अधिकतर घरों में रजगिरा इस्तेमाल किया जाता है और इसे बहुतायत में खाया जाता है। रजगिरा कई तरह से अपनी डाइट में शामिल किया जाता है और वैसे इसे उपवास के लिए भी सही माना जाता है। रजगिरा की मदद से कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं और इससे राजगिरा चिक्की बनाना काफी आसान है। गुड़ और रजगिरा सीड्स की मदद से बनी ये चिक्की बहुत ही स्वादिष्ट होती है और आप इसे उपवास में भी खा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि राजगिरा चिक्की की रेसिपी क्या है।
इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपकी सब्जियों में मिलावट तो नहीं, पता करें ऐसे
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
राजगिरा चिक्की को घर पर बनाने में आपको बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है, ये सिर्फ 15 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी।
सबसे पहले पैन में घी गर्म करें और फिर गुड़ डालकर लगातार चलाते हुए पिघला लें। इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक इसी स्टेज में डालना है।
अब आप इसमें रजगिरा डालकर 30 सेकंड तक पकाएं। इस समय भी इसे अच्छे से चलाते रहना है।
इसमें अब काजू और इलायची पाउडर डालें।
अब इसे किसी सेटिंग प्लेट में डालकर बराबर फैला लें ताकि सतह एक जैसी हो जाए।
इसी स्टेज में इसे अपने मनचाहे शेप में काट लें और फिर 30 मिनट के लिए ठंडा होने दें।
आपकी राजगिरा चिक्की तैयार है और आप इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में दो हफ्ते तक स्टोर करके भी रख सकते हैं।
अगर आपको ये रेसिपी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।