्टोरेंट्स को करें एक्सप्लोर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/zomato
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों