when is shivratri in august

कब है अगस्त की शिवरात्रि? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत एवं मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि अगस्त में कब पड़ रही है मासिक शिवरात्रि।
Editorial
Updated:- 2025-08-18, 14:19 IST

मासिक शिवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। यह हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है और भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और रात में प्रदोष या निशिता काल के दौरान भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उसे सुख-समृद्धि, अच्छी सेहत एवं मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। इस दिन पूरी श्रद्धा से की गई पूजा और व्रत से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि अगस्त में कब पड़ रही है मासिक शिवरात्रि, क्या है इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व।

अगस्त शिवरात्रि 2025 कब है?

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 21 अगस्त, गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 22 अगस्त, शुक्रवार के दिन सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगी।

august shivratri 2025 ka mahatva

चूंकि मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए निशिता काल सबसे शुभ माना जाता है, जिसका निर्माण 21 अगस्त को हो रहा है। ऐसे में अगस्त की शिवरात्रि का व्रत 21 तारिख को रखा जाएगा और पूजा संध्या काल में होगी।

यह भी पढ़ें: Puja-Path: शिवलिंग के सामने बेलपत्र पर दीया रखकर जलाने से क्या होता है?

अगस्त शिवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त

अगस्त की शिवरात्रि पर स्नान-दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त का समय सबसे ज्यादा शुभ रहेगा। वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा के लिए निशिता काल का योग भी बन रहा है। वहीं, शुभ काम के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध है।

  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04:05 बजे से सुबह 04:50 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:35 बजे से दोपहर 12:27 बजे तक
  • निशिता काल: रात 12:02 बजे से रात 12:46 बजे तक
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:50 बजे से शाम 07:11 बजे तक

यह भी पढ़ें: क्यों असुर करते थे सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा? जानें क्या था कारण

अगस्त शिवरात्रि 2025 महत्व

मासिक शिवरात्रि का व्रत कुंडली में चंद्रमा की स्थिति को मजबूत करता है, जिससे मानसिक शांति और स्थिरता प्राप्त होती है। साथ ही, जो लोग विवाह में देरी या बाधाओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है।

august shivratri 2025 ka shubh muhurat

इस व्रत को रखने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं। यह व्रत रोगों और नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद करता है। इस व्रत को करने से सुख-समृद्धि और धन में वृद्धि होती है और व्यक्ति को जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
मासिक शिवरात्रि के दिन क्या न करें?
मासिक शिवरात्रि के दिन तामसिक भोजन, दुर्व्यवहार और अनुचित दान न करें। 
मासिक शिवरात्रि पर कौन सा मंत्र जपना चाहिए?  
मासिक शिवरात्रि पर 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र के अलावा, शिव गायत्री मंत्र 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्।:' का जाप करना चाहिए। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;