herzindagi
Noida Restaurants

Vrat Thali In Noida: महाशिवरात्रि व्रत पर चाहिए 'फलाहारी थाली', नोएडा के इन रेस्टोरेंट्स को करें एक्सप्लोर

Vrat Thali In Noida: महाशिवरात्रि का त्योहार अब बेहद नजदीक है। ऐसे में यदि आप भी व्रत रख रही हैं और कहीं बाहर फलाहार करने का सोच रही हैं तो आज हम आपको नोएडा के कुछ ऐसे रेस्टोरेंट को लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जहां आपको सात्विक व्रत की थाली मिल जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-02-21, 20:26 IST

Vrat Thali In Noida: इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 26 फरवरी 2025, को मनाया जा रहा है। इस दिन हर कोई भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के साथ व्रत आदि भी करता है। शिव मंदिरों में पूरे दिन भक्तों का हुजूम लगा रहता है। महाशिवरात्रि पर पूरा माहौल शिवमय हो जाता है। ऐसे में यदि आप भी भोलेनाथ की भक्त हैं और उनमे असीम विश्वास रखती हैं तो जाहिर सी बात है आप इस खास मौके पर व्रत भी रखती होंगी।

महाशिवरात्रि के व्रत में अधिकतर लोग फलहारी भोजन ग्रहण करते हैं। जिसमें कूटू, साबुदाना और सिंघाड़ा खाया जाता है। ऐसे में व्रत वाले दिन बॉडी काफी लो फील करने लगती है। जिसके चलते शाम के वक्त जब व्रत खोलने का समय आता है तो हम बहुत थक जाते हैं। ऐसे में कुछ बनाने का भी मन नहीं करता है। आपके साथ भी यदि ऐसा होता है तो आज हम आपको नोएडा के कुछ रेस्टोरेंट्स बताने जा रहे हैं। जिनको आप महाशिवरात्रि वाले दिन एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको व्रत वाली स्वादिष्ट और शुद्ध फलाहारी थाली मिल जाएगी। जिसमें आपको कई तरह के व्यंजन मिलेंगे। आइए देखें इन रेस्टोरेंट्स की लिस्ट।

दिलभर ढाबा, नोएडा

maha shivaratri 2025

यदि आपको व्रत थाली स्पेशल थाली एन्जॉय करनी है तो आप नोएडा के सेक्टर- 4 में स्थित दिलभर ढाबा को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां के खाने का स्वाद आपको काफी पसंद आएगा। इनकी थाली में आपको कुट्टू की पूड़ी, आलू की सब्जी, साबूदाना खिचड़ी, कोकोनट चटनी, साबूदाना टिक्की, पनीर टिक्का, सलाद, मूंग दाल हलवा मिलेगा। इनकी थाली की कीमत 600 रुपये है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन रेस्तरां में ले सकते हैं नवरात्रि थाली का मजा, एक्सप्लोर करना न भूलें

व्रत का नाश्ता, नोएडा

falhari thali

नोएडा के सेक्टर 22 में स्थित व्रत का नाश्ता के यहां भी आपको व्रत वाली सात्विक थाली मिल जाएगी। इनकी थाली की कीमत 521 रुपये है। जिसमे आपको कुट्टू की पूड़ी, व्रत वाली सब्जी, टमाटर या दही वाले आलू, साबूदाना खिचड़ी, दही और खीर मिलेगी। इनके खाने का स्वाद बेहद लाजवाब होता है।

व्रत का शुद्ध भोजन, नोएडा

vrat wali thali

यदि आपको महाशिवरात्रि पर व्रत वाली थाली की तलाश करनी है तो उसके लिए व्रत का शुद्ध भोजन रेस्टोरेंट बेस्ट ऑप्शन है। यहां आपको टेस्टी फलहारी खाना मिलेगा। इनकी थाली की कीमत 799 और 599 है। इसमें आपको कुट्टू की पूड़ी, साबूदाना खिचड़ी, दही आलू, खीर, सलाद, यही, फ्रूट सलाद आदि मिलेगा। इनके रेस्टोरेंट को आप एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।

ये भी पढ़ें: लाजपत नगर के इस रेस्तरां में मिलेगी बेस्ट नवरात्रि थाली, स्वाद में नहीं आएगी कमी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/self

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।