Vrat Thali In Noida: इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी 2025, को मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के साथ व्रत आदि भी करता है। शिव मंदिरों में पूरे दिन भक्तों का हुजूम लगा रहता है। महाशिवरात्रि पर पूरा माहौल शिवमय हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी भोलेनाथ की भक्त हैं और उनमे असीम विश्वास रखती हैं तो जाहिर सी बात है आप इस खास मौके पर व्रत भी रखती होंगी।
महाशिवरात्रि के व्रत में अधिकतर लोग फलहारी भोजन ग्रहण करते हैं। जिसमें कूटू, साबुदाना और सिंघाड़ा खाया जाता है। ऐसे में व्रत वाले दिन बॉडी काफी लो फील करने लगती है। जिसके चलते शाम के वक्त जब व्रत खोलने का समय आता है तो हम बहुत थक जाते हैं। ऐसे में कुछ बनाने का भी मन नहीं करता है। आपके साथ भी यदि ऐसा होता है तो आज हम आपको नोएडा के कुछ रेस्टोरेंट्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप महाशिवरात्रि वाले दिन एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको व्रत वाली स्वादिष्ट और शुद्ध फलाहारी थाली मिल जाएगी। जिसमें आपको कई तरह के व्यंजन मिलेंगे। आइए देखें इन रेस्टोरेंट्स की लिस्ट।
दिलभर ढाबा, नोएडा
यदि आपको व्रत थाली स्पेशल थाली एन्जॉय करनी है तो आप नोएडा के सेक्टर- 4 में स्थित दिलभर ढाबा को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां के खाने का स्वाद आपको काफी पसंद आएगा। इनकी थाली में आपको कुट्टू की पूड़ी, आलू की सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, कोकोनट चटनी, साबूदाना टिक्की, पनीर टिक्का, सलाद, मूंग दाल हलवा मिलेगा। इनकी थाली की कीमत 600 रुपये है।
व्रत का नाश्ता, नोएडा
नोएडा के सेक्टर 22 में स्थित व्रत का नाश्ता के यहां भी आपको व्रत वाली सात्विक थाली मिल जाएगी। इनकी थाली की कीमत 521 रुपये है। जिसमे आपको कुट्टू की पूड़ी, व्रत वाली सब्जी, टमाटर या दही वाले आलू, साबूदाना खिचड़ी, दही और खीर मिलेगी। इनके खाने का स्वाद बेहद लाजवाब होता है।
व्रत का शुद्ध भोजन, नोएडा
यदि आपको महाशिवरात्रि पर व्रत वाली थाली की तलाश करनी है तो उसके लिए व्रत का शुद्ध भोजन रेस्टोरेंट बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको टेस्टी फलहारी खाना मिलेगा। इनकी थाली की कीमत 799 और 599 है। इसमें आपको कुट्टू की पूड़ी, साबूदाना खिचड़ी, दही आलू, खीर, सलाद, यही, फ्रूट सलाद आदि मिलेगा। इनके रेस्टोरेंट को आप एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें:लाजपत नगर के इस रेस्तरां में मिलेगी बेस्ट नवरात्रि थाली, स्वाद में नहीं आएगी कमी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/self
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों