herzindagi
nagpur haldiram winter special

गजक से लेकर तिल के लड्डू तक, सर्दियों में जरूर ट्राई करें नागपुर हल्दीराम की ये 5 स्पेशल चीजें

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही स्पेशल चीजें खाने का मन करने लग जाता था। इस आर्टिकल में जानें कि आप नागपुर के हल्दीराम से गजक समेत कौन-कौन सी चीजें खरीद सकते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-29, 11:12 IST

सर्दियों के दिनों में लोग गजक और तिल के लड्डू खाना लोग बहुत पसंद करते हैं। पर सवाल यह है कि बिना किसी मिलावट के इन चीजों को कहां से खरीदा जाए। इसी के देखते हुए हम आज आपके लिए नागपुर हल्दीराम की 5 स्पेशल चीजें लेकर आए हैं। बिना किसी मिलावट और उम्दा स्वाद के लिए आप भी नागपुर हल्दीराम से इन चीजों को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में खास बातें। 

एसोरटेड डेट्स 

assorted dates haldiram

आमतौर पर खजुर बहुत टाइट होते हैं, जिन्हें खाने में लोगों को परेशानी होती है। पर हल्दीराम में मिल रहे एसोरटेड डेट्स खास हैं। गुलुकंद, बादाम और हेसलनेट जैसे फ्लेवर के साथ मिल रहे एसोरटेड डेट्स  के कीमत 500 रुपये है। खाने के बाद आपको लगेगा कि क्वालिटी के लिहाज से इन डेट्स की कीमत ज्यादा नहीं है। 

इसे भी पढ़ेंः कैसे पहुंचा भारतीय व्यंजन में तिल, जानें इसका इतिहास

गजक

gajak haldiram

आजकल मार्केट में मिलने वाली गजक की क्वालिटी अप टू द मार्क नहीं होती है। पर हल्दीराम की गजक स्वाद और क्वालिटी के लिहाज के शानदार है। 230 रुपये में मिल रही इस गजक को तिल, गुड़, काजू और घी आदि को इस्तेमाल करके बनाया गया है। 

तिल के लड्डू

til ke laddu

हल्दीराम के स्पेशल मेन्यू में 230 रुपये में 400 ग्राम तिल के लड्डू भी मिल रहे हैं। इन लड्डू को बहुत खास तरीके से बनाया गया है। लड्डू की क्रिस्पिनेस और फ्लेवर कुछ ऐसा है, जो इसे खास बनाते हैं। मात्र 230 रुपये में मिल रहे ये तिल के लड्डू खरीदना एक अच्छी डील है। 

व्हाइट पेपर काजू

haldiram cashwew

सर्दियों में ड्राई फ्रूट खाना ज्यादातर लोग पसंद करते हैं। आप हल्दीराम से व्हाइट पेपर काजू ऑर्डर कर सकते हैं। लाइट मसालों से बने ये काजू खाने में लाजवाब लगते हैं। मेहमानों के आगे रखने के लिए भी इन काजू को खरीदा जा सकता है।

राजगिरा चिक्की 

Rajgira Chikki Bar Jar ()

इन सभी चीजों के साथ-साथ आप हल्दीराम से राजगिरा चिक्की भी खरीद सकते हैं, जिन्हें पिस्टाचु और तिल आदि से बनाया गया है। इस पैकेजिंग की बात करे तो वो छोटे-छोटे पैकेट्स में पेक्ड हैं। ऐसे में इन्हें आसानी से खाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ेंः इन तीन चीजों से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी लड्डू

रिव्यू:

क्वालिटी और स्वाद के हिसाब से ये सारे प्रोडक्ट्स की काफी बढ़िया हैं। सर्दियों में आप इन्हें अपनी थाली में शामिल कर सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - HerZindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।