आखिर किन चीजों में इस्तेमाल किया जाता है सोया सॉस?

यह तो हम सभी जानते हैं कि देसी खाने में कभी सोया सॉस इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो आखिर इसका इस्तेमाल क्यों और किस लिए किया जाता है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं सोया सॉस के डिफरेंट इस्तेमाल के बारे में।

 
uses of soy sauce in hindi

देसी खाने में तो नहीं, लेकिन हां चाइनीज खाने में सोया सॉस का इस्तेमाल किया जाता है। आपने अक्सर देखा होगा कि हक्का नूडल्स, सुशी, डिमसम आदि के साथ अक्सर रेस्तरां में सोया सॉस सर्व किया जाता है। एशियाई देशों में सोया सॉस बहुत ज्यादा उपयोग में आता है। वहां यह सारी डिशेज में बेस फ्लेवर से लेकर कलर तक में इस्तेमाल होता है।

इस सॉस को डालने से उसका स्वाद तो अच्छा होता ही है साथ ही उसका रंग भी अच्छा हो जाता है। बाजार में आपको सोया सॉस बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर भी सोया सॉस बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर में ही मौजूद थोड़ी सी सामग्री में आप सोया सॉस को तैयार कर सकती हैं।

आपको बता दें कि सोया सॉस में कोई भी ऐसी सामग्री नहीं पड़ती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो। चलिए इसे बनाने की बात तो हमने कर ली, लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि इसका इस्तेमाल कैसे और क्यों किया जाता है। तो यह लेख आपकी मदद कर सकता है।

क्या होती है सोया सॉस?

Where is soy sauce commonly used

सोया सॉस एक तरह का मिश्रण है, जिसे कई सारी हेल्दी चीजों से मिलाकर बनाया जाता है। इसका इस्तेमाल व्यंजन का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह चाइनीज फूड में न सिर्फ जान डालने का काम करता है, बल्कि कलर भी देता है। इसे बनाने के लिए कई तरह की नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे- सोयाबीन, गेहूं या गुड़ आदि।

इसे जरूर पढ़ें-दुनियाभर में इन सॉस से खाने को बनाया जाता है डिलिशियस

सोया सॉस इस्तेमाल किस लिए किया जाता है?

सोया सॉस का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। हालांकि, कई लोगों को लगता है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ चाइनीज फूड में किया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इसका इस्तेमाल मांस, सूप या मशरूम बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

चिकन मैरिनेट करते वक्त इस्तेमाल करें

What is the intended use of soy sauce

यह बहुत कम लोगों को पता है कि चिकन को मैरिनेट करने के बाद ही पकाना है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो आपको वो मजा नहीं आएगा जो आना चाहिए। ऐसे में चिकन या मटन को मैरिनेट जरूर करें और इस दौरान स्वाद बढ़ाने के लिए आप सोया सॉस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि, ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल किया जाता है, आप भी चाहें तो इसे ट्राई कर सकते हैं। सभी इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करने के बाद इसे सोया सॉस में कुछ देर मैरिनेट करने के लिए छोड़ दें।

सोया सॉस में बनाई जा सकती है सब्जी

आलू की सूखी सब्जी लोगों को बहुत पसंद है, लेकिन अगर आप इसमें सोया सॉस डाल दें, तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। फ्राई करते वक्त आप दो चम्मच सोया सॉस डालकर आलू को अच्छी तरह पकाएं।

इस दौरान इसमें हल्दी ना डालें, साथ नमक की मात्रा कम रखें। सोया सॉस भी नमक का काम करता है, ऐसे में नमक पहले डाल देने से सब्जी का स्वाद खराब हो जाएगा। इसलिए पहले सोया सॉस मिक्स करें।

शेजवान सॉस करें तैयार

What is the intended use of soy sauce in Hindi

शेजवान सॉस लोगों को काफी पसंद होता है। मार्केट में यह महंगा होता है, ऐसे में लोग इसे घर पर बनाना पसंद करते हैं। अगर आप शेजवान सॉस घर बना रही हैं, तो उसमें सोया सॉस का इस्तेमालकरें।

यही नहीं इसमें हर इंग्रीडिएंट्स की तरह सोया सॉस भी जरूरी होता है। इसके अलावा, आप सोया सॉस का इस्तेमाल अन्य तरीके के सॉस में भी कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-एक नहीं बल्कि 3 तरह से बनाएं होममेड सॉस, चटनी की नहीं पड़ेगी जरूरत

सूप में डालकर बनाएं सोया सॉस

जब आप सूप बना रही हैं तो इसे गर्म करते वक्त उसमें दो चम्मच सोया सॉस मिक्स करें। इससे सूप का फ्लेवर बढ़ जाएगा। जब सूप गर्म होने के लिए रखें, तो उसमें सिर्फ 2 चम्मच सोया सॉस मिक्स कर दें, और थोड़ी देर तक पकाएं। इसके बाद गर्मागर्म सूप सर्व करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP