नवरात्रि का दूसरा दिन आज है और 12 अक्तूबर तक यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। यह खास 10 दिन लोग माता की भक्ति में लीन होते हैं। पंडाल में माता के दर्शन के लिए भीड़ लगती है।
दिल्ली में भी जगह-जगह देवी के पंडाल लगते हैं। नवरात्रि में भोजन भी बहुत महत्व रखता है। दिल्ली में कई रेस्तरां इस मौके पर नवरात्रि खाना सर्व करते हैं और साथ ही खास ऑफर्स भी निकालते हैं।
अगर आप इस बार दिल्ली में रहकर नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं, तो आप भी दिल्ली के इन रेस्तरां को अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
सांभर पॉट
View this post on Instagram
सांभर पॉट में आपको साउथ इंडियन फील मिलेगी, लेकिन इन दिनों नवरात्रि की वाइब्स लेने के लिए इस रेस्तरां में आपको जरूर जाना चाहिए। रेस्तरां में प्रवेश करते ही शानदार एंबियंस आपको खुश कर देगा। यहां आप तीन अलग-अलग थालियों का मजा ले सकते हैं। इनकी थाली में कुट्टू की पूड़ी, सामक चावल और कई तरह की व्रत वाली रेसिपीज शामिल हैं।
एक थाली आपका पेट भरने के लिए काफी है। सबसे खास बात यह कि हर डिश को व्रत वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किसी भी डिश में आपको मसाले ज्यादा नहीं लगेंगे। बाजार घूमते हुए अगर आपको भूख लगे और आप व्रत वाला खाना खोज रहे हैं, तो इस रेस्तरां को एक्सप्लोर करें।
पता: लाजपत नगर
समय: दोपहर 12:00 बजे से रात 10:30 बजे तक
कीमत: 399 रुपये से शुरू
इसे भी पढ़ें: वीकेंड पर नोएडा की इन जगहों पर उठाएं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ
पंजाब ग्रिल
View this post on Instagram
जो लोग व्रत रख रहे हैं या फिर नवरात्रि वाले पौष्टिक भोजन का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए पंजाब ग्रिल एक बढ़िया जगह हो सकती है। पंजाब ग्रिल ने इस बार भी नवरात्रि थाली अपने मेन्यू में रखी है। इस थाली में कई तरह के व्यंजन परोस रहे हैं, जिसमें खोया पनीर मखाना, अनारी शाही जीरा आलू, खट्टा-मीठा कद्दू, सामक चावल और साबूदाना पापड़ शामिल हैं।
थाली में मिठाई के रूप में हलवा और केसरी रसमलाई भी शामिल होती है। दिल्ली-एनसीआर में पंजाब ग्रिल के कई आउटलेट्स हैं, आप किसी भी आउटलेट में जाकर नवरात्रि भोजन का मजा ले सकते हैं।
पता: दिल्ली-एनसीआर के सभी आउटलेट्स
समय: दोपहर 12 बजे से रात 11:30 बजे तक
कीमत: 1000 रुपये + टैक्स
दाना चोगा
View this post on Instagram
दाना चोगा मेरा फेवरेट नॉर्थ इंडियन रेस्तरां है। इसके अलावा, आप लजीज नवरात्री थाली का मजा भी इस रेस्तरां में ले सकते हैं। थाली को खासतौर से रेस्तरां के शेफ द्वारा क्यूरेट किया गया है।
थाली में आपको सिंघाड़े की पूड़ी, आलू पनीर कटलेट, पनीर टमाटर, जीरा आलू, अनानास रायता और स्वादिष्ट केसरी नारियल लड्डू मिलेगा। वहीं, पारंपरिक थाली के अलावा दाना चोगा मेन्यू में अन्य कई डिशेज भी शामिल करता है। आप मेन कोर्स मील्स में से अपनी फेवरेट डिशेज चुनकर उसे थाली में शामिल करवा सकते हैं।
पता: सभी दिल्ली-एनसीआर आउटलेट्स
समय: सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक
कीमत: 425 रुपये से शुरू
बोबाची
साउथ एक्सटेंशन का यह रेस्तरां नाम से वेस्टर्न लगता है, लेकिन यहां आपको बढ़िया नवरात्रि थाली का मजा लेने का मौका मिलेगा। यहां आकर आप इनके खासतौर से बनाए गए नवरात्रि मेन्यू को आजमा सकते हैं, जिसमें व्रत के अनुकूल कई तरह के व्यंजन हैं। सबसे खास बात यह है कि मेन्यू पारंपरिक और आधुनिक दोनों तरह का बैलेंस्ड स्वाद प्रदान करता है।
आप साबूदाने का सूप से लेकर साबूदाना कटलेट, शकरकंद चाट, भुना हुआ मखाना और कच्चे केले के कटलेट जैसे स्टार्टर से आप खाने की शुरुआत कर सकते हैं। आलू चाट और वेफर का मजा भी ले सकते हैं। मेन कोर्स की बात करें, तो मेन्यू में आपको साबूदाना खिचड़ी, अरबी करी, आलू टमाटर की सब्जी और राजगिरा कढ़ी के साथ चुकंदर रायता और खीरे का रायता जैसे साइड डिश मिलती हैं। आप कुट्टू की पूड़ी के अलावा थाली में साबूदाना खीर और आइसक्रीम भी शामिल करवा सकते हैं।
पता: थर्ड फ्लोर, डी ब्लॉक, साउथ एक्सटेंशन II, दिल्ली
समय: दोपहर 12 बजे से रात 12:30 बजे
कीमत: 155 रुपये से शुरू
इसे भी पढ़ें: ऑथेंटिक और हेल्दी वेजिटेरियन डिशेज के लिए जाना जाता है OMO रेस्तरां, आप भी कर सकते हैं एक्सप्लोर
कैफे दिल्ली हाइट्स
View this post on Instagram
कैफे दिल्ली हाइट्स एक लोकप्रिय रेस्तरां है, जो अपनी वैरायटी और फ्यूजन फूड के लिए जाना जाता है। अगर आप इस नवरात्रि में उपवास रखेंगे और स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा लेना चाहें, तो इस कैफे में जरूर आएं। व्यू का मजा लेते हुए स्वादिष्ट खाने का मजा आपके दिन को और भी खास बना देगा। रेस्तरां की नवरात्रि थाली में आपको साबूदाना खिचड़ी, चटपटा आलू चाट और माखनवाला पनीर जैसी डिशेज मिलेंगी। इसके अलावा आप सेब-अनार के रायते और फलाहारी खीर का मजा लें। कैफे इसके अलावा भी एक वास्ट वैरायटी ऑफर करता है जिसके फ्लेवरफुल कॉम्बिनेशन का मजा आप ले सकते हैं।
पता: पैन इंडिया आउटलेट्स
समय: दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक
कीमत: 595 रुपये + टैक्स
इसके अलावा दिल्ली एनसीआर के ऐसे कई रेस्तरां हैं, जहां नवरात्रि थाली का मजा ले सकते हैं। अगर आपने कोई रेस्तरां एक्सप्लोर किया है, तो अपने अनुभव हमें जरूर बताएं। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों